विज्ञापन
This Article is From Jul 23, 2016

भारत की बल्लेबाजी काफी अच्छी है, हमारे गेंदबाज अब भी सीख रहे हैं: विंडीज कोच

भारत की बल्लेबाजी काफी अच्छी है, हमारे गेंदबाज अब भी सीख रहे हैं: विंडीज कोच
प्रतीकात्मक फोटो
एंटीगा: भारत द्वारा आठ विकेट पर 566 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित करने के बाद वेस्टइंडीज के गेंदबाजी कोच रोडी ईस्टविक ने अपने गेंदबाजों का बचाव करते हुए कहा कि वे अब भी सीख रहे हैं।

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपने करियर का पहला दोहरा शतक जड़ा जबकि रविचंद्रन अश्विन ने भी शतक जमाया जिससे भारत ने मैच में अपना पलड़ा भारी रखा।

ईस्टविक ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, "बेशक यह अच्छा बल्लेबाजी विकेट है। लेकिन हमें यह भी ध्यान रखना होगा कि हमारे आक्रामक गेंदबाज जिरोम टेलर सन्यास ले चुके हैं और केमार रोच को टीम से बाहर रखा गया है। अगर आप हमारे गेंदबाजी आक्रमण को देखो तो उन्होंने मिलकर 40 से 45 टेस्ट खेले हैं।"

उन्होंने कहा, "मौजूदा गेंदबाज अब भी तेज गेंदबाजी की कला सीख रहे हैं और सही संयोजन का प्रयास कर रहे हैं। इसलिए लंबे समय तक जूझना होगा। साथ ही, भारत की बल्लेबाजी काफी अच्छी है। यह हमारे लिए कड़ी श्रृंखला होगी और हम कड़ी मेहनत करना, अनुशासित बने रहना और जितना अधिक संभव को एकाग्रता बनाए रखना जारी रखेंगे।"

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com