4.5 ओवर (0 रन) आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|
4.4 ओवर (0 रन) एक और डॉट गेंद!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|
4.3 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर ड्राइव करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधा कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|
4.2 ओवर (0 रन) इस गेंद को खेलने में बल्लेबाज़ ने ज़रा भी दिलचस्पी नहीं दिखाई|
4.1 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड ऑन की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं हो सका|
चरित असलंका बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...
3.6 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट लोकेश राहुल बोल्ड मोहम्मद सिराज| इस बार बाहरी किनारा लगा और कीपर के दस्तानों में चली गई गेंद| दो बार बाहरी किनारे से नुवानिदु बच गए थे लेकिन मेंडिस नहीं बच पाए| उसी चैनल पर एक बार फिर से सिराज ने डाली गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने छेड़ दिया और एज लेकर कीपर के दस्तानों में गई गेंद जिसे राहुल ने लपका| भारत को जिस तरह के स्टार्ट की दरकार थी वो सिराज ने दिलाई है| 22/2 श्रीलंका|
3.5 ओवर (0 रन) डॉट गेंद, हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|
3.4 ओवर (1 रन) एक और बार बाहरी किनारा लेकर इस बार स्लिप फील्डर गिल के आगे गिर गई गेंद| सिराज लगातार आउट साइड एज निकालने में कामयाब हो रहे हैं लेकिन फील्डर तक नहीं जा पा रही बॉल| इस बार आउट साइड एज लेकर गिल के आगे गिरी| हाथ लगा उनका लेकिन थर्ड मैन की तरफ गई बॉल जहाँ से एक रन का मौका बन गया|
3.3 ओवर (4 रन) बाहरी किनारा और चौका!! हवा में थी गेंद लेकिन पहले और तीसरे स्लिप फील्डर के बीच से निकल गई थर्ड मैन बाउंड्री की ओर जहाँ से चार रन का मौका बन गया| उछाल और स्विंग से इस बार चकमा खा गये थे बल्लेबाज़ लेकिन भाग्य का साथ मिला| दूर से ही गेंद को छेड़ दिया था जहाँ किनारा लग गया| भाग्यशाली रहे कि गैप से निकल गई चार रनों के लिए|
3.2 ओवर (0 रन) एक और लीव बल्लेबाज़ नुवानिदु द्वारा| बाहर की तरफ जाती गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा, परखा और जाने दिया कीपर की ओर|
3.1 ओवर (0 रन) आउटस्विंगर! पड़कर बाहर की तरफ निकल गई गेंद| बल्लेबाज़ ने उसे लीव कर दिया| सुलझी हुई बल्लेबाज़ी देखने को मिल रही है यहाँ पर| समय लेकर खेलना चाह रहे हैं|
2.6 ओवर (0 रन) हार्ड लेंथ!! पड़कर बाहर की तरफ निकल गई गेंद| बल्लेबाज़ हुए बीट|
2.5 ओवर (0 रन) इस बार भी ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को बढ़िया ढंग से छोड़ा| कोई रन नहीं होगा इस गेंद पर|
2.4 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बाहर जाती हुई गेंद को समझदारी के साथ लीव करना सही समझा|
2.4 ओवर (5 रन) वाईड और चौका!! स्विंग होकर लेग स्टम्प के काफी बाहर से कीपर के काफी दूर से निकल गई ये गेंद सीमा रेखा की तरफ चार रनों के लिए|
2.3 ओवर (4 रन) चौका! बढ़िया फ्लिक शॉट!! बेहतरीन टाइमिंग का इस्तेमाल करते हुए फ्लिक किया मिड विकेट बाउंड्री लाइन की ओर जहाँ से चार रन मिला|
2.2 ओवर (1 रन) सिंगल, कवर्स की ओर गेंद को खेलकर एक रन निकाला|
2.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई|
1.6 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड करने का प्रयास किया| बल्ले पर नहीं आई गेंद सीधा कीपर की ओर गई| रन नहीं मिल सका|
कुसल मेंडिस बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...
बढ़िया कप्तानी रोहित शर्मा द्वारा, फील्ड सेटिंग्स अच्छी है...
1.5 ओवर (0 रन) विकेट! कॉट शुभमन गिल बोल्ड मोहम्मद सिराज| महज़ 1 रन के स्कोर पर अविष्का लौटे पवेलियन| एक बार फिर से सिराज ने अपनी टीम को दिलाया पहला विकेट| फ्लाइंग स्लिप में गिल द्वारा एक बढ़िया लो कैच लपका गया| ऑफ़ स्टम्प लाइन के बाहर रखी गई गेंद| पड़ने के बाद गेंद ने हल्का सा काँटा बदला| बल्लेबाज़ उसे छेड़ बैठे और वहीँ चकमा खा गये| गेंद स्विंग हुई और बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए स्लिप की तरफ गई जहाँ से गिल ने एक बेहतरीन लो कैच लपक लिया| 7/1 श्रीलंका, लक्ष्य से 384 रन दूर|
1.4 ओवर (0 रन) टाईट लाइन पर डाली गई गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने डिफेंड करते हुए सम्मान दे दिया| कोई रन नहीं होगा यहाँ पर|
1.3 ओवर (1 रन) चीकी सिंगल!! बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल किया गया| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|
1.2 ओवर (0 रन) गुड लेंथ से अंदर आई गेंद| बल्लेबाज़ ने आगे आकर खेलना चाहा लेकिन डिफेंड करने पर मजबूर हुए| कोई रन नहीं हुआ|
1.1 ओवर (0 रन) अच्छे टप्पे पर तेज़ रफ़्तार से अंदर की तरफ आई गेंद और बल्लेबाज़ ने उसे बढ़िया तरीके से खेला| रन का मौका नहीं बन पाया|
दूसरे एंड से मोहम्मद सिराज आये हैं...
0.6 ओवर (0 रन) इस बार क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया| रन नहीं आएगा|
0.5 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में एक सिंगल आया| गुड लेंथ से अंदर आई गेंद सीधा जाकर पैड्स से टकराई और गैप में गई जहाँ से एक रन का मौका बन गया|
0.4 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, मिड ऑफ फील्डर ने गेंद को फील्ड किया|
0.3 ओवर (4 रन) चौका! पहली बाउंड्री इस रन चेज़ में आती हुई| शानदार कवर ड्राइव| इस गेंद पर एक बेहतरीन स्क्वायर ड्राइव खेला गया और नतीजा बाउंड्री के रूप में आया|
0.2 ओवर (0 रन) छोटी लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|
0.1 ओवर (1 रन) पहली गेंद पर पहला रन बोर्ड पर लगता हुआ| ऑफ़ स्टम्प लाइन के बाहर डाली गई गेंद को थर्ड मैन की दिशा में खेला| डीप से एक रन लिया|
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
4.6 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!!! इसी के साथ हुई मेडेन ओवर की समाप्ति!!