विज्ञापन
This Article is From Aug 03, 2012

जीत का सिलसिला कायम रखने उतरेगी टीम इंडिया

जीत का सिलसिला कायम रखने उतरेगी टीम इंडिया
कोलंबो: शृंखला जीतने के बाद आत्मविश्वास से ओत-प्रोत भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका के खिलाफ आखिरी एक दिवसीय क्रिकेट मैच में जीत की यह लय बरकरार रखने उतरेगी।

पांच मैचों की इस शृंखला में भारत का शुरू से दबदबा रहा। उसे एकमात्र दूसरे वनडे में नौ विकेट से पराजय झेलनी पड़ी थी ।

चौथा वनडे छह विकेट से जीतने के बाद भारत ने 3.1 से बढत बना ली। महेंद्र सिंह धोनी की टीम अब शृंखला जीत के साथ खत्म करना चाहेगी।

दूसरी ओर श्रीलंका ने सिर्फ एक मैच में अच्छा प्रदर्शन किया। वे हार का अंतर कम करने के लिए बेताब होंगे।

महेला जयवर्धने ने स्वीकार किया कि विश्व चैम्पियन भारतीय टीम के खिलाफ वे टिक नहीं सके। उन्होंने लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाने को दोष दिया।

दूसरा मैच जीतकर श्रीलंका ने 1-1 से बराबरी कर ली लेकिन धोनी की टीम ने तीसरा और चौथा वनडे जीतकर शृंखला अपनी झोली में डाली।

श्रीलंका के खिलाफ अपनी घरेलू शृंखला में ही अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। कुमार संगकारा ने हंबनटोटा में पहले मैच में 133 रन बनाए लेकिन उसके बाद कोई नहीं चल सका ।

तिलकरत्ने दिलशान चार मैचों में सिर्फ एक बार 50 रन बना सके। उपुल थरंगा ने दो अर्धशतक जमाए।

जयवर्धने खुद लगातार अच्छा नहीं खेल सके। निचले क्रम में उतरने का उनका फैसला गलत साबित हुआ। उन्हें अपने मूल बल्लेबाजी क्रम पर ही उतरना चाहिये । एंजेलो मैथ्यूज और दिनेश चांदीमल ने मध्यक्रम में यदाकदा ही अच्छा प्रदर्शन किया है जबकि तिसारा परेरा भी वह फार्म नहीं दिखा सके जो पाकिस्तान के खिलाफ था ।

श्रीलंकाई खेमा फिटनेस समस्याओं से भी जूझ रहा है। फार्म में चल रहे संगकारा अंगुली में फ्रेक्चर के कारण आगे नहीं खेल पाएंगे।

टीमें : भारत महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान) , विराट कोहली, गौतम गंभीर, सुरेश रैना, वीरेंद्र सहवाग, रोहित शर्मा, आर अश्विन, प्रज्ञान ओझा, जहीर खान, उमेश यादव, अशोक डिंडा, इरफान पठान, अजिंक्य रहाणे, मनोज तिवारी, राहुल शर्मा ।

श्रीलंका : महेला जयवर्धने (कप्तान) , एंजेलो मैथ्यूज, तिलकरत्ने दिलशान, कुमार संगकारा, उपुल थरंगा, दिनेश चांदीमल, नुवान कुलशेखरा, तिसारा परेरा, लाहिरू तिरिमन्ने, लसिथ मलिंगा, चामरा कापूगेदारा, रंगाना हेराथ, सचित्र सेनानायके, जीवन मेंडिस, इसुरू उदाना।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com