नई दिल्ली:
भारतीय क्रिकेट बोर्ड की सीनियर चयन समिति मुंबई में 10 अगस्त को बैठक करके 23 अगस्त से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू हो रही घरेलू शृंखला के लिए टीम का चयन करेगी।
बीसीसीआई ने कहा, ‘अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति शुक्रवार 10 अगस्त को सुबह साढ़े ग्यारह बजे मुंबई के क्रिकेट सेंटर में बैठक करके अगस्त-सितंबर 2012 में न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट शृंखला के लिए टीम का चयन करेगी।’
न्यूजीलैंड की टीम भारत दौरे पर दो टेस्ट और दो ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी। पहला टेस्ट 23 से 27 अगस्त तक हैदराबाद के उप्पल के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेल जाएगा जबकि दूसरा टेस्ट बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 31 अगस्त से चार सितंबर तक होगा।
ट्वेंटी-20 शृंखला के लिए टीम का चयन बाद में किया जाएगा।
इसके अलावा भारत ए टीम सितंबर अक्टूबर में दो चार दिवसीय मैचों, तीन वनडे और एक टी-20 मैच के लिए न्यूजीलैंड का दौरा करेगी।
बीसीसीआई ने कहा, ‘अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति शुक्रवार 10 अगस्त को सुबह साढ़े ग्यारह बजे मुंबई के क्रिकेट सेंटर में बैठक करके अगस्त-सितंबर 2012 में न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट शृंखला के लिए टीम का चयन करेगी।’
न्यूजीलैंड की टीम भारत दौरे पर दो टेस्ट और दो ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी। पहला टेस्ट 23 से 27 अगस्त तक हैदराबाद के उप्पल के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेल जाएगा जबकि दूसरा टेस्ट बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 31 अगस्त से चार सितंबर तक होगा।
ट्वेंटी-20 शृंखला के लिए टीम का चयन बाद में किया जाएगा।
इसके अलावा भारत ए टीम सितंबर अक्टूबर में दो चार दिवसीय मैचों, तीन वनडे और एक टी-20 मैच के लिए न्यूजीलैंड का दौरा करेगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं