विज्ञापन
This Article is From Aug 09, 2022

एशिया कप के लिए भारतीय टीम का हुआ ऐलान, उधर पाकिस्तानी फैन्स में इस बात को लेकर घबराए, जानिए कारण

एशिया कप (Asia Cup 2022) में 28 अगस्त को भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK in Asia Cup) की टीम का मैच होना है. भारतीय टीम टी-20 वर्ल्ड कप में मिली हार का बदला इस बार एशिया कप में लेना चाहेगी.

एशिया कप के लिए भारतीय टीम का हुआ ऐलान, उधर पाकिस्तानी फैन्स में इस बात को लेकर घबराए, जानिए कारण
भारत की खास रणनीति से पाकिस्तान को लगा डर

एशिया कप (Asia Cup 2022) में 28 अगस्त को भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK in Asia Cup) की टीम का मैच होना है. भारतीय टीम टी-20 वर्ल्ड कप में मिली हार का बदला इस बार एशिया कप में लेना चाहेगी. वहीं, पाकिस्तान की टीम भारत को एक बार फिर हराकर विश्व क्रिकेट को चौंकाना चाहेगी. बता दें कि एशिया कप के लिए भारत और पाकिस्तान की टीम का ऐलान हो गया है. बात करें भारत की तो टीम में 4 स्पिनरों को शामिल किया गया है. दरअसल इस बार का एशिया कप दुबई में होना है, जहां की पिच स्पिन गेंदबाजों को मदद करती है. ऐसे में भारतीय टीम मैनेजमेंट ने जानबूझकर 4 स्पिनरों को टीम में शामिल किया है. इसका मतलब साफ है कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान भारतीय प्लेइंग इलेवन में कम से कम 3 स्पिनर जरूर खेलेंगे. 

जडेजा एक ऑलराउंड के तौर पर टीम में हैं जो अपनी स्पिन गेंदबाजी से  विरोधी बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं, वहीं युजवेंद्र चहल इस समय भारत के सर्वश्रेष्ठ स्पिनर हैं और पाकिस्तान के खिलाफ मैच में वो काफी अहम साबित होने वाले हैं. इसके अलावा अश्विन या बिश्नोई को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है. 

एशिया कप के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान.

इस बात की चिंता सता रही है पाकिस्तानी फैन्स को

दूसरी ओर पाकिस्तान की टीम में स्पिन गेंदबाजी खेलने में माहिर बल्लेबाजों की कमी साफ झलक रही है. दरअसल टीम में बाबर आजम, शादाब खान और मोहम्मद रिजवान के अलावा ऐसे बल्लेबाज नहीं हैं जो स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ सही रिकॉर्ड के साथ बल्लेबाजी कर पाते हैं. इसी डर को लेकर पाकिस्तानी फैन्स लगातार ट्वीट कर भारतीय टीम के ऐलान पर रिएक्ट कर रहे हैं. पाकिस्तानी फैन्स का मानना है कि पाकिस्तान को भारतीय स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ बचकर रहना होगा.

बाबर और रिजवान होंगे अहम

एशिया कप में एक बार फिर भारत के खिलाफ मैच में सबकी नजर बाबर आजम और रिजवान पर रहेगी, ऐसा इसलिए क्योंकि इन दो बल्लेबाजों ने जिस तरह से टी-20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ बल्लेबाजी की थी, उसे देखकर यकीनन भारतीय गेंदबाजों को उन दोनों से बचकर रहना होगा. पाकिस्तान को एशिया कप में कमाल करना है तो इन दो बल्लेबाजों को अपना बेस्ट देना होगा.

एशिया कप के लिए पाकिस्तान की टीम 
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, शाहनवाज दहानी और उस्मान कादिर

एशिया कप में दोनों टीमों के बीच कुल 14 मैच हुए हैं जिसमें भारत को 8 और पाकिस्तान को 5 मैच में जीत मिली है.  एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला (india vs pakistan in asia cup )-

1984 एशिया कप: भारत ने पाकिस्तान को 54 रनों से हराया
1988 एशिया कप: भारत ने पाकिस्तान को 4 विकटों से हराया
1995 एशिया कप: पाकिस्तान ने भारत को 97 रनों से हराया
1997 एशिया कप: बारिश के कारण रद्द हुआ मैच
2000 एशिया कप: पाकिस्तान ने भारत को 44 रनों से हराया
2004 एशिया कप: पाकिस्तान ने भारत को 59 रनों से हराया
2008 एशिया कप: सुपर फोर चरण में पाकिस्तान ने भारत को हराने से पहले भारत ने ग्रुप चरण में पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया

इन 5 खिलाड़ियों का T20 World Cup खेलने का सपना हुआ 'चकनाचूर', Asia Cup की टीम में नहीं मिली जगह

*Asia Cup 2022: यह है वह फाइनल भारतीय XI, जो 28 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरेगी

2010 एशिया कप: भारत ने पाकिस्तान को 3 विकेट से हराया
2012 एशिया कप: भारत ने पाकिस्तान को 6 विकटों से हराया
2014 एशिया कप: पाकिस्तान ने भारत को 1 विकेट से हराया
2016 एशिया कप: भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया
2018 एशिया कप: भारत ने पाकिस्तान को 9 विकटों से हराया

स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com