विज्ञापन
This Article is From Aug 17, 2016

टीम इंडिया का ध्यान टेस्ट में नंबर एक बनने पर : उप कप्‍तान अजिंक्य रहाणे

टीम इंडिया का ध्यान टेस्ट में नंबर एक बनने पर : उप कप्‍तान अजिंक्य रहाणे
टीम इंडिया के उप कप्‍तान अजिंक्‍य रहाणे (फाइल फोटो)
पोर्ट ऑफ स्पेन: भारतीय उप कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा है कि टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ गुरुवार से शुरू हो रहे चौथे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट में दबदबा बनाने की कोशिश करेगी और खेल के लंबे प्रारूप में दुनिया की नंबर एक टीम बनने के अपने दीर्घकालीन लक्ष्य को लेकर एकाग्र है.

भारत ने एंटीगा में पहला और सेंट लूसिया में तीसरा टेस्ट जीतकर चार मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना रखी है. जमैका में दूसरा टेस्ट ड्रॉ रहा. रहाणे ने कहा, ‘ड्रेसिंग रूम में मूड शानदार है. हमारा लक्ष्य आक्रामक क्रिकेट खेलना और यहां वेस्टइंडीज पर दबदबा बनाना है. हम अच्छी क्रिकेट खेल रहे हैं और इस दौरे का अच्छा अंत करना महत्वपूर्ण है.’

उन्होंने कहा, ‘3-0 अच्छा नतीजा होगा और हमारा दीर्घकालीन लक्ष्य नंबर एक टेस्ट टीम बनना है. लेकिन यह महत्वपूर्ण है कि हम वर्तमान में जिएं. जैसा कि विराट कोहली ने पहले कहा, हम मैदान पर खुद को पेश करना चाहते हैं. इसका मतलब है कि हम यहां फिर दबदबा बनाना चाहते हैं जैसे कि हमने पहले तीन टेस्ट में किया.’

रहाणे ने कहा, ‘हम इस सीरीज में प्रत्येक दिन दबदबा बनाना चाहते हैं और अब तक प्रत्येक टेस्ट में दबदबा बनाया है. इसलिए यह महत्वपूर्ण है कि हम नियमित तौर पर इस प्रक्रिया का हिस्सा रहें और नंबर एक टीम बनने के बारे में सोचें.’

तीसरे टेस्ट में रोहित शर्मा को मौका दिए जाने के कारण रहाणे के बल्लेबाजी क्रम में भी बदलाव किया गया था जिस पर उन्होंने कहा, ‘इसमें काफी अंतर नहीं है. यह इस पर निर्भर करता है कि आप कैसे सामंजस्य बैठाते हैं और उस क्रम पर हालात का कैसे आकलन करते हैं. मेरे लिए अगर मैं चौथे या पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी कर रहा हूं तो हालात का अच्छी तरह आकलन करना महत्वपूर्ण है और किसी और चीज के बारे में सोचने की जगह उसी के मुताबिक खेलना है. इसलिए क्रम मेरे लिए कोई मायने नहीं रखता और इसलिए टीम प्रबंधन मुझे जहां बल्लेबाजी के लिए कहेगा मैं वहां बल्लेबाजी के लिए तैयार हूं.’

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
टीम इंडिया, अजिंक्‍य रहाणे, टीम इंडिया का वेस्‍टइंडीज दौरा, चौथा टेस्‍ट, नंबर वन टेस्ट टीम, विराट कोहली, वेस्टइंडीज बनाम भारत, Virat Kohli, West Indies Vs India, Team India, Ajnikya Rahane, India Tour To West Indies, Fourth Test, Number One Test Team
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com