IND vs WI, 1st Test, Day 1: अहमदाबाद टेस्ट के पहले दिन का खेल समाप्त हो चुका है. भारतीय टीम ने खेल रोके जाने तक 38 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर 121 रन बनाए हैं. स्टंप तक केएल राहुल 114 गेंद में 53, जबकि कैप्टन शुभमन गिल 42 गेंद में 18 रन बनाकर नाबाद हैं. आउट होने वाले खिलाड़ी सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (36) के साथ-साथ तीसरे क्रम के बल्लेबाज साई सुदर्शन (07) हैं.
इससे पहले विपक्षी टीम वेस्टइंडीज नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आज पहली पारी में महज 162 रन पर आउट हो गई थी. विपक्षी टीम की तरफ से जस्टिन ग्रीव्स सर्वोच्च स्कोरर रहे. जिन्होंने 48 गेंद में 32 रन की सर्वाधिक पारी खेली.
भारत की तरफ से पहली पारी में मोहम्मद सिराज ने 4 और जसप्रीत बुमराह ने तीन विकेट लिए तो वहीं, कुलदीप यादव ने दो विकेट झटके इसके अलावा एक विकेट वाशिंगटन सुदंर को मिला. (IND vs WI, 1st Test Live Scorecard)

टेस्ट में भारत का पलड़ा भारी
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारत प्रबल दावेदार के रूप में शुरुआत करेगा, लेकिन वेस्टइंडीज को इस बात से राहत मिल सकती है कि भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर पिछली सीरीज़ गंवा दी थी. क्या वेस्टइंडीज भी इस टेस्ट सीरीज में कोई सरप्राइज कर पाएगा? यह देखना काफी दिलचस्प होगा. मुकाबले के लिहाज से, यह वेस्टइंडीज के लिए कड़ी परीक्षा होगी, भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछली 9 टेस्ट सीरीज बिना कोई टेस्ट मैच गंवाए जीती हैं और वे इस जीत के सिलसिले को जारी रखना चाहेंगे. क्या वेस्टइंडीज कोई चौंकाने वाला प्रदर्शन कर पाएगा
भारतीय प्लेइंग इलेवन
यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुबमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज
वेस्टइंडीज प्लेइंग इलेवन
तेज नारायण चंद्रपॉल, जॉन कैंपबेल, एलिक अथानाज़, ब्रैंडन किंग, शाई होप (विकेटकीपर), रोस्टन चेज़ (कप्तान), जस्टिन ग्रीव्स, जोमेल वारिकन, खैरी पियरे, जोहान लेने, जेडेन सील्स

India vs West Indies, 1st Test Match Day 1, Straight from (Narendra Modi Stadium, Ahmedabad)
India vs West Indies LIVE Score: पहले दिन का खेल खत्म, टीम इंडिया ने बनाए 121/2 रन
अहमदाबाद टेस्ट के पहले दिन का खेल समाप्त हो चुका है. भारतीय टीम ने खेल रोके जाने तक 38 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर 121 रन बनाए हैं. स्टंप तक केएल राहुल 114 गेंद में 53, जबकि कैप्टन शुभमन गिल 42 गेंद में 18 रन बनाकर नाबाद हैं. आउट होने वाले खिलाड़ी सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (36) के साथ-साथ तीसरे क्रम के बल्लेबाज साई सुदर्शन (07) हैं.
India vs West Indies LIVE Score: केएल राहुल ने जड़ा अपने टेस्ट करियर का 20वां अर्धशतक
केएल राहुल ने अपने टेस्ट करियर का 20वां अर्धशतक पूरा कर लिया है. फिलहाल वह वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले में 50 रन बनाकर मैदान में जमें हुए हैं. उनके पास अर्धशतक को शतक में बदलने का सुनहरा मौका है.
India vs West Indies LIVE Score: भारत के 100 रन हुए पूरे, राहुल अर्धशतक के करीब
भारतीय टीम ने पहली पारी में अपने 100 रन पूरे कर लिए हैं. टीम का स्कोर 32 ओवरों की समाप्ति के बाद दो विकेट के नुकसान पर 109 रन है. केएल राहुल (49) अपने 20वें अर्धशतक के करीब हैं.
India vs West Indies LIVE Score: साई सुदर्शन पहली पारी में फ्लॉप, चेज ने महज सात रनों पर लौटाया पवेलियन
भारतीय टीम को दूसरा झटका साई सुदर्शन के रूप में लगा है. युवा सुदर्शन 19 गेंद में सात रन बनाकर रोस्टन चेज का शिकार बने हैं. चेज ने उन्हें LBW करते हुए पवेलियान का रास्ता दिखाया है. टीम का स्कोर 24.5 ओवरों की समाप्ति के बाद दो विकेट के नुकसान पर 90 रन है.
India vs West Indies LIVE Score: यशस्वी जायसवाल आउट, टीम इंडिया को लगा पहला झटका
भारतीय टीम को पहला झटका सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के रूप में लगा है. पहली पारी में युवा जायसवाल 54 गेंद में सात चौके की मदद से 36 रन बनाकर आउट हुए हैं. उन्हें जेडेन सील्स ने विकेट कीपर शाई होप के हाथों कैच आउट करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया है. टीम का स्कोर 18.2 ओवरों की समाप्ति के बाद एक विकेट के नुकसान पर 68 रन है.
India vs West Indies LIVE Score: बारिश बंद, खेल शुरू, राहुल और यशस्वी जायसवाल क्रीज पर
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बारिश रुक चुकी है. जिसके बाद एक बार फिर से खेल शुरू हो चुका है. केएल राहुल (18) और यशस्वी जायसवाल (04) क्रीज पर हैं.
India vs West Indies LIVE Score: बारिश से मैच में पड़ा खलल, खेल रुका
भारत और वेस्टइंडीज के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जारी पहले टेस्ट मुकाबले में बारिश ने दस्तक दे दी है. जिसकी वजह से खेल को रोक दिया गया. एक बार जब फिर से बारिश बंद हो जाएगी. इसके बाद खेल दोबारा शुरू होगा. टीम का स्कोर 12.4 ओवरों में बिना किसी नुकसान के 23 रन है.
India vs West Indies LIVE Score: संभल कर खेल रहे भारतीय ओपनर
भारतीय ओपनर बल्लेबाज जायसवाल और राहुल संभल कर भारतीय पारी को आगे बढ़ा रहे हैं. दोनों ने अबतक 8 रन मिलकर बना लिए हैं.
स्कोर भारत 8/0 (4.2 ओवर)
India vs West Indies LIVE Score: भारत की पारी शुरू
भारत की बल्लेबाजी शुरू हो गई है. यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल क्रीज पर हैं. बता दें दि वेस्टइंडीज की पारी 162 रन पर खत्म हो गई थी.
India vs West Indies LIVE Score: 162 पर आउट हुई वेस्टइंडीज
पहली पारी में वेस्टइंडीज की टीम केवल 162 रन ही बना सकी. भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने 4 विकेट लिए तो वहीं, जसप्रीत बुमराह ने तीन विकेट लेने में सफलता हासिल की. इसके अलावा कुलदीप यादव के खाते में दो विकेट आए. वहीं, वाशिंगटन सुंदर को एक विकेट मिला. वेस्टइंडीज की ओर से सबसे बड़ा स्कोर जस्टिन ग्रीव्स ने 32 रन बनाए. इससे पहले वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था.
India vs West Indies LIVE Score: बूम-बूम बुमराह का कमाल
बुमराह ने अपनी घातक गेंदबाजी से वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों का बुरा हाल कर दिया है. वेस्टइंडीज के 9 विकेट गिर गए हैं. बुमराह ने 3 और सिराज ने 4 विकेट लिए हैं.
वेस्टइंडीज 154/9 (40.2 ओवर)
India vs West Indies LIVE Score: वेस्टइंडीज के 8 विकेट गिरे
भारतीय गेंदबाजों का कमाल जारी है, सिराज के बाद अब बुमराह ने अपना मैजिक दिखाया है. वेस्टइंडीज के 8 विकेट अबतक गिर गए गए हैं. सिराज ने 4 और बुमराह ने दो विकेट लिए हैं. सुदंर और कुलदीप को 1-1 विकेट मिला है. क्रीज पर जोमेल वारिकन और जोहान लेने मौजूद हैं.
वेस्टइंडीज 150/8 (39. 3 ओवर)
India vs West Indies LIVE Score: वेस्टइंडीज को सातवां झटका
अब वाशिंगटन सुंदर ने खारी पिएर को lbw आउट कर वेस्टइंडीज को सातवां झटका दिया है. खारी पिएर 11 रन बनाकर आउट हुए. अब इस समय क्रीज पर जस्टिन ग्रीव्स और जोमेल वारिकन मौजूद हैं.
वेस्टइंडीज 144/7 (38 ओवर)
India vs West Indies LIVE Score: वेस्टइंडीज 135/6 (35 ओवर)
35 ओवर का खेल खत्म हो चुका है. वेस्टइंडीज ने अबतक 135 रन 6 विकेट पर बना लिए हैं. इस समय क्रीज पर जस्टिन ग्रीव्स (24) और खैरी पियरे (11) रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों के बीच अबतक सातवें विकेट केलिए 32 रन की साझेदारी हो गई है. सिराज के नाम अबतक 4 विकेट दर्ज है.
वेस्टइंडीज 135/6 (35 ओवर)
India vs West Indies LIVE Score : वेस्टइंडीज को छठा झटका
मोहम्मद सिराज ने एक बार फिर कहर बरपा दिया है. सिराज ने कप्तान रोस्टन चेज को आउट कर वेस्टइंडीड को छठा झटका दिया है. चेज 24 रन बनाकर आउट हुए.
वेस्टइंडीज 105/6 (26.5 ओवर)
India vs West Indies LIVE Score : दूसरे सेशन का खेल शुरू
अहमदाबाद में दूसरे सेशन का खेल शुरू हो चुका है. क्रीज पर रोस्टन चेज और जस्टिन ग्रीव्स क्रीज पर मौजूद हैं.
वेस्टइंडीज 94/5 (23 ओवर)
India vs West Indies LIVE Score : कुलदीप यादव की फिरकी का कमाल, लंच तक- वेस्टइंडीज 90/5
शाई होप को कुलदीप यादव ने बोल्ड कर वेस्टइंडीज को पांचवां झटका दिया. लंच के समय वेस्टइंडीज ने 5 विकेट 90 रन पर गिर गए . क्रीज पर रोस्टन चेज़ 21 रन बनाकर नाबाद है.
वेस्टइंडीज 90/5 (लंच तक)
India vs West Indies LIVE Score : वेस्टइंडीज 81/4
सिराज ने तीन और बुमराह ने एक विकेट लिए हैं. वेस्टइंडीज के 4 विकेट अबतक गिर चुके हैं. क्रीज पर शाई होप और रोस्टन चेज़ मौजूद हैं.
वेस्टइंडीज 87/4 (22 ओवर)
India vs West Indies LIVE Score: अहमदाबाद में मियां मैजिक
मोहम्मद सिराज अहमदाबाद में कहर बरपा रहे हैं. सिराज ने अब एलिक अथानाज़ को आउट कर वेस्टइंडीज को चौथा झटका दिया है.
वेस्टइंडीज 42/4 (11. 4 ओवर)
India vs West Indies LIVE Score: वेस्टइंडीज का तीसरा विकेट गिरा, सिराज ने बरपाया कहर
सिराज ने ब्रैंडन किंग को बोल्ड कर वेस्टइंडीज को तीसरा झटका दिया है. ब्रैंडन किंग केवल 13 रन की बना सके. मोहमम्मद सिराज ने दो विकेट अपने नाम कर लिया है.
वेस्टइंडीज 39/3 (11 ओवर)
India vs West Indies LIVE Score: वेस्टइंडीज को दूसरा झटका
जॉन कैंपबेल को बुमराह ने विकेटकीपर के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेजा है. वेस्टइंडीज को जॉन कैंपबेल के रूप में दूसरा झटका लगा है. जॉन कैंपबेल ने 8 रन बनाए.
वेस्टइंडीज 20/2 (6.1 ओवर)
India vs West Indies LIVE Score: तेज नारायण चंद्रपॉल का विकेट गिरा
तेज नारायण चंद्रपॉल के रूप में वेस्टइंडीज का पहला विकेट गिरा है. सिराज की गेंद पर विकेटकीपर ध्रुव जुरेल ने उनका शानदार कैच लपका. वेस्टइंडीज 12/1 (3.5 ओवर)
वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है. जोन कैंपबेल और तेज नारायण चंद्रपॉल क्रीज पर मौजूद हैं. भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने गेंदबाजी का शुरुआत की है.
India vs West Indies LIVE Score: दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारतीय प्लेइंग इलेवन
यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुबमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज
वेस्टइंडीज प्लेइंग इलेवन
टैगेनारिन चंद्रपॉल, जॉन कैंपबेल, एलिक अथानाज़, ब्रैंडन किंग, शाई होप (विकेटकीपर), रोस्टन चेज़ (कप्तान), जस्टिन ग्रीव्स, जोमेल वारिकन, खैरी पियरे, जोहान लेने, जेडेन सील्स
India vs West Indies LIVE Score: टॉस हारने पर क्या बोले शुभमन गिल-
'साल के अंत से पहले हमें चार टेस्ट (घरेलू मैदान पर) खेलने हैं और हम चारों जीतना चाहेंगे. तैयारी अच्छी रही है. सभी बेहतरीन लय में हैं, बस लाल गेंद के प्रति अपनी मानसिकता को ढालना है. यह बहुत अच्छी पिच लग रही है. टॉस हारने से निराश नहीं हूं, यह कवर्स के नीचे है और शुरुआत में कुछ मदद मिल सकती है. हमारे पास दो तेज़ गेंदबाज़ हैं. बुमराह और सिराज, तीन स्पिनर - जड्डू भाई, वाशिंगटन और कुलदीप, और ऑलराउंडर नितीश रेड्डी\'.
India vs West Indies, 1st Test: वेस्टइंडीज की पहले बल्लेबाजी
भारत के खिलाफ वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.
India vs West Indies LIVE Score: कुछ ही देर में होने वाला है टॉस
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच कुछ ही देर में शुरू होने वाला है. टॉस के लिए दोनों कप्तान मैदान पर पहुंच चुके हैं.
India vs West Indies LIVE Score: अहमदाबाद के आंकड़ें
अब तक इस मैदान पर 15 टेस्ट मैच खेले गए हैं. इनमें 4 बार पहली पारी खेलने वाली टीम जीती है, जबकि उतने ही मुकाबले चेज़ करने वाली टीम ने अपने नाम किए हैं.
India vs West Indies LIVE Score: भारत की टीम का पलड़ा भारी
पिछले एक दशक से भारत इस प्रतिद्वंद्विता में हावी रहा है. मेज़बान टीम ने बिना कोई मैच गंवाए लगातार 9 सीरीज़ जीती हैं. कुल मिलाकर, दोनों टीमों ने 100 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें भारत ने 23, वेस्टइंडीज ने 30 और 47 मैच ड्रॉ रहे हैं.
India vs West Indies LIVE Score: 9 बजे होगा टॉस
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे से शुरू होगा. इस मुकाबले को भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियोहॉटस्टार ऐप के जरिए देखा जा सकता है.
India vs West Indies LIVE Score: भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच
भारत औऱ वेस्टइंडीज के बीत सीरीज का पहला टेस्ट मैच अहमदाबाद में आज खेला जाने वाला है.
दोनों टीमों संभावित इलेवन
भारत की संभावित इलेवन: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रीत बुमराह, और मोहम्मद सिराज
वेस्टइंडीज की संभावित इलेवन : एलिक अथानाजे, तेजनारायण चंद्रपॉल, के एंडरसन, ब्रैंडन किंग, रोस्टन चेज (कप्तान), शे होप (विकेटकीपर), जस्टिन ग्रीव्स, जोमेल वार्रिकन, जेडिया ब्लेड्स, खैरी पियरे, और जेडन सील्स।