ENG vs IND 4th Test: लंदन के द ओवल में ( Kennington Oval, London) सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए कहा. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत की टीम को बड़ा झटका रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के रूप में लगा. रोहित केवल 11 रन ही बना सकी. हिट मैन को क्रिस वोक्स (Chris Woakes) ने अपनी बेहतरीन गेंद पर चकमा दिया और विकेटकीपर बेयरस्टो के हाथों कैच कराकर पवेलियन की राह दिखाई. भारत का पहला विकेट 28 रन के स्कोर पर गिरा. दरअसल वोक्स की जिस गेंद पर रोहित आउट हुए वह गेंद बेहद ही कमाल की थी, जिसे हिट मैन भांप नहीं पाए और विकेट के पीछए कैच कर लिए गए.
हुआ ये कि रोहित को उम्मीद नहीं थी कि गेंद टप्पा खाने के बाद ज्यादा उठेगी. ऐसे में रोहित ने गेंद को खेलने के लिए अपना पैर बढ़ाया लेकिन गेंद ने टप्पा खाने के बाद अपना मिजाज बदल लिया और अतिरिक्त उछाल लेते हुए हिट मैन के बल्ले से लकर सीधे विकेटकीपर के पास चली गई. रोहित भी गेंद को समझ नहीं पाए. हिट मैन को यकीन ही नहीं हो पा रहा था कि गेंद पिच पर टप्पा खाने के बाद इतना अधिक उठएगी.
दूसरी ओर वोक्स की टेस्ट टीम में वापसी हो रही है. आते ही क्रिस ने अपनी गेंदबाजी से भारतीय बल्लेबाजों पर दवाब बनाना शुरू कर किया, रोहित के रूप में वोक्स को यह पहला विकेट इस मैच में मिला है.
CHRIS WOAKES IS BACK!
— England Cricket (@englandcricket) September 2, 2021
Scorecard/Clips: https://t.co/Kh5KyTSOMS#ENGvIND pic.twitter.com/IQ0rQInj4s
बता दें कि भारतीय प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव हुए हैं, उमेश यादव और शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल किया गया है तो वहीं दूसरी ओर इंग्लैंड की टीम में क्रिस वोक्स को जोस बटलर की जगह टीम में जगह मिली है.
सीरीज में इंग्लैंड और भारत 1-1- की बराबरी पर है. पिछला टेस्ट मैच इंग्लैंड ने एक पारी और 75 रनों से जीता था. भारतीय टीम को सीरीज में बढ़त बनानी है तो यह टेस्ट मैच जीतना काफी अहम होगा.
Video: अकील हुसैन ने तो गजब कर दिया, सुपरमैन बनकर हवा में उड़े और बल्लेबाज को कर दिया आउट
इंग्लैंड की टीम: रॉरी बर्न्स, हसीब हमीद, डेविड मलान, जो रूट (कप्तान), ओली पोप, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मोईन अली, क्रिस वोक्स, क्रेग ओवर्टन, ओली रॉबिन्सन और जेम्स एंडरसन
भारतीय टीम: रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.
VIDEO: अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के CEO ने कहा, तालिबान को पसंद है किक्रेट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं