विज्ञापन
Story ProgressBack

T20 World Cup 2024 Final IND vs SA:  अपराजित टीमों के बीच टक्कर, जानिए कौन साबित हो सकता है गेम चेंजर, जानें मैच के बारे में सबकुछ

T20 World Cup 2024 Final : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल खेला जाने वाला है. अपराजित टीमों की टक्कर होने वाली है

Read Time: 5 mins
T20 World Cup 2024 Final IND vs SA:  अपराजित टीमों के बीच टक्कर, जानिए कौन साबित हो सकता है गेम चेंजर, जानें मैच के बारे में सबकुछ
IND vs SA Final, जानिए किस टीम का पलड़ा है भारी

T20 World Cup 2024 Final : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल खेला जाने वाला है. अपराजित टीमों की टक्कर होने वाली है. फैन्स इस मैच को लेकर बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि इस वर्ल्ड कप में दोनों टीमें अपराजित रही है जिससे इस फाइनल मैच का रोमांच बढ़ गया है.भारत ने टी-20 वर्ल्ड कप में अपने ग्रुप स्टेज में आयरलैंड को 8 विकेट से हराया तो वहीं पाकिस्तान के 6 रन से हराने में सफल रहे थे. इसके बाद यूएसए पर भारत ने 7 विकेट से जीत हासिल की थी. कनाडा के बीच मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था. इसके बाद सुपर 8 में भी भारतीय टीम अपराजित रही. टीम ने सबसे पहले अफगानिस्तान को 47 रन से हराया फिर बांग्लादेश को 50 रन से हराने में सफल रहे. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया को 24 रन से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई. वहीं, सेमीफाइनल में भारत ने इंग्लैंड पर 68 रनों की जीत हासिल कर फाइनल में अपनी जगह बना ली है. भारतीय टीम 2014 के बाद दूसरी बार टी 20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है. 

Latest and Breaking News on NDTV

साउथ अफ्रीकी टीम भी रही अपराजित

दूसरी ओर साउथ अफ्रीकी टीम भी अबतक अपराजित रही है. टीम ने ग्रुप स्टेज में श्रीलंका को 6 विकेट से, नीदरलैंड्स पर 4 विकेट से जीत, बांग्लादेश के खिलाफ 4 रनों से जीत हासिल करने में सफल रही. इसके बाद साउथ अफ्रीका ने नेपाल को 1 रन से हराया था. यह मैच काफी रोमांचक रहा था. इसके बाद सुपर 8 में यूएसए को साउथ अफ्रीकी टीम ने 18 रन से, इंग्लैंड को 7 रन से और फिर वेस्टइंडीज पर 3 विकेट से जीत हासिल की थी. इसके बाद सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका 9 विकेट से मैच जीतने में सफल  रहा है. पहली बार साउथ अफ्रीकी टीम फाइनल में पहुंची है. 1998 में आईसीसी नॉक-आउट खिताब जीतने वाली साउथ अफ्रीकी टीम के पास इतिहास रचने का मौका है. यह पहली बार है जब टीम वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है. 

Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: Twitter

रोहित शर्मा (कप्तान)

रोहित शर्मा की कप्तानी शानदार रही है. रोहित शर्मा ने वो कर दिखाया है जिसकी उम्मीद हर एक भारतीय फैन्स कर रहे हैं. 7 महीने पहले रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची थी, हालांकि फाइनल में भारत को हार मिली थी लेकिन अब एक बार फिर भारतीय टीम टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में है. इस वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा बतौर बल्लेबाज भी कमाल कर रहे हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अर्धशतक और अब सेमीफाइनल में अर्धशतकीय पारी खेलकर तहलका मचा दिया है. अब फाइनल में उनके बल्ले से ऐसे ही परफॉर्मेंस की उम्मीद फैन्स कर रहे हैं. रोहित का वर्ल्ड कप जीतने का सपना रहा है. ऐसे में वर्ल्ड जीतने का मौका भारतीय टीम को एक बार फिर मिला है. 

Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: Twitter

एडन मार्करम, साउथ अफ्रीका (कप्तान)

अफ्रीकी टीम के कप्तान एडन मार्करम अफ्रीकी टीम के पहले कप्तान हैं जिनकी कप्तानी में टीम वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है. वो दुनिया के पहले कप्तान भी हैं जिनकी कप्तानी में साउथ अफ्रीकी टीम अंडर 19 वर्ल्ड कप फाइनल और सीनियर T20 वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंची है. बता दें कि ओवरञल वर्ल्ड कप में मार्करम की कप्तानी में साउथ अफ्रीका ने 16 मैच खेले हैं, सभी में जीत हासिल करने में सफलता हासिल की है. इस वर्ल्ड कप में मार्करम ने 8 पारियों में 119 रन बनाए हैं, और दो विकेट भी लेने में सफल रहे हैं. अब  एडन मार्करम के पास अपनी टीम के लिए इतिहास लिखने का मौका है. 

Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: AFP

भारत के ट्रंप कार्ड (जसप्रीत बुमराह)

जसप्रीत बुमराह भारत के एक्स फैक्टर हैं. इस वर्ल्डकप में उनकी गेंदबाजी विरोधी बल्लेबाजों के लिए एक मुसीबत बनी हुई है. बुमराह सही मायने में भारतीय टीम के लिए गेम चेंजर रहे हैं. उनकी गेंदबाजी के दम पर भारतीय टीम का परफॉर्मेंस काफी आगे आया है. अबतक 13 विकेट अपने नाम करने में बु्मराह इस वर्ल्ड कप में सफल रहे हैं. जब भी रोहित को विकेट की तलाश होती है तो वो बुमराह के पास जाते हैं. अब फाइनल में एक बार फिर बुमराह से तूफानी परफॉर्मेंस की उम्मीद है. 

Latest and Breaking News on NDTV

साउथ अफ्रीका (ट्रंप कार्ड ) कागिसो रबाडा

साउथ अफ्रीका के लिए ट्रंप कार्ड  की भूमिका में कागिसो रबाडा हैं. रबाडा ऐसे गेंदबाज हैं जो मुसीबत में साउथ अफ्रीका के लिए विकेट निकालने का काम करते हैं. यदि शुरुआत में रबाडा ने भारतीय टॉप ऑर्डर को बिखेर दिया तो साउथ अफ्रीकी टीम इतिहास लिखने के करीब पहुंच जाएगी. रोहित शर्मा के साथ रबाडा का मुकाबला होने वाला है. रबाडा ने रोहित को इंटरनेशनल क्रिकेट में 13 बार आउट किया है. रबाडा ने इस वर्ल्ड कप में अबतक 12 विकेट लिए हैं. 

Latest and Breaking News on NDTV

बारबाडोस 

दोनों टीमों के बीच मुकाबला बारबाडोस में होने वाला है. इस मैदान पर इस वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका ने एक भी मैच नहीं खेला है. वहीं, भारत ने यहां एक मैच खेला है जिसमें अफगानिस्तान को टीम इंडिया ने 47 रनों से हराया था. इस वेन्यू पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 59 फीसदी मैच जीतने में सफल रही है. औसत स्कोर इस मैदान पर पहली पारी का 160 रन है. बारबाडोस  की पिच पर नई गेंद से सीम देखने को मिल सकता है. वहीं, शुरुआत में यहां उछाल भी देखने को मिल सकता है. 

India Probable 11 (भारत संभावित XI)

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव

Latest and Breaking News on NDTV


 South Africa Probable 11I ( साउथ अफ्रीका संभावित XI)

क्विंटन डी कॉक (विकेट कीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को जेनसन, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, एनरिक नोर्टजे, तबरेज शम्सी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
IND vs SA Final: 'ये तीन तो...', फाइनल मुकाबले से पहले गावस्कर ने चुना 'X फैक्टर', इनपर रहेंगी निगाहें
T20 World Cup 2024 Final IND vs SA:  अपराजित टीमों के बीच टक्कर, जानिए कौन साबित हो सकता है गेम चेंजर, जानें मैच के बारे में सबकुछ
India vs South Africa Champion or choker South Africa World cup Cup history 1992 and 1999 world cup
Next Article
IND vs SA Final: जब दो बार विश्व कप में ठगा रह गया साउथ अफ्रीका, जीत सामने थी, कुछ ऐसे हाथ से फिसल गया था मैच
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;