भारतीय टीम ने पहली बार दक्षिण अफ्रीका से उसके मैदान में कोई सीरीज जीती है (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
विराट कोहली ब्रिगेड ने दक्षिण अफ्रीका को उसके मैदान पर वनडे सीरीज में हराकर बड़ा कारनामा किया है. मंगलवार को खेले गए सीरीज के पांचवें मैच में भारतीय टीम ने 73 रन से जीत दर्ज की और छह मैचों की सीरीज में 4-1 से अजेय बढ़त हासिल कर ली. सीरीज का अंतिम मैच शुक्रवार को खेला जाएगा. भारतीय टीम ने पहली बार दक्षिण अफ्रीका को किसी सीरीज में उसके घरेलू मैदान पर हराया है. यही नहीं, इस जीत के साथ भारतीय टीम ने लगातार 9 द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीतने का रिकॉर्ड बनाया है. टीम ने ऑस्ट्रेलिया के लगातार 8 द्विपक्षीय सीरीज जीतने के ऑस्ट्रेलिया के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा. लगातार वनडे सीरीज जीतने के मामले में वेस्टइंडीज की टीम पहले स्थान पर है जिसमें वर्ष 1980 से 1988 के बीच लगातार 14 वनडे सीरीज में जीत हासिल की थी. भारत ने पहली बार दक्षिण अफ्रीका में वनडे सीरीज जीती है. टीम ने इससे पहले वर्ष 1992, 2006, 2011 और 2013 में दक्षिण अफ्रीका में सीरीज खेली थीं. वर्ष 1992 में उसे 2-5 के अंतर से हार का सामना करना पड़ा था. इसी तरह वर्ष 2006 में 0-4, 2011 में 2-3 और 2013 में 0-2 के अंतर भारतीय टीम को हार मिली थी. मौजूदा सीरीज में कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की स्पिन जोड़ी ने दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों की कठिन परीक्षा ली. दूसरे शब्दों में कहें तो मेजबान टीम के बल्लेबाज, इन दोनों के आगे असहाय नजर आए. पहले वनडे में इस स्पिन जोड़ी ने 5, दूसरे वनडे में 8, तीसरे वनडे में 8, चौथे वनडे में तीन और पांचवें वनडे में 6 विकेट हासिल किए. कुल मिलाकर सीरीज में दक्षिण अफ्रीका के 30 बल्लेबाजों को इन दोनों स्पिन गेंदबाजों ने आउट किया.
द्विपक्षीय सीरीज में लगातार जीत
14-वेस्टइंडीज ( मई 1980 से मार्च 1988)
9-भारत (जून 2016 से फरवरी 2018)
इस सीरीज का एक मैच होना अभी बाकी है
8-ऑस्ट्रेलिया (अप्रैल 2009 से जून 2010)
7-पाकिस्तान (जनवरी 2011से फरवरी 2012)
7-दक्षिण अफ्रीका (अगस्त 2015 से फरवरी 2017)
वीडियो: गावस्कर ने इस अंदाज में की विराट कोहली की प्रशंसा
भारत की 9 लगातार द्विपक्षीय सीरीज जीत
जिम्बाब्वे को उसके मैदान पर 3-0 से हराया
न्यूजीलैंड को भारत में 3-2 से हराया
इंग्लैंड को भारतीय मैदानों पर 2-1 से हराया
वेस्टइंडीज को उसी के मैदान पर 3-1 से हराया
श्रीलंका को उसी के मैदान पर 5-0 से हराया
ऑस्ट्रेलिया को भारतीय मैदान पर 4-1 से हराया
न्यूजीलैंड को भारत में 2-1 से पराजित किया
श्रीलंका को भारतीय मैदान पर 2-1 से हराया
दक्षिण अफ्रीका को उसके मैदान पर 4-1 से हराया (एक मैच अभी बाकी).
द्विपक्षीय सीरीज में लगातार जीत
14-वेस्टइंडीज ( मई 1980 से मार्च 1988)
9-भारत (जून 2016 से फरवरी 2018)
इस सीरीज का एक मैच होना अभी बाकी है
8-ऑस्ट्रेलिया (अप्रैल 2009 से जून 2010)
7-पाकिस्तान (जनवरी 2011से फरवरी 2012)
7-दक्षिण अफ्रीका (अगस्त 2015 से फरवरी 2017)
वीडियो: गावस्कर ने इस अंदाज में की विराट कोहली की प्रशंसा
भारत की 9 लगातार द्विपक्षीय सीरीज जीत
जिम्बाब्वे को उसके मैदान पर 3-0 से हराया
न्यूजीलैंड को भारत में 3-2 से हराया
इंग्लैंड को भारतीय मैदानों पर 2-1 से हराया
वेस्टइंडीज को उसी के मैदान पर 3-1 से हराया
श्रीलंका को उसी के मैदान पर 5-0 से हराया
ऑस्ट्रेलिया को भारतीय मैदान पर 4-1 से हराया
न्यूजीलैंड को भारत में 2-1 से पराजित किया
श्रीलंका को भारतीय मैदान पर 2-1 से हराया
दक्षिण अफ्रीका को उसके मैदान पर 4-1 से हराया (एक मैच अभी बाकी).
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं