
4.5 ओवर (1 रन) मिड ऑन की तरफ खेलते ही एक की मांग की और अश्विन के आगे से रन चुरा लिया|
4.4 ओवर (1 रन) इस बार समझदारी के साथ गेंद को लेग साइड पर मोड़ा जहाँ से एक रन हासिल हुआ|
4.3 ओवर (4 रन) एक और बाउंड्री!!! शानदार बैकफुट पंच!!! अच्छी लय में हैं एडन!!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई लेंथ बॉल| गेंद की लाइन के पीछे बल्ला लाया, पंच किया शॉट कवर और मिड ऑफ़ फील्डर के बीच से कवर्स बाउंड्री की ओर| गेंद गोली की रफ़्तार से सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए|
4.2 ओवर (1 रन) सिंगल!! लेंथ गेंद!! फाइन लेग की तरफ पुल किया| डीप में फील्डर तैनात, एक ही रन मिल सका|
4.1 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं|
3.6 ओवर (0 रन) बल्लेबाज़ ने रिवर्स स्वीप किया लेकिन उससे कुछ फायदा नही हो सका| कोई रन नहीं होगा|
3.5 ओवर (4 रन) चौका! बैकफुट पंच मार्करम द्वारा!! ये गेंद गैप में निकल गई| बल्लेबाज़ ने इसे कवर्स की तरफ पंच किया और चार रन हासिल किये|
3.5 ओवर (1 रन) एक और वाइड! लेग स्टम्प के काफी बाहर की गेंद जिसे अम्पायर ने वाइड करार दिया|
3.4 ओवर (1 रन) इस बार सीधे बल्ले से हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोर लिया|
3.3 ओवर (0 रन) इस बार आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर समझदारी दिखाते हुए डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं|
3.2 ओवर (0 रन) फ्लिक करना चाहा इस गेंद को लेकिन टर्न से बीट हुए और शरीर पर खा बैठे| कोई रन नहीं हो सका|
3.2 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टम्प के बाहर निकल गई टर्न होती हुई गेंद| एक अतिरिक्त रन मिला टीम को यहाँ पर|
3.1 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुआ ओवर का आगाज़| मिड विकेट की दिशा में खेला गेंद को जहाँ से एक रन का मौका बन गया|
2.6 ओवर (0 रन) अरे वाह!!! पड़कर काँटा बदला गेंद ने और बल्लेबाज़ को चारो खाने चित कर दिया| बाहरी किनारे को छोड़ती हुई कीपर के दस्तानो में प्रस्थान कर गई गेंद|
2.5 ओवर (1 रन) सिंगल, बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
2.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|
2.3 ओवर (4 रन) चौका! पहली बाउंड्री इस रन चेज़ में एडन के बल्ले से आती हुई| दौड़ने की कोई ज़रुरत नहीं यहाँ पर| बल्लेबाज़ ने आगे आकर इस गेंद को पॉइंट की ओर पंच कर दिया| गेंद सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए|
2.3 ओवर (2 रन) वाईड!! साथ में बाई का एक रन भी मिल गया!! डाउन द लेग थी गेंद| बल्लेबाज़ को छोड़ते हुए कीपर तक गई जहाँ पन्त से चूक हुई| एक अतिरिक्त रन मिल गया|
2.2 ओवर (1 रन) लीडिंग एज!! बल्लेबाज़ को अपनी आउटस्विंगर गेंद से पूरी तरह से खोलकर रख दिया| थर्ड मैन की तरफ गई गेंद, एक रन मिला|
मुकाबला रुका हुआ है| फ्लड लाईट बंद हो गई है| ग्राउंड स्टाफ उसके लिए काम में लगे हुए और इसी बीच खिलाड़ी एक दूसरे से बात चीत करते हुए दिख रहे हैं...
2.1 ओवर (0 रन) एलबीडबल्यू की अपील!! अम्पायर सहमत नहीं| इन साइड एज था इस वजह से अम्पायर ने इसे नकार दिया| फील्डिंग टीम ने काफी देर सोचा लेकिन रिव्यु नहीं लिया| बाल-बाल बचे बल्लेबाज़| आउटस्विंग गेंद थी जिसे लेग साइड पर खेलने गए और सीधा आकर फ्रंट पैड्स से जा टकराई जिसके बाद एलबीडबल्यू की अपील हुई थी|
1.6 ओवर (4 रन) चौका! बाउंड्री के साथ हुई एक सफल ओवर की समाप्ति| कोई ताक़त नहीं इस शॉट में लगाई थी| बाहरी किनारा लगा और थर्ड मैन बाउंड्री की तरफ निकल गई गेंद जहाँ से एक चौका हासिल हो गया|
1.5 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद!! ड्राइव कराने का प्रयास!! लेफ्ट कर दिया गेंद को कीपर के लिए|
एडेन मार्क्रम अगले बल्लेबाज़...
1.4 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!!! अफ़्रीकी टीम को लगा एक और झटका!!! अर्शदीप सिंह के हाथ लगी पहली विकेट| राइली रूसो एक बार फिर से बिना खाता खोले हुए पवेलियन लौटे!! शॉर्टपिच गेंद पर बल्लेबाज़ ने पुल शॉट लगाने का प्रयास किया| मिसटाइम हुआ और गेंद ने बल्ले का टॉप एज ले लिया| हवा में गई बॉल मिड ऑन फील्डर दिनेश कार्तिक ने गेंद के नीचे आकर कैच लपका चाहा| गेंद पहली और दूसरी दफ़ा में हाथ से छलकी लेकिन कार्तिक ने बॉल के ऊपर अपनी नज़रे जमाई रखीं और तीसरे बार में गेंद को अपने हाथ में पकड़ा| बल्लेबाज़ निराश होकर पवेलियन लौटे| 1/2 दक्षिण अफ्रीका|
1.3 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर डिफेंड करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधा कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|
राइली रूसो बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...
1.2 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! सॉफ्ट डिसमिसल!! कॉट विराट कोहली बोल्ड अर्शदीप सिंह| बिना खाता खोले कप्तान बवुमा लौटे पवेलियन| अच्छा स्टार्ट टीम इंडिया को मिलता हुआ| आगे डालकर बॉल को स्विंग कराया| बल्लेबाज़ ने उसे मिड ऑफ़ की ओर मार दिया| बल्ले पर तो आई गेंद लेकिन एलिवेशन नहीं मिल सका| मिड ऑफ़ पर आगे खड़े कोहली ने दोनों हाथों को ऊपर करते हुए एक आसान सा कैच पकड़ लिया| 1/1 अफ्रीका, लक्ष्य से 237 रन दूर|
1.1 ओवर (1 रन) क्विक सिंगल!!! पहला रन बोर्ड पर लगता हुआ!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| टैप किया उसे मिड ऑफ़ की ओर, तेज़ी से भागे रन और सिंगल पूरा किया|
दूसरे छोर से अर्शदीप सिंह आये हैं..
0.6 ओवर (0 रन) बढ़िया गेंद!! मेडेन ओवर से हुई है रन चेज़ की शुरुआत!! एक बढ़िया आउटस्विंगर से बल्लेबाज़ को बीट करते हुए कीपर के दस्तानों में गई| टेम्बा को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें| 0/0 अफ्रीका|
0.5 ओवर (0 रन) एक और डॉट बॉल!! हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|
0.4 ओवर (0 रन) ओह!!! ब्यूटी!!! क्या कमाल की आउटस्विंगर थी गेंदबाज़ द्वारा| लाइन में आकर बल्लेबाज़ उसे खेलने गए लेकिन फिर स्विंग हुई गेंद और उन्हें चकमा देती हुई कीपर के दस्तानों की ओर निकल गई| पन्त के हाथों से लगकर रोहित के शरीर से जा टकराई बॉल|
0.3 ओवर (0 रन) रन लेने का प्रयास बवुमा द्वारा शॉर्ट स्क्वायर लेग से लेकिन डी कॉक ने वापिस भेजा| फील्डर द्वारा थ्रो किया गया लेकिन तब तक बल्लेबाज़ अंदर वापिस आ चुके थे| कोई रन नहीं हुआ|
0.2 ओवर (0 रन) कड़क आउटस्विंगर!! लीव कर दिया इस बार ऑफ़ स्टम्प की लाइन के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने वहाँ पर, रन का कोई मौका नहीं बन पाया|
0.1 ओवर (0 रन) इनस्विंगर से हुई शुरुआत!! पड़कर अंदर आई और बवुमा के पैड्स को जा लगी गेंद| कोई रन नहीं, कोई नुक्सान नहीं हुआ|
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
4.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| धीमी गति से आगे डाली गई गेंद को मिड ऑफ़ की तरफ खेला और रन भाग लिया| 29/2 अफ्रीका, 90 गेंदों पर 209 रनों की दरकार|