विज्ञापन
This Article is From Nov 26, 2013

भारत की नजरें वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज जीतने पर

भारत की नजरें वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज जीतने पर
फाइल फोटो
कानपुर:

गेंदबाजी के प्रतिकूल हालात के कारण पिछले मैच में शिकस्त झेलने वाला भारत कल यहां वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले तीसरे और निर्णायक वनडे मैच में अपना दबदबा कायम रखते हुए सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगा।

मौजूदा दौरे में वेस्टइंडीज के खिलाफ अब तक भारत का दबदबा देखने को मिला है, लेकिन पिछले वन-डे में भारत को विशाखापत्तनम में दो विकेट से शिकस्त का सामना करना पड़ा जब भारतीय गेंदबाज मुश्किल हालात में चुनौतीपूर्ण स्कोर का बचाव करने में नाकाम रहे।

इस जीत से वेस्टइंडीज का मनोबल बढ़ा होगा और टीम टेस्ट सीरीज में बेहद खराब प्रदर्शन के बाद अब कम से कम वनडे सीरीज जीतकर स्वदेश लौटना चाहेगी।

दक्षिण अफ्रीका के चुनौतीपूर्ण दौरे से पहले यह भारत का घरेलू सरजमीं पर अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच है और टीम इंडिया सीरीज का अंत जीत के साथ करना चाहेगी।

भारतीय बल्लेबाजी क्रम बेहद मजबूत नजर आ रहा है। कुछ बल्लेबाजों को छोड़े दें तो टीम का बल्लेबाजी क्रम पिछले कुछ समय से अच्छी फार्म में है।

शीर्ष तीन बल्लेबाजों रोहित शर्मा, शिखर धवन और विराट कोहली के अलावा कप्तान महेंद्र सिंह धोनी बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं।

कोहली ने अब तक दो मैचों में 86 और 99 रन की पारी खेली है, लेकिन मध्यक्रम में युवराज सिंह और सुरेश रैना की फार्म सीरीज के निर्णायक मैच से पहले भारत के लिए चिंता का सबब बनी हुई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत बनाम वेस्टइंडीज, महेंद्र सिंह धोनी, कानपुर वनडे, India Vs West Indies, MS Dhoni, Kanpur ODI