विज्ञापन
This Article is From Feb 28, 2017

INDvsAUS:'विलेन' साबित हुई पुणे की पिच के बाद अब बेंगलुरू की पिच कैसी होगी, सबकी टिकी नजर ...

INDvsAUS:'विलेन' साबित हुई पुणे की पिच के बाद अब बेंगलुरू की पिच कैसी होगी, सबकी टिकी नजर ...
भारत-ऑस्‍ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्‍ट बेंगलुरू के चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम में खेला जाएगा (फाइल फोटो)
पुणे में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच तीन दिन में टेस्ट ख़त्म होने के बाद क्रिकेट फ़ैन्स की नज़रें बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच पर टिकी हैं. भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्‍ट 4 मार्च से यहां खेलना जाना है. शुरुआत से ही बेंगलुरू की पिच बल्लेबाज़ों को नज़र में रखते हुए बनाई जाती रही है और इस बार भी कुछ ऐसी ही उम्मीद जताई जा रही है. बेंगलुरु में दोनों टीमों को कैसी पिच मिलेगी, इस पर सब कयास लगाने में व्‍यस्‍त हैं. कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केसीए) के सचिव सुधाकर राव ने कहा कि उन्हें पिच के मामले में किसी से कोई सलाह नहीं मिली है. उनके मुताबिक पिच ऐसी होगी जिस पर बल्ले और गेंद के बीच बराबरी का मुक़ाबला हो सके. 'हमारा मकसद है कि स्पोर्टिंग टेस्ट मैच पिच बने. हम चाहते हैं कि मैच पूरे पांच दिन चले. हम नहीं चाहेंगे कि मैच दो या तीन दिन में ख़त्म हो जाए.'

राव ने कहा कि उन्होंने पिच पर पानी डालना बंद नहीं किया है. उन्‍होंने कहा कि 'हम पिच की नमी को बरक़रार रखने की कोशिश कर रहे हैं. हमने पिच पर पानी देना बंद नहीं किया है और मैच से एक-दो दिन पहले तक पिच पर पानी डाला जाएगा. तब हम देखेंगे कि पिच की क्या स्थिति है फिर कोई फ़ैसला लिया जाएगा.' ऑस्ट्रेलियाई कोच डैरेन लेहमैन पुणे में जीत के बाद कहा, 'मुझे उम्मीद है बेंगलुरू में अच्छी पिच मिलेगी लेकिन ये आप के हाथ में नहीं है. पुणे जैसी पिच हमें श्रीलंका में भी मिली जहां हम सीरीज़ 3-0 से हारे. अंत में हमें अपना बेहतरीन प्रदर्शन करना होता है जैसा हमने पुणे में किया.'

गौरतलब है कि पुणे की पिच से जुड़ी ख़बरें इस समय सुर्खियों में हैं. मीडिया में आई कुछ रिपोर्ट में बीसीसीआई के एक अधिकारी पर पिच को स्पिनरों के मनमाफिक बनवाने की बात भी सामने आई है. हालांकि बीसीसीआई का काम फ़िलहाल कमेटी ऑफ़ एडमिनिस्ट्रेटर (Committee of Administrators) देख रही है लेकिन पिच क्यूरेटर पांडुरंग सलगावकर को टर्निंग ट्रैक बनाने के लिए बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा. इसके अनुसार, सलगावकर के साथ-साथ बीसीसीआई क्यूरेटर दलजीत सिंह और धीरज प्रसन्ना ने भी टर्निंग ट्रैक बनाने से मना कर दिया, जिसके बाद अधिकारी ने पुणे के ग्राउंड स्टाफ़ को पिच से घास हटाने और पानी नहीं देने का आदेश दिया. ये बातें पुणे के ग्राउंडमैन के हवाले से मीडिया में आई हैं. बीसीसीआई की ओर से कोई सफ़ाई नहीं आई है लेकिन मैच ख़त्म होने के बाद ही कप्तान विराट कोहली और कोच अनिल कुंबले ने अपनी बात रखते हुए साफ़ कर दिया था कि पिच को अपने मुताबिक बनाने के लिए वे किसी से बात नहीं करते. वहीं क्यूरेटर सलगावकर ने मैच से कुछ दिन पहले साफ़ कर दिया था कि वे अपना काम करना जानते हैं और पिच के मामले में किसी की नहीं सुनते. वैसे ख़बर ये भी है कि जब से टीम इंडिया ने पुणे में अभ्यास करना शुरू किया, तब से 23 फ़रवरी तक पिच पानी के लिए तरस गई. ज़ाहिर है इसी बात को देखते हुए कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ के सचिव ने पिच पर पानी देना बंद नहीं किया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारतvsऑस्‍ट्रेलिया, पुणे टेस्‍ट, पिच, बेंगलूुरू टेस्‍ट, चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम, क्‍यूरेटर, टीम इंडिया, INDvsAUS, Pune Test, Pitch, Bengaluru Test, Chinnaswamy Stadium, Pitch Curator, Team India
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com