विज्ञापन
This Article is From Jul 06, 2024

India Vs Zimbabwe T20: कब, कहां और भारत में कितने बजे देख पाएंगे लाइव मैच, जानें पूरा शेड्यूल

India Vs Zimbabwe T20 Schedule 2024: भारतीय टीम अब जिम्बाब्वे (IND vs ZIM T20)  के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी. पहला टी-20 मैच 6 जुलाई यानी कल खेला जाएगा. जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में शुभमन गिल कप्तानी करने वाले हैं.

India Vs Zimbabwe T20: कब, कहां और भारत में कितने बजे देख पाएंगे लाइव मैच, जानें पूरा शेड्यूल
India Vs Zimbabwe 2024, IND vs ZIM, ZIM vs IND 2024, Indian Timing,

India Vs Zimbabwe T20 Schedule 2024: भारतीय टीम अब जिम्बाब्वे (IND vs ZIM T20)  के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी. पहला टी-20 मैच 6 जुलाई यानी कल खेला जाएगा. जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में शुभमन गिल कप्तानी करने वाले हैं. इस सीरीज में कई युवा खिलाड़ियों को भारत के लिए  खेलने का मौका मिलने वाला है. जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज के लिए युवा भारतीय टीम पूरी तरह से तैयार है. जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज में अभिषेक शर्मा, ध्रुव जुरेल और  रियान पराग को पहली बार टीम इंडिया में मौका मिला है. हालांकि जुरेल भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं. बता दें ि जिम्बाब्वे के खिलाफ सभी मै हरारे में खेला जाएगा. 

मैच का शेड्यूल और भारतीय टाइमिंग (Indian Timing details)

शनिवार: पहला टी20 मैच, 6 जुलाई, 2024, भारत Vs जिम्बाब्वे, शुरू होने का समय: भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे से (हरारे स्पोर्ट्स क्लब)

रविवार: दूसरा टी-20 मैच, 7 जुलाई, 2024, भारत Vs जिम्बाब्वे, शुरू होने का समय: भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे से, (हरारे स्पोर्ट्स क्लब)

बुधवार: तीसरा टी20 मैच: 10 जुलाई, 2024, भारत Vs जिम्बाब्वे , शुरू होने का समय: भारतीय समयानुसार रात 9:30 बजे से, (हरारे स्पोर्ट्स क्लब)

शनिवार: चौथा टी20 मैच: 13 जुलाई, 2024,भारत Vs जिम्बाब्वे , शुरू होने का समय: भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे से, हरारे स्पोर्ट्स क्लब)

रविवार: पांचवां टी20 मैच: 14 जुलाई, 2024, भारत Vs जिम्बाब्वे , शुरू होने का समय: भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे से, (हरारे स्पोर्ट्स क्लब)

भारत की टीम: हुबमन गिल (कप्तान), आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे, शिवम दुबे, रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेट कीपर), ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), यशस्वी जायसवाल, रुतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह और वाशिंगटन सुंदर

Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: Social media

जिम्बाब्वे टीम: सिकंदर रजा (कप्तान), अकरम फराज, बेनेट ब्रायन, कैंपबेल जॉनाथन, चतारा तेंडाई, जोंगवे ल्यूक, कैया इनोसेंट, मदांडे क्लाइव, माधेवेर वेस्ली, मारुमनी तादिवानाशे, मसाकाद्जा वेलिंगटन, मावुता ब्रैंडन, मुजारबानी ब्लेसिंग, मायर्स डायोन, नकवी अंतुम, नगारवा रिचर्ड , लायन मिल्टन

किस चैनल पर होगा लाइव टेलीकास्ट

भारत और जिम्बाब्वे के बीच मैच का लाइव टेलीकास्ट सोनी टेन पर होगा. 

ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग

भारत vs जिम्बाब्वे के बीच मैच का लाइव स्ट्रीमिंग सोनीलिव ऐप पर होगा. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: