6 मार्च को भारत का मुक़ाबला वेस्ट इंडीज़ से है और आशंका जताई जा रही है कि जो काम पाकिस्तान, द.अफ़्रीका जैसी टीमें नहीं कर पाईं कहीं वह कैरेबियाई टीम न कर दे।
वेस्ट इंडीज़ टीम की ताकत को कोई नज़रअंदाज़ नहीं कर सकता, जिस टीम में क्रिकेट गेल, ड्वेन स्मिथ, सैम्यूअल्स जैसे ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ हों और आंद्रे रसेल और डैरन सैमी जैसे ऑल राउंडर खिलाड़ी हों तो वह टीम अपने दम पर किसी को भी हरा सकती है।
पर्थ की पिच अगर अपने व्यवहार के हिसाब से रही तो वेस्ट इंडीज़ के गेंदबाज़ इस पिच पर भारत के बल्लेबाज़ों को परेशान कर सकते हैं। टीम के पूर्व कप्तान डैरन सैमी ने पहले ही कह दिया है कि भारत होली मनाएं, हम जीत का जश्न का मनाएंगे।
पिछले साल भारत के दौरे को बीच में ही छोड़ कर घर लौटने वाली वेस्ट इंडीज़ की टीम पर भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने कई
तरीके से शिकंजा कसा। इतना ही नहीं अब भी बीसीसीआई वेस्ट इंडीज़ बोर्ड से एक मोटी रकम वसूल करने की फिराक में है।
इस बीच वेस्ट इंडीज़ की टीम मैदान के बाहर शायद बीसीसीआई को टक्कर न दे पाए, लेकिन मैदान के भीतर वह टीम इंडिया को सबक जरूर सिखाना चाहती है। अब देखना ये है कि जश्न मनाने की बारी होली के दिन किसकी आती है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं