
मुरली विजय और चेतेश्वर पुजारा ने दूसरे विकेट के लिए 209 की साझेदारी की (AFP फोटो)
नागपुर:
टीम इंडिया ने नागपुर टेस्ट में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. श्रीलंका की ओर से पहली पारी में बनाए गए 205 रन के जवाब में विराट ब्रिगेड ने मैच के दूसरे दिन स्टंप्स के समय दो विकेट खोकर 312 रन बना लिए थे. मुरली विजय (128) और चेतेश्वर पुजारा (नाबाद 121) ने आज शतकीय पारियां खेलीं. इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 209 रन की साझेदारी की. दूसरे दिन का खेल समाप्त होते समय चेतेश्वर पुजारा के साथ कप्तान विराट कोहली 54 रन बनाकर नाबाद थे. टीम इंडिया की बढ़त 107 रन की हो चुकी है. मैच का दूसरा दिन पूरी तरह टीम इंडिया के नाम रहा. श्रीलंकाई गेंदबाज केवल एक विकेट हासिल कर पाए. कोलकाता में हुआ पहला टेस्ट मैच रोमांचक उतार-चढ़ाव के बाद ड्रॉ समाप्त हुआ था.
स्कोरकार्ड यहां देखें
मैच का दूसरा दिन मुरली विजय और चेतेश्वर पुजारा के नाम रहा
दूसरे दिन का पहला ओवर श्रीलंका के सुरंगा लकमल ने फेंका जिसकी पहली ही गेंद पर मुरली विजय ने चौका जमा दिए. इस ओवर में पांच रन बने. विकेट से तेज गेंदबाजों को कोई खास मदद नहीं मिलते देखते कप्तान दिनेश चंदीमल पारी के 14वें ओवर में ही स्पिन गेंदबाज रंगना हेराथ को आक्रमण पर लेकर आए, इस ओवर में पुजारा ने चौका जमाया. टीम इंडिया के 50 रन 26.2 ओवर में पूरे हुए. जल्द ही मुरली विजय ने शनाका की गेंद पर चौका लगाकर टेस्ट करियर का 16वां अर्धशतक पूरा किया. इस दौरान उन्होंने 112 गेंदों का सामना करते हुए छह चौके लगाए. लंच के समय टीम इंडिया का स्कोर एक विकेट खोकर 97 रन था. दूसरे दिन का पहला सेशन भारतीय टीम के नाम रहा. इस दौरान टीम ने कोई विकेट नहीं गंवाया.
लंच के बाद इन दोनों बल्लेबाजों के बीच शतकीय साझेदारी पूरी हुई.साझेदारी के आगे बढ़ने से श्रीलंका के लिए मुश्किलें बढ़ती जा रही थीं. इसी दौरान चेतेश्वर पुजारा ने करियर का 17वां अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने इस दौरान 145 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौके लगाए. दूसरे छोर पर उनके साथ जमकर बल्लेबाजी करते हुए विजय शतक की ओर मजबूती से बढ़ रहे थे. स्पिनर दिलरुवान परेरा के ओवर में सिंगल लेते हुए मुरली विजय ने टेस्ट करियर का 10वां शतक पूरा किया. उन्होंने इसके लिए 187 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौके और एक छक्का जमाया.चाय के समय टीम इंडिया की पहली पारी का स्कोर एक विकेट पर 185 रन था.
चायकाल के बाद जल्द ही भारतीय टीम ने अपना स्कोर 200 के पार पहुंचा दिया. भारतीय टीम के 200 रन 417 गेंदों पर पूरे हुए. भारतीय टीम को दूसरे दिन का पहला झटका मुरली विजय (128 रन, 221 गेंद, 11चौके, एक छक्का) के रूप में गिरा जिन्हें रंगना हेराथ ने दिलरुवान परेरा से कैच कराया. विजय और पुजारा के बीच दूसरे विकेट के लिए 209 रन की साझेदारी हुई. पुजारा का शतक 246 गेंदों पर 11 चौकों की मदद से पूरा हुआ. यह उनके टेस्ट करियर का 14वां सैकड़ा रहा. विजय के स्थान पर बैटिंग के लिए आए कप्तान विराट कोहली ने भी जोरदार बल्लेबाजी की और महज 66 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से अर्धशतक पूरा किया. दूसरे दिन स्टंप्स के समय पुजारा 121 और कोहली 54 रन बनाकर विकेट पर थे. श्रीलंका टीम आज केवल एक विकेट ले पाई. यह विकेट रंगना हेराथ के खाते में गया.
इससे पहले, मैच के प्रारंभिक दिन भारत की पारी की शुरुआत केएल राहुल और मुरली विजय की जोड़ी ने की. सुरंगा लकमल की पहली ही गेंद पर राहुल ने चौका जमा दिया. पहले ओवर में 5 रन बने. पारी के चौथे ओवर में भारतीय टीम को केएल राहुल (7 रन, 13 गेंद, एक चौका) का विकेट गंवाना पड़ा. उन्हें तेज गेंदबाज लाहिरु गमागे ने बोल्ड किया. विजय और पुजारा ने इसके बाद खेल समाप्ति तक स्कोर 11 रन तक पहुंचा दिया था,
विकेट पतन: 7-1 (राहुल, 3.5), 216-2 (विजय, 75.3) श्रीलंका की टीम ने पहले अपनी पारी में 205 रन बनाए थे. टीम की ओर से कप्तान दिनेश चंदीमल और ओपनर दिमुथ करुणारत्ने ने हाफसेंचुरी बनाई थी, लेकिन अन्य बल्लेबाज भारत के गेंदबाजों का विश्वास के साथ कामना करने में नाकामयाब रहे थे. भारत की ओर से ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने सर्वाधिक चार विकेट लिए थे.रवींद्र जडेजा और ईशांत शर्मा के खाते में तीन-तीन विकेट आए.
यह भी पढ़ें: 'रावलपिंडी एक्सप्रेस' ने विराट कोहली के बारे में दिया यह बड़ा बयान
मैच के लिए भारतीय टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव किए . मांसपेशियों में खिंचाव के कारण शमी मैच में नहीं खेल रहे हैं. उनकी जगह ईशांत शर्मा टीम में हैं. भुवनेश्वर कुमार के स्थान पर रोहित शर्मा और शिखर धवन के स्थान पर मुरली विजय को टीम में जगह मिली है.
वीडियो: पुजारा बोले, कोहली और धोनी में जीत की भूख है कॉमन
दोनों टीमें इस प्रकार हैं....
भारत: विराट कोहली ( कप्तान), केएल राहुल, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, ऋद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, उमेश यादव, ईशांत शर्मा.
श्रीलंका: दिनेश चंदीमल ( कप्तान ), सदीरा समरविक्रमा, दिमुश करुणारत्ने, लाहिरु तिरिमाने, एंजेलो मैथ्यूज, निरोशन डिकवेला, दासुन शनाका, दिलरुवान परेरा, रंगना हेराथ, सुरंगा लकमल, लाहिरु गमागे.
स्कोरकार्ड यहां देखें
मैच का दूसरा दिन मुरली विजय और चेतेश्वर पुजारा के नाम रहा
दूसरे दिन का पहला ओवर श्रीलंका के सुरंगा लकमल ने फेंका जिसकी पहली ही गेंद पर मुरली विजय ने चौका जमा दिए. इस ओवर में पांच रन बने. विकेट से तेज गेंदबाजों को कोई खास मदद नहीं मिलते देखते कप्तान दिनेश चंदीमल पारी के 14वें ओवर में ही स्पिन गेंदबाज रंगना हेराथ को आक्रमण पर लेकर आए, इस ओवर में पुजारा ने चौका जमाया. टीम इंडिया के 50 रन 26.2 ओवर में पूरे हुए. जल्द ही मुरली विजय ने शनाका की गेंद पर चौका लगाकर टेस्ट करियर का 16वां अर्धशतक पूरा किया. इस दौरान उन्होंने 112 गेंदों का सामना करते हुए छह चौके लगाए. लंच के समय टीम इंडिया का स्कोर एक विकेट खोकर 97 रन था. दूसरे दिन का पहला सेशन भारतीय टीम के नाम रहा. इस दौरान टीम ने कोई विकेट नहीं गंवाया.
लंच के बाद इन दोनों बल्लेबाजों के बीच शतकीय साझेदारी पूरी हुई.साझेदारी के आगे बढ़ने से श्रीलंका के लिए मुश्किलें बढ़ती जा रही थीं. इसी दौरान चेतेश्वर पुजारा ने करियर का 17वां अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने इस दौरान 145 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौके लगाए. दूसरे छोर पर उनके साथ जमकर बल्लेबाजी करते हुए विजय शतक की ओर मजबूती से बढ़ रहे थे. स्पिनर दिलरुवान परेरा के ओवर में सिंगल लेते हुए मुरली विजय ने टेस्ट करियर का 10वां शतक पूरा किया. उन्होंने इसके लिए 187 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौके और एक छक्का जमाया.चाय के समय टीम इंडिया की पहली पारी का स्कोर एक विकेट पर 185 रन था.
चायकाल के बाद जल्द ही भारतीय टीम ने अपना स्कोर 200 के पार पहुंचा दिया. भारतीय टीम के 200 रन 417 गेंदों पर पूरे हुए. भारतीय टीम को दूसरे दिन का पहला झटका मुरली विजय (128 रन, 221 गेंद, 11चौके, एक छक्का) के रूप में गिरा जिन्हें रंगना हेराथ ने दिलरुवान परेरा से कैच कराया. विजय और पुजारा के बीच दूसरे विकेट के लिए 209 रन की साझेदारी हुई. पुजारा का शतक 246 गेंदों पर 11 चौकों की मदद से पूरा हुआ. यह उनके टेस्ट करियर का 14वां सैकड़ा रहा. विजय के स्थान पर बैटिंग के लिए आए कप्तान विराट कोहली ने भी जोरदार बल्लेबाजी की और महज 66 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से अर्धशतक पूरा किया. दूसरे दिन स्टंप्स के समय पुजारा 121 और कोहली 54 रन बनाकर विकेट पर थे. श्रीलंका टीम आज केवल एक विकेट ले पाई. यह विकेट रंगना हेराथ के खाते में गया.
इससे पहले, मैच के प्रारंभिक दिन भारत की पारी की शुरुआत केएल राहुल और मुरली विजय की जोड़ी ने की. सुरंगा लकमल की पहली ही गेंद पर राहुल ने चौका जमा दिया. पहले ओवर में 5 रन बने. पारी के चौथे ओवर में भारतीय टीम को केएल राहुल (7 रन, 13 गेंद, एक चौका) का विकेट गंवाना पड़ा. उन्हें तेज गेंदबाज लाहिरु गमागे ने बोल्ड किया. विजय और पुजारा ने इसके बाद खेल समाप्ति तक स्कोर 11 रन तक पहुंचा दिया था,
विकेट पतन: 7-1 (राहुल, 3.5), 216-2 (विजय, 75.3)
यह भी पढ़ें: 'रावलपिंडी एक्सप्रेस' ने विराट कोहली के बारे में दिया यह बड़ा बयान
मैच के लिए भारतीय टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव किए . मांसपेशियों में खिंचाव के कारण शमी मैच में नहीं खेल रहे हैं. उनकी जगह ईशांत शर्मा टीम में हैं. भुवनेश्वर कुमार के स्थान पर रोहित शर्मा और शिखर धवन के स्थान पर मुरली विजय को टीम में जगह मिली है.
वीडियो: पुजारा बोले, कोहली और धोनी में जीत की भूख है कॉमन
दोनों टीमें इस प्रकार हैं....
भारत: विराट कोहली ( कप्तान), केएल राहुल, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, ऋद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, उमेश यादव, ईशांत शर्मा.
श्रीलंका: दिनेश चंदीमल ( कप्तान ), सदीरा समरविक्रमा, दिमुश करुणारत्ने, लाहिरु तिरिमाने, एंजेलो मैथ्यूज, निरोशन डिकवेला, दासुन शनाका, दिलरुवान परेरा, रंगना हेराथ, सुरंगा लकमल, लाहिरु गमागे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं