विज्ञापन
This Article is From Apr 12, 2016

रवि शास्त्री फिर बन सकते हैं टीम इंडिया के डायरेक्टर, कई खिलाड़ियों ने किया समर्थन

रवि शास्त्री फिर बन सकते हैं टीम इंडिया के डायरेक्टर, कई खिलाड़ियों ने किया समर्थन
टीम इंडिया के डायरेक्‍टर रवि शास्‍त्री (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: भारतीय टीम के पूर्व टीम डायरेक्टर रवि शास्त्री दोबारा टीम डायरेक्टर की ज़िम्मेदारी संभाल सकते हैं। ख़बरों के मुताबिक टीम इंडिया के कई सीनियर खिलाड़ियों ने शास्त्री के काम की तारीफ़ बीसीसीआई के आला अधिकारियों से की है और दोबारा शास्त्री को डायरेक्टर बनाने के पक्ष में हैं। अगर ऐसा होता है तो एक बार फिर टीम इंडिया बिना कोच के रहेगी।

द्रविड़ ने कोच बनने में जताई थी असमर्थता
एक इंग्लिश अख़बार ने बीसीसीआई के हवाले से लिखा है कि टेस्ट कप्तान विराट कोहली, आर अश्विन और मुरली विजय ने शास्त्री को डायरेक्टर बनाए जाने के पक्ष में बोला है। नए कोच के चयन के लिए बनी तीन पूर्व क्रिकेटरों की कमेटी में सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण शामिल हैं। इन्होंने पिछले हफ़्ते राहुल द्रविड़ को कोच पद लेने का ऑफ़र दिया लेकिन द्रविड़ ने परिवारिक वजहों से कोच पद लेने से इनकार कर दिया।

बीसीसीआई इससे पहले साफ़ कर चुकी है कि टीम में कोच और टीम डायरेक्टर दोनों नहीं रहेंगे। ऐसे में अगर टीम इंडिया को नया कोच नहीं मिलता तो टीम डायरेक्यर के तौर पर फिर से शास्त्री की वापसी हो सकती है।

डंकन फ़्लेचर के कोच रहते शास्‍त्री बने थे डायरेक्‍टर
2014 इंग्लैंड दौरे पर हार के बाद शास्त्री को कोच डंकन फ़्लेचर के रहते टीम डायरेक्टर बनाया गया था। टेस्ट में हार के बाद टीम इंडिया ने वनडे सीरीज़ जीता। हालांकि उसके बाद भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज़ में हार, ट्राई-सीरीज़ में हार देखी। शास्त्री के डायरेक्टर रहते भारत 50 ओवर के वर्ल्ड कप के सेमीफ़ाइनल में पहुंचने में सफल रहा है। भारत ने शास्त्री के रहते हुए श्रीलंका में 22 साल बाद टेस्ट सीरीज़ जीता और घरेलू टेस्ट सीरीज़ में दक्षिण अफ़्रीका का व्हाइटवॉश किया।

इस साल ऑस्ट्रेलिया से वनडे सीरीज़ में भारत को भले हार मिली लेकिन टीम ने 3-0 से कंगारूओं का क्वीन-स्वीप किया। एशिया पर जीतने के बाद टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफ़ाइनल में खेली। इससे साफ़ है कि शास्त्री के टीम डायरेक्टर रहते भारतीय टीम के प्रदर्शन का ग्राफ़ ऊठा है। ऐसे में खिलाड़ियों से मिल रहे पॉजिटिव रिव्यू के बाद शास्त्री के दोबारा टीम डायरेक्टर बनने का रास्ता साफ़ हो गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
आधी रात को जागा देश...जब टी20 विश्वकप पर भारत ने किया कब्जा; हर किसी ने मनाया जीत का जश्न
रवि शास्त्री फिर बन सकते हैं टीम इंडिया के डायरेक्टर, कई खिलाड़ियों ने किया समर्थन
RR vs MI, IPL 2020: राजस्थान ने मुंबई को 8 विकेट से पीटा, बेन स्टोक्स का नाबाद शतक
Next Article
RR vs MI, IPL 2020: राजस्थान ने मुंबई को 8 विकेट से पीटा, बेन स्टोक्स का नाबाद शतक
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com