ENG vs IND: इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में एक बार फिर भारतीय टीम के बल्लेबाज फ्लॉप साबित हुए हैं. खासकर टॉप 3 बल्लेबाज पहले दिन लंच के पहले ही पवेलियन लौटे. लंच तक भारत के 3 विकेट 54 रन तक गिर गए थे. भारत के लिए राहत की बात ये है कि कोहली (kohli) औऱ जडेजा (Jadeja) अबतक क्रीज में मौजूद हैं. आजके टेस्ट मैच में तीसरा विकेट गिरने पर जडेजा को नंबर 5 पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया. चौथे टेस्ट मैच में पहले दिन लंच तक के खेल के दौरान भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) बदले-बदले से दिखे हैं. दरअसल ऐसा इसलिए क्योंकि टेस्ट मैच के दौरान कोहली विरोधी गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) की गेंदबाजी को सराहते हुए दिखे और साथ ही उनके साथ हंसी-मजाक करते हुए नजर आए हैं.
ENG vs IND 4th Test: विराट कोहली का धमाका, इंटरनेशनल क्रिकेट में बनाया विश्व रिकॉर्ड
Virat Kohli Appreciating James Anderson's bowling, Outswing bowling. pic.twitter.com/OAAMwghs8M
— CricketMAN2 (@man4_cricket) September 2, 2021
Nice to see the mutual respect between Virat Kohli and James Anderson. pic.twitter.com/ztNx2iHsm5
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 2, 2021
इतना ही नहीं जब कोहली लंच के समय भारत की ड्रेसिंग रूप में जा रहे थे तो वह एंडरसन से बात करते हुए भी दिखे थे. दोनों के बीच मैदान पर दोस्ती को देखकर फैन्स काफी गदगद हैं.
Caption this pic.twitter.com/SEdlheaTqR
— Wisden India (@WisdenIndia) September 2, 2021
आईसीसी ने भी कोहली और एंडरसन के मजाकिया अंदाज की तस्वीर भी शेयर की है
#WTC23 | #ENGvIND pic.twitter.com/Vhh6stGw7A
— ICC (@ICC) September 2, 2021
ज्ञात हो कि लॉर्ड्स टेस्ट मैच के दौरान कोहली और एंडरसन के बीच काफी कहासुनी हुई थी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी. अब चौथे टेस्ट में कोहली ठंडे दिमाग के साथ मैदान पर बल्लेबाजी के लिए उतरे हैं और विरोधी खिलाड़ियों के साथ भी ठंडे अंदाज में नजर आ रहे हैं.
Video: क्रिस वोक्स की 'जादुई गेंद' से चकमा खा गए हिट मैन, ऐसे हुए रोहित शर्मा OUT
AlwaYs Feels GooD To See Two GreaTs Of The Game ToGether !!
— M S C ???????? (@_friendlycheema) September 2, 2021
A Laughing MomenT Btw KohLi And AnDerson While BowlinG ...pic.twitter.com/nrpCtFKX2t
विराट कोहली ने पूरे किए 23 हजार रन
विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 23 हजार रन पूरे कर लिए हैं. भारत की ओर से वो ऐसे करने वाले तीसरे बल्लेबाज तो वहीं, दुनिया के सांतवें बल्लेबाज हैं. इसके अलावा कोहली इटंरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम पारी खेलकर 23 हजार रन पूरा करने वाले बल्लेबाज हैं. कोहली ने केवल 490 इंटरनेशनल पारियों में इस खास मुकाम को हासिल कर लिया है.
चौथे टेस्ट में भारतीय इलेवन में दो बदलाव
चौथे टेस्ट के लिए भारतीय प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव हुए हैं. शार्दुल ठाकुर और उमेश यादव को इलेवन में जगह दी गई है. ईशांत शर्मा और मोहम्मद शमी को चौथे टेस्ट के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है. वैसे, फैन्स और कई पूर्व दिग्गजों को उम्मीद थी कि इस टेस्ट मैच में अश्विन को जरूर मौका मिलेगा.
VIDEO: अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के CEO ने कहा, तालिबान को पसंद है किक्रेट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं