
पुणे टेस्ट की पहली पारी में मिचेल स्टार्क ने विराट कोहली को 0 पर अाउट किया (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पहले टेस्ट की पहली पारी में 0 पर आउट हुए विराट कोहली
मिचेल स्टार्क की गेंद पर स्लिप में हैंड्सकोंब ने कैच किया
स्टार्क बोले-आगे के मैचों में जोरदार वापसी कर सकते हैं कोहली
स्टार्क अपने आप को बेहद किस्मत वाला मानते हैं कि वे विराट को आउट करने में सफल रहे. हालांकि वे यह कहने से नहीं चूके कि आगे के मैचों में हमें विराट से सतर्क रहना होगा क्योंकि वे मजबूती से वापसी करने के लिए जाने जाते हैं. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने स्टार्क का एक वीडियो ट्वीट किया है. इसमें बाएं हाथ के तेज गेंदबाज स्टार्क, टीम इंडिया के कप्तान के पहली पारी में आउट होने के लम्हे को बयान कर रहे हैं.
For once, Mitchell Starc was pretty happy he didn't get his inswinger right! #INDvAUS pic.twitter.com/fotFafpad2
— cricket.com.au (@CricketAus) February 28, 2017
स्टार्क ने कहा, 'अगर आप गेंद को बेहद बारीकी से देखें तो यह अंदर आने वाली थी. किस्मत भी हमारे साथ रही. विराट की यह पहली कुछ गेंदें थीं और इसलिए वे कुछ ज्यादा ही कोशिश कर रहे थे. यह निश्चित है कि ऐसी गेंद मैं उनको जल्दी फिर नहीं देने वाला. ऑस्ट्रेलिया टीम के इस स्ट्राइक बॉलर ने कहा, 'यह अच्छा है कि सीरीज की शुरुआत में हम उसे जल्दी आउट करने में कामयाब रहे. हम सब जानते हैं कि वे एक बेहद शानदार बल्लेबाज हैं. इस साल पहले ही वे ढेर सारे रन बना चुके हैं. मुझे पूरा विश्वास है कि अगले टेस्ट में वे मजबूती के साथ वापसी करेंगे. ऐसे में हमें निश्वित रूप से विराट की वापसी को लेकर सजग रहना होगा.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
भारतvsऑस्ट्रेलिया, पुणे टेस्ट मैच, इन स्विंगर, मिचेल स्टार्क, ऑस्ट्रेलिया टीम, विराट कोहली, INDvsAUS, Pune Test, Virat Kohli, Inswinger, Mitchell Starc, Australia Team