गॉल टेस्ट में श्रीलंका के खिलाफ जीत से 153 रन दूर भारत

गॉल टेस्ट में श्रीलंका के खिलाफ जीत से 153 रन दूर भारत

दिनेश चंडीमल ने शानदार शतक बनाया. (सौजन्य - AFP)

गॉल:

भारतीय क्रिकेट टीम गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में श्रीलंका के साथ जारी पहला टेस्ट मैच जीतने से 153 रन दूर रह गया है। भारत को मेजबान टीम की ओर से 176 रनों का लक्ष्य मिला, जिसका पीछा करते हुए भारतीय टीम ने एक विकेट खो दिया। केएल राहुल को रंगना हेराथ ने 5 रन पर पगबाधा आउट किया।

दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने एक विकेट पर 23 रन बना लिए। शिखर धवन (13) और ईशांत शर्मा (5) पर नाबाद लौटे। भारत को जीत के लिए 153 और चाहिए, जबकि अभी उसके नौ विकेट बाकी हैं। दूसरी पारी में श्रीलंका की ओर से दिनेश चंडीमल ने आक्रामक पारी खेलते हुए 162 रन नाबाद बनाए। टेस्ट क्रिकेट में यह उनका चौथा शतक है।

अश्विन के दस विकेट
भारत की ओर से आर अश्विन ने दूसरी पारी में भी श्रीलंकाई बल्लेबाजों को जमकर छकाया और चार विकेट झटके। उन्होंने इस मैच में दोनों पारियों को मिलाकर कुल 10 विकेट हासिल किए। अश्विन ने 28.2 ओवर में 114 रन देकर श्रीलंका के चार खिलाड़ियों कुमार संगकारा, दिमुथ करुणारत्ने, लहिरु थिरिमाने और नुवान प्रदीप को आउट किया। वहीं लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने तीन विकेट लिए। मिश्रा ने कौशल सिल्वा, एंजेलो मैथ्यूज और रंगना हेराथ को पैवेलियन की राह दिखाई।

रहाणे का वर्ल्ड रिकॉर्ड
भारतीय बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे बल्लेबाजी में तो कुछ खास नहीं कर पाए, लेकिन उन्होंने एक टेस्ट मैच में आठ कैच लेकर नया विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

संगकारा की गॉल में आखिरी पारी
बाएं हाथ के श्रीलंकाई बल्लेबाज कुमार संगकारा ने गॉल मैदान पर अपनी आखिरी पारी खेलते हुए 40 रन बनाए। गौरतलब है कि संगकारा ने गॉल में ही टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध पदार्पण किया था।

श्रीलंका की ओर से जेहान मुबारक ने 49, लहिरु थिरिमाने ने 44 और कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने 39 रन बनाए। दिन की शुरुआत में कल के 5 रन के स्कोर से आगे खेलने उतरी श्रीलंकाई टीम को दिन के पहले ओवर की पहली ही गेंद पर झटका लगा, जब वरुण आरोन की गेंद पर धम्मिका प्रसाद आउट हो गए।

गौरतलब है कि मैच के दूसरे दिन श्रीलंका के पहली पारी के 183 रन के जवाब में भारतीय टीम पहली पारी में 375 रन पर ऑलआउट हो गई। इस प्रकार भारत ने पहली पारी में 192 रनों की बढ़त हासिल की। श्रीलंका की ओर से थारिंदु कौशल ने 134 रन देकर पांच विकेट लिए।

धवन-कोहली के शतक
पहली पारी में भारत की ओर से शिखर धवन ने टेस्ट में अपना चौथा शतक लगाया, वहीं विराट कोहली ने अपना 11वां शतक पूरा किया। कोहली और धवन के बीच तीसरे विकेट के लिए 227 रनों की भागीदारी हुई। इसके बाद रिद्धिमान साहा को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज जमकर नहीं खेल सका। साहा ने आउट होने से पहले 60 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्हें नुवान प्रदीप ने कैच आउट कराया।

धवन 134 रन बनाकर नुवान प्रदीप की गेंद पर बोल्ड हुए। विराट कोहली ने 103 रन बनाए। उन्हें ऑफब्रेक गेंदबाज थारिंदु कौशल ने पगबाधा आउट किया। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे अजिंक्य रहाणे कुछ खास नहीं कर सके और बिना खाता खोले ही कौशल की फिरकी का शिकार हो गए।

क्यों खास है कोहली का शतक
टेस्ट के दूसरे दिन भारत की ओर से लगे दो शतकों में विराट कोहली का शतक बेहद खास रहा, क्योंकि वह पहली बार किसी दौरे के लिए बतौर टेस्ट कप्तान टीम का नेतृत्व कर रहे हैं और पिछले दिनों उनका फॉर्म भी खराब रहा है। ऐसे में कप्तान के रूप में विदेशी धरती और स्पिन विकेट पर उनका शतक टीम का हौसला बढ़ाने वाला रहेगा। हालांकि इससे धवन के शतक को कमतर नहीं आंका जा सकता। धवन ने 28 के स्कोर पर ही दो विकेट गिर जाने पर कोहली के साथ 200 से अधिक रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की और उनके आउट होने के बाद भी क्रीज पर डटे रहे।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
भारत : शिखर धवन, लोकेश राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रिध्दिमान साहा (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, हरभजन सिंह, अमित मिश्रा, वरूण आरोन और ईशांत शर्मा।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

श्रीलंका : दिमुथ करुणारत्ने, कौशल सिल्वा, कुमार संगकारा, लहिरु थिरिमाने, एंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चंडीमल, जेहान मुबारक, रंगना हेराथ, दमीका प्रसाद, नुवान प्रदीप, थारिंदु कौशल।