India Vs New Zealand: भारत बनाम न्यूजीलैंड का मैच शुरू हो चुका है. जहां एक तरफ न्यूजीलैंड ने 239 रन बनाए हैं तो वहीं भारत ने अभी तक 4 विकेट खोते हुए केवल 24 रन बनाए हैं. हालांकि भारत के प्रदर्शन को लेकर अभी भी लोगों में आशाएं बनी हुई हैं. लेकिन इस मैच को देखकर लगता है कि भारत बनाम न्यूजीलैंड को लेकर कमाल आर खान की भविष्यवाणी सच साबित हुई. दरअसल, इस मैच के लिए कमाल आर खान ने ट्वीट किया था कि भारत और न्यूजीलैंड के मैच में रोहित शर्मा 25 रनों के अंदर ही आउट हो जाएंगे, और इस मैच में उनकी भविष्यवाणी सच साबित हुई है. भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा मैच के शुरुआती में केवल 1 रन बनाकर ही आउट हो गए.
This was my prediction about Rohit and it's 100% true! https://t.co/E8cqWueJly
— KRK (@kamaalrkhan) July 10, 2019
बॉलीवुड एक्टर कमाल आर खान ने कुछ दिन पहले रोहित शर्मा पर अपना ट्वीट किया था. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था 'भारत बनाम न्यूजीलैंड के मैच में रोहित शर्मा केवल 25 रनों के अंदर ही आउट हो जाएंगे, जबकि विराट कोहली 50 से ज्यादा रन बनाएंगे.' अपनी भविष्यवाणी सच होने पर कमाल आर खान ने दोबारा ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा 'रोहित शर्मा के लिए की गई मेरी भविष्यवाणी 100 प्रतिशत सच हुई.'
I said #NewZealand won't get defeated 4th time and it's true. India has already lost the match #NZLvIND! Bye Bye Beta #Kohli! Go back to India, do advertisements and earn the money and fool the public.
— KRK (@kamaalrkhan) July 10, 2019
इसके अलावा कमाल आर खान ने इंडिया और न्यूजीलैंड को लेकर अपना एक और ट्वीट किया. इस ट्वीट में कमाल आर खान ने लिखा 'मैंने कहा था न्यूजीलैंड चौथी बार नहीं हारेगी और यह सच हुआ. भारत ने पहले ही इस मैच में अपनी भूमिका खो दी है. बाय बाय बेटा कोहली, भारत वापस जाओ और अपने विज्ञापन के जरिए पैसा कमाओ.' बता दें कि कमाल आर खान का यह ट्वीट आज के मैच में कोहली के आउट होने के बाद आया है. क्योंकि आज के मैच में भारतीय कैप्टन विराट कोहली मात्र एक रन बनाते हुए ही आउट हो गए.
..और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं