विज्ञापन
This Article is From Aug 25, 2016

INDvsWI in USA : टीम इंडिया टी-20 सीरीज 0-2 से हारी, तो आईसीसी रैंकिंग में नीचे खिसक जाएगी

INDvsWI in USA : टीम इंडिया टी-20 सीरीज 0-2 से हारी, तो आईसीसी रैंकिंग में नीचे खिसक जाएगी
टीम इंडिया (फाइल फोटो)
दुबई: भारतीय टीम 27 और 28 अगस्त को अमेरिका के फ्लोरिडा में होने वाली दो मैचों की टी-20 सीरीज में अगर दो बार की वर्ल्ड चैंपियन वेस्टइंडीज से 0-2 से हार गई, तो वह एमआरएफ टायर्स आईसीसी टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम रैंकिंग में अपना दूसरा स्थान गंवा देगी.

...तो पहुंच जाएगी तीसरे स्थान पर
भारतीय टीम के अभी 128 अंक हैं और वह शीर्ष पर चल रही न्यूजीलैंड टीम से चार अंक से पिछड़ रही है जबकि वह तीसरी रैंकिंग पर काबिज वेस्टइंडीज से आगे है, जिसके 122 अंक हैं. नए कप्तान कार्लोस ब्रैथवेट की अगुवाई में वेस्टइंडीज टीम अगर भारत को 2-0 से हरा देती है तो वह 127 अंक लेकर दूसरे स्थान पर पहुंच जाएगी और भारत को तीसरे स्थान पर खिसका देगी, क्योंकि उसके 124 अंक हो जाएंगे.

दशमलव से चूकेगी नंबर वन रैंकिंग
हालांकि अगर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की टीम 2-0 से जीत दर्ज कर लेती है, तो इससे उसे नंबर एक रैंकिंग पर बनी हुई न्यूजीलैंड के साथ अंकों की बराबरी करने में मदद मिलेगी, जिसके 132 अंक हैं, लेकिन जब रेटिंग की गणना दशमलव अंक तक की जाएगी, तो वह दूसरे स्थान पर ही कायम रहेगी. इस हालत में वेस्टइंडीज टीम 118 अंक लेकर चौथे स्थान पर खिसक जाएगी और एक अंक से दक्षिण अफ्रीका से पिछड़ जाएगी.

बराबरी करने पर नहीं पड़ेगा फर्क
वहीं अगर भारतीय टीम सीरीज में 1-1 से बराबरी पर रहती है, तो इससे भारत के 128 अंक ही रहेंगे, जबकि वेस्टइंडीज के 123 अंक हो जाएंगे. सीरीज में व्यक्तिगत प्रदर्शन पर भी निगाहें रहेंगी. भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली टी-20 बल्लेबाजी रैंकिंग में 837 अंक लेकर शीर्ष पर काबिज हैं. ऑस्ट्रेलिया के आरोन फिंच उनसे केवल 34 अंक से पिछड़ रहे हैं जिससे कोहली शीर्ष पर अपना स्थान मजबूत करने की कोशिश करेंगे. रोहित शर्मा 23वें स्थान पर अगले रैंकिंग बल्लेबाज हैं जबकि धोनी 50वें नंबर पर हैं लेकिन बल्लेबाजी के मौके मिलने से उनकी रैंकिंग में सुधार हो सकता है.

वेस्टइंडीज के बिग हिटर सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल आठवें, अनुभवी बल्लेबाज मालरेन सैमुअल्स 17वें स्थान पर हैं जो लेंडिल सिमंस (31वें), ड्वेन ब्रावो (37वें) और आंद्रे फ्लेचर (48वें) के साथ ऊपर छलांग लगाना चाहेंगे.

भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टी-20 गेंदबाजों की रैंकिंग में दूसरे स्थान पर हैं. रविचंद्रन अश्विन सातवें स्थान से शीर्ष 10 में काबिज हैं जबकि स्पिनर रवींद्र जडेजा 19वें स्थान पर हैं. मार्लन सैमुअल्स ऑलराउंडर सूची में पांचवें स्थान पर हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
टीम इंडिया, आईसीसी टी-20 रैंकिंग, टी-20, अमेरिका में क्रिकेट, यूएसए में क्रिकेट, क्रिकेट, भारत बनाम वेस्टइंडीज, Team India, ICC T20 Rankings, T20, Cricket In America, Cricket In USA, India Vs West Indies, Cricket
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com