
अश्विन-जडेजा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की टी20 टीम में जगह नहीं मिली है (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
टेस्ट मैचों में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा की मशहूर स्पिन जोड़ी को शॉर्टर फॉर्मेट की भारतीय टीम में जगह नहीं मिल पा रही है.अश्विन और जडेजा की इस अनदेखी पर क्रिकेटप्रेमियों ने नाराजगी जताई है. श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज मे 'आराम' दिए जाने के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज में भी ये दोनों दिग्गज स्पिनर भारतीय टीम में जगह नहीं बना पाए हैं. गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती तीन वनडे मैचों में अक्षर पटेल के चोटिल होने के कारण अंतिम क्षणों में जडेजा को टीम में स्थान मिला था लेकिन वे किसी भी मैच की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बन पाए. युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव का हाल का शानदार प्रदर्शन इन दोनों स्पिन गेंदबाजों के टीम से बाहर होने का कारण माना जा रहा है.अश्विन और जडेजा की इस अनदेखी पर क्रिकेटप्रेमियों का गुस्सा फूट पड़ा है. उन्होंने इसे लेकर ट्विटर पर अपने गुस्से का इजहार किया है.
गौरतलब है कि टीम इंडिया ने 2015 के वर्ल्डकप के बाद से अब तक 55 वनडे मैच खेले हैं और आश्चर्यजनक रूप से अश्विन-जडेजा इनमें से आधे में ही टीम का हिस्सा रहे हैं. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में पाकिस्तानी बल्लेबाजों का निशाना बने अश्विन और जडेजा को इस समय शॉर्टर फॉर्मेट में अच्छे फॉर्म में नहीं माना जा रहा है.
वीडियो: गावस्कर ने कुलदीप यादव की प्रतिभा को सराहा
अश्विन ने पिछले दो साल में 12 वनडे मैच में 5.79 के इकोनॉमी रेट से केवल 11 विकेट हासिल किए थे. इस दौरान 20 टी20 मैचों में उन्होंने 6.49 के इकोनॉमी रेट से 27 विकेट लिए हैं. इसी तरह पिछले दो वर्ष में जडेजा ने 15 वनडे में केवल 11 विकेट लिए (इकोनॉमी रेट 5.27 ) हैं जबकि 18 टी20 मैचों में उन्होंने 7.26 के ऊंचे इकोनॉमी रेट से 17 विकेट हासिल किए हैं.
@BCCI one question for u
— Tejas Bankar (@iamtejas7) October 2, 2017
On which basis Suresh Raina, Jadeja, Ashwin are out of team?@imVkohli @StarSportsIndia #INDvAUS
I am not Hpy with u nd I have not seen any match of india vs Australia because in ur squad there is no ashwin nd jadeja
— Savesh (@Savesh11) October 2, 2017
https://t.co/wP2QtGYUTU
— Bharath Kumar (@Bharathsiva19) October 2, 2017
Sir again why Ashwin & Jadeja not playing??
Whether they may play only Test cricket in future?@sumanthraman
I think Ashwin and Jadeja should have been brought back.
— Rabindra Prasad (@vermarabin) October 1, 2017
जिसकी लाठी उसकी भैस.
Note:- Virat kohli
गौरतलब है कि टीम इंडिया ने 2015 के वर्ल्डकप के बाद से अब तक 55 वनडे मैच खेले हैं और आश्चर्यजनक रूप से अश्विन-जडेजा इनमें से आधे में ही टीम का हिस्सा रहे हैं. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में पाकिस्तानी बल्लेबाजों का निशाना बने अश्विन और जडेजा को इस समय शॉर्टर फॉर्मेट में अच्छे फॉर्म में नहीं माना जा रहा है.
वीडियो: गावस्कर ने कुलदीप यादव की प्रतिभा को सराहा
अश्विन ने पिछले दो साल में 12 वनडे मैच में 5.79 के इकोनॉमी रेट से केवल 11 विकेट हासिल किए थे. इस दौरान 20 टी20 मैचों में उन्होंने 6.49 के इकोनॉमी रेट से 27 विकेट लिए हैं. इसी तरह पिछले दो वर्ष में जडेजा ने 15 वनडे में केवल 11 विकेट लिए (इकोनॉमी रेट 5.27 ) हैं जबकि 18 टी20 मैचों में उन्होंने 7.26 के ऊंचे इकोनॉमी रेट से 17 विकेट हासिल किए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं