भारत-दक्षिण अफ़्रीका सीरीज : चेन्नई वनडे में दोनों अंपायर भारतीय होंगे

भारत-दक्षिण अफ़्रीका सीरीज : चेन्नई वनडे में दोनों अंपायर भारतीय होंगे

अंपायर सुंदरम रवि (फाइल फोटो)

नई दिल्‍ली:

आईसीसी ने अपने प्रोटोकॉल को तोड़ते हुए पहली बार घरेलू सीरीज़ में दोनों घरेलू अंपायर रखने की इजाज़त दे दी है। आईसीसी की तरफ़ से जारी प्रेस रिलीज़ के मुताबिक पाकिस्तान के अलीम डार की जगह भारत के सुंदरम रवि को अंपायर नियुक्त किया गया है। भारतीय अंपायर एस रवि भी आईसीसी की एलीट पैनल के अंपायर हैं।

सुरक्षा कारणों से अलीम डार को चौथे और पांचवें वनडे से हटाने के बाद आईसीसी ने एस रवि के नाम का ऐलान किया है। आईसीसी के नियमों के मुताबिक किसी भी द्विपक्षीय सीरीज़ में एक न्यूट्रल अंपायर होना चाहिए।

एस रवि को इससे पहले पाकिस्तान और इंग्लैंड सीरीज़ के लिए अंपायर नियुक्त किया गया था लेकिन अचनक हुए बदलाव की वजह से अब उन्हें भारत के मैच में अंपायररिंग करनी पड़ेगी। आईसीसी ने इस मामले में अफ़्रीकी क्रिकेट बोर्ड और बीसीसीआई से बात कर ली है और दोनों बोर्ड इस बदलाव के लिए राजी हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

पाकिस्तान-इंग्लैंड के बीच सीरीज़ का दूसरा टेस्ट 22 अक्टूबर से दुबई में शुरू होगा। इस मैच में अब ब्रूस ऑक्सेनफ़ॉर्ड और पॉल राफ़ेल फ़ील्ड अंपायर होंगे।