विज्ञापन
This Article is From Feb 06, 2022

IND vs WI: मोहम्मद सिराज ने बल्लेबाज को 'होप-लेस' कर किया बोल्ड, फिर मनाने लगे ऐसा जश्न- Video

IND vs WI: वेस्टइंडीज की टीम तीन मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में भारत के खिलाफ रविवार को यहां बल्लेबाजी का निमंत्रण मिलने पर 43. 5 ओवर में 176 रन पर आउट हो गयी

IND vs WI: मोहम्मद सिराज ने बल्लेबाज को 'होप-लेस' कर किया बोल्ड, फिर मनाने लगे ऐसा जश्न- Video
सिराज ने बल्लेबाज को किया होपलेस

IND vs WI: वेस्टइंडीज की टीम तीन मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में भारत के खिलाफ रविवार को यहां बल्लेबाजी का निमंत्रण मिलने पर 43. 5 ओवर में 176 रन पर आउट हो गयी. वेस्टइंडीज के लिए पूर्व कप्तान जेसन होल्डर ने सबसे ज्यादा 57 रन बनाये. भारत की ओर से युजवेन्द्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने चार और वाशिंगटन सुदर ने तीन विकेट लिये. इसके अलावा 2 विकेट प्रसिद्ध कृष्णा को मिले और एक विकेट मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) लेने में सफल रहे. बता दें कि सिराज ने ही भारत को पहली सफलता दिलाई थी. भारत के तेज गेंदबाज ने शाई होप (Shai Hope) को बोल्ड पर पवेलियन की राह दिखा दी थी. दरअसल जिस ओवर में सिराज ने होप को आउट किया उस ओवर में गेंदबाज को 2 चौके लगे थे. लेकिन इसके बाद सिराज ने अपनी गेंदबाजी में नियंत्रण को बनाए रखा और आखिरकार होप को आउट कर अपना बदला ले लिया.  

IND vs WI: चहल ने दिया पोलार्ड को गच्चा, पिच पर गेंद नचाकर ऐसे किया बोल्ड- Video

वेस्टइंडीज पारी के तीसरे ओवर में सिराज गेंदबाजी करने आए और दूसरी ओर तीसरी गेंद पर होप को शानदार चौका जमाकर अपने इरादे स्पष्ट कर दिए थे. लेकिन सिराज लगातार 2 चौका लगने के बाद भी नहीं घबराए और अपनी गेंद पर पर होप को बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखा दी. 

दरअसल सिराज ने इस बार इन-स्विंग डीलिवरी फेंकी, जिसपर बल्लेबाज फिर से बड़ा शॉट मारने की चक्कर में खुद को ही गलत जच कर बैठा और गेंद बल्लेबाज के बल्ले का किनारा लेते हुए स्टंप पर जा लगी. होप को आउट कर सिराज ने फिर वही अपने रोनाल्डो वाले जश्न को दोहराकर अपनी खुशी जाहिर की. होप केवल 8 रन ही बना पाए.

IND vs WI 1st ODI: चहल ने पूरा किया खास 'शतक', सबसे तेज ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय स्पिनर बने

मैच की बात करें तो चहल ने अपने वनडे करियर में 100 विकेट भी पूरे कर लिए. चहल वनडे में 100 विकेट हासिल करने वाले भारत के 23वें गेंदबाज बन गए हैं. वहीं, चहल भारत की ओर से सबसे तेज 100 वनडे विकेट हासिल करने वाले पांचवें गेंदबाज भी बने.

U19 World Cup: भारत ने फाइनल में इंग्लैंड को हराया, रिकॉर्ड 5वीं बार जीता खिताब .

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com