रविचंद्रन अश्निन ने दूसरी पारी में झटके पांच विकेट...(फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
रविचंद्रन अश्विन श्रीलंका दौरे पर टीम के साथ नहीं हैं, लेकिन वह कहीं और अपनी फिरकी का कमाल दिखा रहे हैं. यह पहला मौक़ा है जब 30 साल के अश्विन किसी इंग्लिश काउंटी टीम के लिए खेल रहे हैं. अश्विन ने वॉस्टरशयर के लिए खेलते हुए दूसरी पारी में भी शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने दूसरी पारी में पांच विकेट और मैच में कुल आठ विकेट चटकाए. इससे टीम ने डिविजन दो मैच में गॉल्स्टरशयर को 189 रन से हरा दिया. गॉल्स्टरशयर की टीम 401 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 211 रन पर सिमट गई. अश्विन ने 68 रन देकर पांच विकेट चटकाए.
यह भी पढ़ें : ICC टेस्ट रैंकिंग: गेंदबाजों में आर. अश्विन तीसरे स्थान पर खिसके, जानें किस स्पिनर ने उन्हें पीछे छोड़ा
VIDEO: 'चलते-चलते' क्रिकेटर आर. अश्विन के साथ
अश्विन ने 36 रन भी बनाए थे
इससे पहले अश्निव ने पहली पारी में नंबर 6 पर बल्लेबाज़ी करते हुए 36 रन भी बनाए थे. भारत के एक और खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा भी काउंटी टीम नॉटिंघमशयर के लिए खेल रहे हैं. उन्हें 5 सितंबर को अश्विन का सामना करना होगा. बीसीसीआई ने लंबे समय बाद अपने खिलाड़ियों को इंग्लिश काउंटी में खेलने की इजाज़त दी है.
यह भी पढ़ें : ICC टेस्ट रैंकिंग: गेंदबाजों में आर. अश्विन तीसरे स्थान पर खिसके, जानें किस स्पिनर ने उन्हें पीछे छोड़ा
VIDEO: 'चलते-चलते' क्रिकेटर आर. अश्विन के साथ
अश्विन ने 36 रन भी बनाए थे
इससे पहले अश्निव ने पहली पारी में नंबर 6 पर बल्लेबाज़ी करते हुए 36 रन भी बनाए थे. भारत के एक और खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा भी काउंटी टीम नॉटिंघमशयर के लिए खेल रहे हैं. उन्हें 5 सितंबर को अश्विन का सामना करना होगा. बीसीसीआई ने लंबे समय बाद अपने खिलाड़ियों को इंग्लिश काउंटी में खेलने की इजाज़त दी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं