India Vs South Africa Test Series: भारतीय टीम अभी तीनों फॉर्मेट की सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है. इस दौरे पर दोनों देशों के बीच अभी तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेली जा रही है, इसके बाद दोनों देश तीन वनडे मैचों की सीरीज में एक दूसरे के आमने-सामने होंगे. वहीं आखिर में दोनों देशों के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. वहीं इस सीरीज से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगता हुआ दिख रहा है, क्योंकि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इस सीरीज से बाहर हो सकते हैं.
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, मोहम्मद शमी का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलना संदिग्ध है और अगर उन्हें प्रोटियाज के खिलाफ दो मैचों से बाहर कर दिया जाए तो यह कोई आश्चर्य की बात नहीं होगी.
भारतीय तेज गेंदबाज टखने की चोट से जूझ रहे हैं और वह टेस्ट के लिए चुने गए बाकी खिलाड़ियों के साथ दक्षिण अफ्रीका की यात्रा नहीं करेंगे. कप्तान रोहित शर्मा सहित बाकी के खिलाड़ी शुक्रवार (15 दिसंबर) को जोहान्सबर्ग के लिए रवाना होंगे लेकिन 33 वर्षीय अनुभवी तेज गेंदबाज उनमें शामिल नहीं होंगे. कप्तान के अलावा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, आर अश्विन, नवदीप सैनी और हर्षित राणा शुक्रवार को दुबई के रास्ते दक्षिण अफ्रीका के लिए उड़ान भरेंगे.
चयनकर्ताओं ने अभी तक शमी के रिप्लेसमेंट की घोषणा नहीं की है, लेकिन माना जा रहा है कि चूंकि कई खिलाड़ी पहले से ही टी20, वनडे, टेस्ट और ए सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका में हैं, इसलिए किसी तेज गेंदबाज को टेस्ट टीम में शामिल किया जा सकता है. फिलहाल 75 से ज्यादा भारतीय खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका दौरे पर हैं.
बीसीसीआई ने जब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान किया था, उसमें शमी के नाम के सामने स्टार लगाया हुआ था. मोहम्मद शमी की उपलब्धता फिटनेस पर निर्भर थी. बीसीसीआई ने साफ कहा था कि शमी पर फिलहाल चिकित्सा उपचार से गुजर रहे हैं.
तेज गेंदबाज टखने के दर्द से जूझ रहे थे और यह पता चला है कि उन्होंने दर्द के बावजूद विश्व कप में प्रदर्शन किया था. मोहम्मद शमी को डिलीवरी पॉइंट पर अपने दाहिने पैर लैंड करते समय परेशानी हो रही थी. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट 26 दिसंबर को सेंचुरियन में शुरू होगा. दूसरा टेस्ट केपटाउन के न्यूलैंड्स में है. हालांकि, टेस्ट सीरीज से पहले 20 दिसंबर से टेस्ट चयन के लिए तीन दिवसीय मैच है.
यह भी पढ़ें: IND vs SA: तीसरे टी-20 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय XI में दो बदलाव संभव, ऐसा बन रहा समीकरण
यह भी पढ़ें: "गर्व के साथ कहता हूं कि...", विश्व कप के दौरान 'सजदा' वाले विवाद पर मोहम्मद शमी ने तोड़ी चुप्पी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं