वनडे रैंकिंग में भारत और ऑस्ट्रेलिया, दोनों के इस समय 117 अंक हैं (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज़ में यूं तो हमेशा ही कांटे की टक्कर देखने को मिलती है लेकिन इस बार सीरीज़ में दांव पर वनडे क्रिकेट की नंबर 1 रैंकिंग भी है. बड़े अंतर से सीरीज़ में जीत दोनों ही टीमों को नंबर एक के पायदान तक पहुंचा सकती है फ़िलहाल दक्षिण अफ़्रीका 119 अंकों के साथ नंबर 1 पर बना हुआ है. भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनो ही टीमों के 117 अंक हैं. डेसिमल पॉइंट्स में अंक निकालने पर ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत से आगे निकलती है.ऑस्ट्रेलिया टीम को टीम इंडिया के खिलाफ इस दौरे में पांच वनडे और तीन टी20 मैच खेलने हैं.
यह भी पढ़ें : विराट ब्रिगेड को इन 5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों से रहना होगा सावधान
एक नज़र वनडे के नतीजों की संभावनाओं पर डालें तो तस्वीर साफ़ होती है
सीरीज़ का नतीजा भारत ऑस्ट्रेलिया
भारत-5, ऑस्ट्रेलिया-0 122 113
भारत-4, ऑस्ट्रेलिया-1 120 114
भारत-3, ऑस्ट्रेलिया-2 118 116
चूंकि दोनो टीमों के फ़िलहाल अंक बराबर हैं..तो नतीजा ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में होने पर अंक
भी ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में ही होंगे
सीरीज़ का नतीजा भारत ऑस्ट्रेलिया
भारत-0, ऑस्ट्रेलिया-5 113 122
भारत-1, ऑस्ट्रेलिया-4 114 120
भारत-2, ऑस्ट्रेलिया-3 116 118
यह भी पढ़ें : वनडे टीम से बाहर तो नहीं किए गए जडेजा, ट्वीट करके दर्द बयां किया फिर डिलीट किया
मतलब साफ़ है..कि 4-1 या उससे बड़े अंतर से सीरीज़ जीतने पर दोनो ही टीमों के पास नंबर 1 बनने का मौक़ा है.
वीडियो: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जडेजा-अश्विन ड्रॉप तो नहीं किए गए!
भारतीय टीम के रिकॉर्ड को देखें तो 2017 में विराट को कप्तानी मिलने के बाद से कुल 18 वनडे मैचों में से टीम ने 13 जीते, 4 हारे और 1 मैच बेनतीजा रहा. इन मैचों में भारत ने औसतन 6 रन प्रति ओवर से रन बनाए हैं. इन मैचों में 7 बार भारत ने 300 से ज्यादा का स्कोर बनाया और पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 6 पूरे हुए मैचों में से 5 बार 300 से बड़ा लक्ष्य विपक्षी टीम को दिया. दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया टीम ने 2017 में खेले 10 मैचों में से 4 जीते , 4 हारे और 2 बेनतीजा रहे. ऐसे में भारतीय टीम की लय को भारतीय ज़मीं पर रोकना, वह भी तब जब मिचेल स्टार्क, जॉश हेज़लवुड और एरॉन फ़िंच जैसे खिलाड़ी टीम का हिस्सा नहीं हैं, इस कंगारू टीम के लिए बेहद मुश्किल होगा.
यह भी पढ़ें : विराट ब्रिगेड को इन 5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों से रहना होगा सावधान
एक नज़र वनडे के नतीजों की संभावनाओं पर डालें तो तस्वीर साफ़ होती है
सीरीज़ का नतीजा भारत ऑस्ट्रेलिया
भारत-5, ऑस्ट्रेलिया-0 122 113
भारत-4, ऑस्ट्रेलिया-1 120 114
भारत-3, ऑस्ट्रेलिया-2 118 116
चूंकि दोनो टीमों के फ़िलहाल अंक बराबर हैं..तो नतीजा ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में होने पर अंक
भी ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में ही होंगे
सीरीज़ का नतीजा भारत ऑस्ट्रेलिया
भारत-0, ऑस्ट्रेलिया-5 113 122
भारत-1, ऑस्ट्रेलिया-4 114 120
भारत-2, ऑस्ट्रेलिया-3 116 118
यह भी पढ़ें : वनडे टीम से बाहर तो नहीं किए गए जडेजा, ट्वीट करके दर्द बयां किया फिर डिलीट किया
मतलब साफ़ है..कि 4-1 या उससे बड़े अंतर से सीरीज़ जीतने पर दोनो ही टीमों के पास नंबर 1 बनने का मौक़ा है.
वीडियो: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जडेजा-अश्विन ड्रॉप तो नहीं किए गए!
भारतीय टीम के रिकॉर्ड को देखें तो 2017 में विराट को कप्तानी मिलने के बाद से कुल 18 वनडे मैचों में से टीम ने 13 जीते, 4 हारे और 1 मैच बेनतीजा रहा. इन मैचों में भारत ने औसतन 6 रन प्रति ओवर से रन बनाए हैं. इन मैचों में 7 बार भारत ने 300 से ज्यादा का स्कोर बनाया और पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 6 पूरे हुए मैचों में से 5 बार 300 से बड़ा लक्ष्य विपक्षी टीम को दिया. दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया टीम ने 2017 में खेले 10 मैचों में से 4 जीते , 4 हारे और 2 बेनतीजा रहे. ऐसे में भारतीय टीम की लय को भारतीय ज़मीं पर रोकना, वह भी तब जब मिचेल स्टार्क, जॉश हेज़लवुड और एरॉन फ़िंच जैसे खिलाड़ी टीम का हिस्सा नहीं हैं, इस कंगारू टीम के लिए बेहद मुश्किल होगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं