विज्ञापन
This Article is From Aug 23, 2016

क्रिकेटर आर अश्विन ने पत्‍नी से किया वादा निभाया, ट्विटर पर दोनों के बीच हुई रोचक बातचीत

क्रिकेटर आर अश्विन ने पत्‍नी से किया वादा निभाया, ट्विटर पर दोनों के बीच हुई रोचक बातचीत
क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन के सितारे इस वक्‍त बुलंद हैं. एक तरफ स्‍टार क्रिकेटर ने हाल में वेस्‍टइंडीज के साथ खत्‍म हुई टेस्‍ट सीरीज में बैटिंग और गेंदबाजी के जरिये बेहतरीन प्रदर्शन कर न सिर्फ अपना छठा मैन ऑफ द सीरीज अवार्ड जीता बल्कि इसके साथ ही अपनी पत्‍नी से किया वादा भी पूरा किया.

एक ताजा ट्वीट में उन्‍होंने एक वीडियो पोस्‍ट किया जोकि उनकी इस उपलब्धि के बारे में बताता है. अपनी पत्‍नी पृथी  अश्विन को संबोधित करते हुए वह ट्वीट किया गया था. उसको देखकर ऐसा लग रहा है कि जब यह स्‍टार क्रिकेटर वेस्‍टइंडीज जा रहा था तो उससे पहले पत्‍नी ने यह सर्वश्रेष्‍ठ पुरस्‍कार जीतकर घर लाने को कहा था.  

उल्‍लेखनीय है टेस्‍ट सीरीज में अश्विन को छठी बार मैन ऑफ द सीरीज पुरस्‍कार मिला है. इस तरह किसी अन्‍य भारतीय क्रिकेटर की तुलना में उनको सर्वाधिक बार यह पुरस्‍कार मिला है. इसके चलते इस मामले में वह वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर से भी आगे हो गए हैं.

उस वीडियो पोस्‍ट वाले ट्वीट में आर अश्विन ने कहा, मेरे कैरिबियाई दौरे से पहले तुमने मुझसे ये लाने के लिए कहा था न?

क्रिकेटर ने अपनी ट्रॉफी पत्‍नी को समर्पित की लेकिन उसके बाद पत्‍नी के ट्वीट ने सबका ध्‍यान खींचा. यहां पेश हैं, उनके कुछ ट्वीट...
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत-वेस्‍टइंडीज टेस्‍ट सीरीज, रविचंद्रन अश्विन, आर अश्विन, R Aswin, Ravichandran Aswin, India-West Indies Test Series
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com