कोलकाता:
ए दौर के भारतीय गेंदबाजों पर टिप्पणी करते हुए पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा है कि इनमें तेज गेंदबाजी करने के दमखम की कमी है। गांगुली ने कहा, हमारे गेंदबाजों में दमखम नहीं है। जब मुनाफ पटेल, जहीर खान आए थे, उनकी गेंदबाजी काफी तेज थी, लेकिन धीरे-धीरे इसमें गिरावट हुई। तेज गेंदबाजी करना रवैये की बात होती है। लेकिन भारतीय गेंदबाज तेज गेंदबाजी करने की बजाय सोचते ज्यादा हैं।
गांगुली ने कहा, उन्हें शोएब अख्तर की तरह होना चाहिए, जो तेज गेंदबाजी करने के अलावा कुछ नहीं सोचता। ग्लेन मैकग्रा ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों में लाजवाब थे, जबकि उपमहाद्वीप की परिस्थितियों में वसीम अकरम का सामना करना मुश्किल था, खासकर पुरानी गेंद से।
गांगुली ने कहा, उन्हें शोएब अख्तर की तरह होना चाहिए, जो तेज गेंदबाजी करने के अलावा कुछ नहीं सोचता। ग्लेन मैकग्रा ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों में लाजवाब थे, जबकि उपमहाद्वीप की परिस्थितियों में वसीम अकरम का सामना करना मुश्किल था, खासकर पुरानी गेंद से।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं