विज्ञापन
This Article is From Jan 25, 2017

INDvsENG T20 : भले ही स्‍टुअर्ट ब्रॉड इंग्‍लैंड टीम में नहीं हैं लेकिन मोर्गन ब्रिगेड को डराएंगे युवराज सिंह के वे छह छक्‍के...

INDvsENG T20 : भले ही स्‍टुअर्ट ब्रॉड इंग्‍लैंड टीम में नहीं हैं लेकिन मोर्गन ब्रिगेड को डराएंगे युवराज सिंह के वे छह छक्‍के...
युवराज सिंह ने इंग्‍लैंड के खिलाफ दो टी20 मैचों में निर्णायक प्रदर्शन किया है (फाइल फोटो)
टेस्‍ट और वनडे सीरीज में इंग्‍लैंड के 'शिकार' के बाद अब बारी टी20 मुकाबलों की है. तीन टी20 मैचों की सीरीज में कल से भारत और इंग्‍लैंड की टीमें एक-दूसरे के सामने होंगी. बेशक, टेस्‍ट और वनडे के अपने हालिया प्रदर्शन के कारण टीम इंडिया का मनोबल सातवें आसमान पर है, लेकिन इंग्‍लैंड के खिलाफ टी20 का अब तक का कमजोर प्रदर्शन कप्‍तान विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए चिंता का कारण बन सकता है. दोनों देशों की टीमों का अब तक आठ बार सामना हुआ है, जिसमें इंग्लिश टीम ने पांच मैचों में भारतीय टीम को शिकस्‍त दी है जबकि टीम इंडिया ऐसा तीन बार ही कर पाई है. दोनों देशों के बीच पहला मुकाबला टी20 वर्ल्‍डकप-2007 के दौरान 19 सितंबर 2007 को दक्षिण अफ्रीका के डरबन में खेला गया था जिसे टीम इंडिया ने 18 रन से जीता था. यह वही मैच है जिसमें टीम इंडिया के धुरंधर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने स्‍टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में ही छह छक्‍के जड़ दिए थे. टी20 क्रिकेट (इंटरनेशनल) में अब तक कोई बल्‍लेबाज इस कारनामे को दोहरा नहीं पाया है.

इस मैच में इंग्‍लैंड टीम को हराने के बाद भारतीय टीम ने महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में पहले टी20 वर्ल्‍डकप  को भी अपने नाम पर किया था. यह अलग बात है कि गुरुवार को कानपुर के ग्रीन पार्क पर होने वाले मुकाबले में इंग्‍लैंड टीम में ब्रॉड नहीं होंगे लेकिन टीम इंडिया में शामिल युवराज सिंह अभी भी इंग्‍लैंड के खेमे को 'डराने' का काम करेंगे. दोनों टीमों के बीच तक हुए टी20 मैच इस प्रकार हैं....

1.युवी के छह छक्‍कों से दहल गया था इंग्‍लैंड
19 सितंबर 2007 को डरबन के इस मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर्स में चार विकेट खोकर 218 रन बनाए थे. गौतम गंभीर (41 गेंदों पर 58 रन) और वीरेंद्र सहवाग (52 गेंदों पर 68 रन) ने पहले विकेट के लिए 136 रन की साझेदारी की थी, लेकिन ये दोनों पारियां युवराज के 'तूफान' के आगे दबकर रह गई थीं. युवी ने महज 12 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया था जिसमें तीन चौके और छह छक्‍के शामिल थे. 16 गेंदों पर 58 रन की इस पारी में उन्‍होंने ब्रॉड के एक ओवर में छह छक्‍के उड़ाए थे. जवाब में खेलते हुए इंग्‍लैंड की टीम तमाम प्रयास के बावजूद 200 रन की बना पाई थी और 18 रन से मैच हार गई थी.

2. लॉर्ड्स में तीन रन से हार गई थी टीम इंडिया
टी20 वर्ल्‍डकप के ही अंतर्गत 14 जून 2009 को लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर इस मैच में भारतीय टीम 3 रन से हार गई थी. पहले बैटिंग करते हुए इंग्‍लैंड की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 153 रन बनाए थे जिसमें सर्वाधिक योगदान केविन पीटरसन (46 रन) का था. जवाब में टीम इंडिया के कदम 150 रन पर जाकर थम गए थे. कप्‍तान धोनी ने नाबाद 30 और यूसुफ पठान ने नाबाद 33 रन बनाए थे.

3. एकतरफा मैच में छह विकेट से हारी थी भारतीय टीम
31 अगस्‍त 2011 को मैनचेस्‍टर में हुए इस मैच में टीम इंडिया पहले खेलते हुए 19.4 ओवर में 165 रन बनाकर आउट हो गई थी. अजिंक्‍य रहाणे ने सर्वाधिक 61 रन बनाए थे. जवाब में इंग्‍लैंड टीम ने लक्ष्‍य महज चार विकेट खोकर हासिल कर लिया था. इंग्लिश टीम की ओर से इयोन मोर्गन ने 49 और केविन पीटरसन ने 33 रन बनाए थे.

4. फिर छह विकेट से हार गई थी टीम इंडिया
29 अक्‍टूबर 2011 को ईडन गार्डंस कोलकाता में हुआ यह मैच भी  इंग्‍लैंड टीम ने आठ गेंद शेष रहते हुए छह विकेट से जीता था. निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम 20 ओवर्स में 9 विकेट खोकर केवल 120 रन ही बना पाई थी, इस स्‍कोर को इंग्‍लैंड की टीम ने चार विकेट खोकर पार कर लिया था. केविन पीटरसन के 53 रन इंग्‍लैंड की जीत का आधार बने थे.

5. रनों के लिहाज से टीम इंडिया ने हासिल की थी बड़ी जीत
टी20 वर्ल्‍डकप के अंतर्गत 23 सितंबर 2012 को श्रीलंका के कोलंबो में खेला गया यह मैच टीम इंडिया ने 90 रन से जीता था. पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवर्स में चार विकेट पर 170  रन बनाए थे. गौतम गंभीर ने 45, विराट कोहली ने 40 और रोहित शर्मा ने नाबाद 55 रन का योगदान दिया था. जवाब में इंग्‍लैंड की टीम हरभजन सिंह (4 विकेट) के गेंदबाजी के आगे टिक नहीं पाई थी और  14.4 ओवर में महज 80 रन पर ढेर हो गई थी.

6 . युवराज का दोहरा प्रदर्शन, पांच विकेट से जीता था भारत
20 दिसंबर 2012 को पुणे में हुए इस मैच में युवराज सिंह एक बार फिर इंग्‍लैंड के खिलाफ चमके थे. उनके दोहरे प्रदर्शन (तीन विकेट और 38 रन) से टीम इंडिया ने पांच विकेट से जीत हासिल की थी. इंग्‍लैंड टीम ने 20 ओवर्स में 6 विकेट पर 157 रन बनाए थे. जवाब में टीम इंडिया ने महज पांच विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल कर लिया था. युवराज सिंह के 38 के अलावा धोनी ने नाबाद 24 और सुरेश रैना ने 26 रन बनाए थे.

7. छह विकेट से हार गई थी भारतीय टीम
22 दिसंबर 2012 को मुंबई में हुआ यह मैच इंग्‍लैंड ने आखिरी गेंद पर छह विकेट से जीता था. टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए 20 ओवर्स में 177 रन बनाए थे, जिसे इंग्‍लैंड ने चार विकेट खोकर पार कर लिया था. मेहमान टीम के लिए माइकल लंब ने 50, एलेक्‍स हेल्‍स ने 42 और इयोन मोर्गन ने नाबाद 49 रन बनाए थे.

8 . तीन रन से मैच हार गई थी टीम इंडिया
7 सितंबर 2014 को बर्मिंघम में खेले गए इस मैच में इंग्‍लैंड टीम ने 20 ओवर्स में सात विकेट खोकर 180 रन बनाए थे. इयोन मोर्गन ने 71 और हेल्‍स ने 40 रन बनाए थे. जवाब में भारतीय टीम के कदम 177 रन पर जाकर रुक गए थे. विराट कोहली ने 66 और शिखर धवन ने 33 रन बनाए थे, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारतvsइंग्‍लैंड, टी20 सीरीज, ओवर में छह छक्‍के, युवराज सिंह, टी20 मैच, टीम इंडिया, इंग्‍लैंड, INDvsENG, T20 Series, 6 Sixes In An Over, Yuvraj Singh, T 20 Match, Team India, England
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com