
हार्दिक पंड्या ने 222 रन बनाने के अलावा सीरीज में 6 विकेट भी लिए (फाइल फोटो)
क्रिकेटप्रेमियों को उम्मीद थी कि स्टीव स्मिथ के नेतृत्व वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम पांच वनडे मैचों की सीरीज में टीम इंडिया को कड़ी टक्कर देगी, लेकिन उनकी यह उम्मीद पूरी नहीं हो पाई. टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सीरीज 4-1 के अंतर से अपने नाम कर ली. ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए राहत की बात यही रही कि चौथा वनडे मैच जीतकर वह 'व्हाइटवाश' से बच गई. इस सीरीज में भारत के लिए रोहित शर्मा ने न केवल शतक बनाया वहीं उन्होंने इस दौरान अपने वनडे करियर के 6000 रन भी पूरे किए.टीम इंडिया के लिए आज की जीत दोहरी खुशी देने वाली रही. पांच मैचों की सीरीज उसने न केवल 4-1 के अंतर से जीती बल्कि वनडे की रैंकिंग में फिर ने शीर्ष स्थान पर पहुंच गई. रोहित शर्मा मैन ऑफ द मैच रहे जबकि हार्दिक पंड्या को उनके दोहरे प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द सीरीज घोषित किया गया. रोहित शर्मा ने सीरीज में सबसे अधिक रन बनाए लेकिन हार्दिक पंड्या के ऑलराउंडर प्रदर्शन को उनसे बेहतर माना गया. यही कारण रहा कि उन्हें सीरीज का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया.
वीडियो: सनी बोले, यह टीम ऑल टाइम ग्रेट में गिनी जाएगी
गेंदबाजी में ऑस्ट्रेलिया के नाथन कुल्टर नाइल सीरीज में 10 विकेट लेने वाले एकमात्र खिलाड़ी रहे. उन्होंने 23 के औसत से यह विकेट हासिल किए. ऑस्ट्रेलिया के केन रिचर्डसन और भारत के कुलदीप यादव 7-7 विकेट लेकर दूसरे नंबर पर रहे. भारत के युजवेंद्र चहल और हार्दिक पंड्या ने 6-6 किेट लिए जबकि भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह ने 5-5 विकेट हासिल किए. कुलदीप, चहल, भुवनेश्वर और बुमराह, इन चारों ही गेंदबाजों ने चार-चार मैच खेले. ऑस्ट्रेलिया के रिचर्डसन ने तीन मैच में सात विकेट हासिल किए.
यह भी पढ़ें
"क्रिकेट पिच नहीं जलेबी है ये" इंडिया-ऑस्ट्रेलिया के मैच जोमैटो का ट्वीट, यूजर्स का रिएक्शन देख हो जाएंगे हैरान
IND vs AUS: 100वें टेस्ट से पहले PM Modi ने Cheteshwar Pujara को दिया जीत का मंत्र, ट्वीट हुआ वायरल
India vs Australia: एशिया कप के बाद टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया से भी मिली करारी हार, अब वायरल हो रहे हैं ये मजेदार मीम्स