
14.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|
14.4 ओवर (0 रन) लेग स्टंप पर डाली गई स्पिन गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर फ्लिक किया| फील्डर के पास टप्पा खाकर गई गेंद, रन नहीं हुआ|
14.3 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|
14.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|
14.1 ओवर (0 रन) बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए|
13.6 ओवर (0 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने पैडल स्वीप खेला| गेंद शॉर्ट फाइन लेग की ओर गई| बल्लेबाज़ रन लेना चाहते थे लेकिन उनके साथी ने मना किया| फील्डर ने बॉल को उठाकर कीपर के हाथ में दिया| रन नहीं आ सका|
13.5 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को सामने की ओर खेला| गेंदबाज़ ने खुद ही बॉल को पकड़ा| कोई रन नहीं हुआ|
13.4 ओवर (0 रन) टर्न एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कट करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|
13.3 ओवर (0 रन) बेहतरीन टाइमिंग के साथ गेंद को पंच किया लेकिन गैप नहीं मिला|
13.2 ओवर (1 रन) हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|
13.1 ओवर (1 रन) क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
12.6 ओवर (0 रन) बेहतरीन कीपिंग यहाँ पर विकटों के पीछे ऋषभ पंत के द्वारा देखने को मिली!! बाउंसर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लीव करना बेहतर समझा| कीपर ने उछलकर एक हाथ से गेंद को पकड़ा| रन नहीं मिल सका|
12.5 ओवर (1 रन) स्क्वायर लेग की दिशा में पुल शॉट लगाकर एक रन हासिल कर लिया|
12.4 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|
12.3 ओवर (6 रन) छक्का!!! शानदार पुल शॉट यहाँ पर केशव महाराज ने लगाया!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट खेला| बीच बल्ले को लगकर गेंद गई सीधा स्टैंड्स में छह रनों के लिए| जैसे ही छोटी गेंद मिल रही बल्लेबाज़ उसपर जमकर बरस रहे हैं|
12.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|
12.1 ओवर (1 रन) शॉर्टपिच गेंद पर बल्लेबाज़ ने थर्ड मैन की ओर गाइड करते हुए सिंगल ले लिया|
11.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|
11.5 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई बॉल पर महाराज ने पॉइंट की ओर कट किया| फील्डर वहां मौजूद| रन का मौका नहीं मिल सका|
11.4 ओवर (0 रन) बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए|
11.3 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया|
11.2 ओवर (0 रन) आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|
11.1 ओवर (1 रन) सिंगल!!! इसी के साथ दक्षिण अफ्रीका की टीम का 50 रन पूरा हुआ!! मिसफील्ड मिड विकेट की ओर केएल राहुल के द्वारा देखने को मिली जहाँ से एक रन मिल गया| पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेला| फील्डर से वहां पर हुई चूक| बल्लेबाजों ने इस बीच एक रन ले लिया|
अक्षर पटेल को गेंदबाजी के लिए लाया गया...
10.6 ओवर (0 रन) टर्न एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को डिफेंड करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधा कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|
10.5 ओवर (0 रन) आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|
10.4 ओवर (0 रन) एलबीडबल्यू की हलकी सी अपील, अम्पायर ने नकारा| लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को फ्लिक करने गए| बल्ले पर नहीं आई गेंद और सीधा पैड्स को जा लगी| गेंदबाज़ के साथ कीपर ने भी की अपील, अम्पायर सहमत नहीं दिखें| ऐसा लगा कि आधे मन से टीम इंडिया ने की थी ये अपील|
10.3 ओवर (0 रन) मिड ऑन की ओर गेंद को खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|
10.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|
10.1 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर खेलकर एक रन निकाला|
मैच रिपोर्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
14.6 ओवर (1 रन) विकेट लाइन पर पटकी हुई स्पिन गेंद पर बल्लेबाज़ ने बैक फुट से लॉन्ग ऑन की ओर खेला| एक रन मिल गया|