
4.5 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर पुश किया| रन नहीं मिल सका|
4.4 ओवर (0 रन) एक और लीव बल्लेबाज़ द्वारा, अंदर की तरफ आती गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा, परखा और जाने दिया कीपर की ओर|
4.3 ओवर (0 रन) छोटी डाली गई गेंद को लीव करना सही सोच यहाँ पर बल्लेबाज़ द्वारा|
4.2 ओवर (1 रन) क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
4.1 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को डिफेंड करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|
3.6 ओवर (0 रन) बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|
3.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बाहर की गेंद को बिना खेले जाने दिया|
3.4 ओवर (0 रन) एलबीडबल्यू की अपील, अम्पायर ने नकारा| गुड लेंथ की गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड करने का प्रयास किया| बॉल टप्पा खाकर इनस्विंग हुई और अतिरिक्त उछाल लेकर सीधा थाई पैड्स को जा लगी| गेंदबाज़ द्वारा अपील हुई लेकिन उसे अम्पायर ने मना किया|
3.3 ओवर (1 रन) क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
3.2 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टंप की लाइन के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और लीव करना सही समझा|
3.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|
2.6 ओवर (4 रन) चौका!!! जानेमन के बल्ले से आती हुई पहली बाउंड्री!! शानदार कवर ड्राइव!!! क्लासिकल क्रिकेटिंग शॉर्ट!!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई फुल लेंथ बॉल पर बल्लेबाज़ ने दूर से ही पैर निकालकर गेंद की लाइन के पीछे बल्ला लाए और ड्राइव किया शॉट कवर और मिड ऑफ़ फील्डर के बीच से गेंद गोली की रफ़्तार से सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए|
2.5 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
2.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|
2.3 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर डिफेंड करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधा कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|
2.2 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लीव कर दिया|
2.1 ओवर (0 रन) इस गेंद को खेलने में बल्लेबाज़ ने ज़रा भी दिलचस्पी नहीं दिखाई|
1.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, गेंद को खेलने गए लेकिन पूरी तरह से बीट हो गए|
1.5 ओवर (4 रन) चौका!!! शानदार शॉट यहाँ पर डी कॉक के बल्ले से देखने को मिला!! पहली बाउंड्री मुकाबले की डी कॉक के बल्ले से आती हुई!!! आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने सामने की ओर पुश किया| गेंद गैप में गई सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
1.4 ओवर (0 रन) शॉर्टपिच गेंद को डिफेंड करने गए बल्लेबाज़| गेंद टप्पा खाकर सीधा थाई पैड्स को जा लगी| थोड़ा दर्द महसूस कर रहे हैं यहाँ पर डी कॉक|
1.3 ओवर (2 रन) ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने सामने की ओर सीधे बल्ले से शॉट लगाया और दो रन तेज़ी से पूरा किया|
1.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, ऑफ़ ड्राइव किया गया लेकिन उसे रोक दिया गया|
1.1 ओवर (0 रन) एलबीडबल्यू की हलकी सी अपील गेंदबाज़ द्वारा की गई, अम्पायर ने नकारा| गुड लेंथ पर डाली गई इनस्विंग गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड करने का प्रयास किया| बॉल टप्पा खाकर अंदर की ओर आई और थाई पैड्स को जा लगी| रन नहीं मिल सका|
दूसरे छोर से गेंदबाजी के लिए कौन आएगा?
0.6 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड करना सही समझा|
0.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|
0.4 ओवर (2 रन) दो रनों के साथ टीम का खाता खुला| क़दमों का इस्तेमाल करते हुए पॉइंट की दिशा में गेंद को ड्राइव कर दिया| रवी ने बॉल को चेज़ करते हुए रोका, दो रन मिल गए|
0.3 ओवर (0 रन) छोटी लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|
0.2 ओवर (0 रन) नॉट आउट!!! अम्पायर्स कॉल हो गया यहाँ पर!! बाल-बाल बचे मलान| गुड लेंथ पर डाली गई आउटस्विंग गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड करने का मन बनाया| बॉल टप्पा खाकर तेज़ी से अतिरिक्त उछाल के साथ पैड्स को जा लगी| गेंदबाज़ ने एलबीडबल्यू की अपील की जिसे अम्पायर ने नकारा| फील्डिंग टीम के कप्तान ने लिया रिव्यु| रिप्ले में देखने के बाद पता लगा कि गेंद विकेट को सिर्फ किस कर रही थी जिसके कारण फील्ड अम्पायर के फैसले को मान्यता दी गई और नॉट आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला|
0.1 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!!! इसी के साथ हुई मुकाबले की शुरुआत!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लीव करना बेहतर समझा|
दोनों ही फील्ड अम्पायर के साथ भारत की टीम गेंदबाज़ी करने मैदान पर उतर चुकी है जबकि दक्षिण अफ्रीका के लिए सलामी बल्लेबाज़ी का भार जानेमन मलान और क्विंटन डी कॉक के कन्धों पर होगा| वहीँ भारत के लिए पहला ओवर लेकर मोहम्मद सिराज तैयार...
(playing 11 ) भारत (प्लेइंग इलेवन) - शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेट कीपर), शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, अवेश खान
(playing 11 ) दक्षिण अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन) - जानेमन मलान, क्विंटन डी कॉक (विकेट कीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, तबरेज़ शम्सी
टॉस गंवाने के बाद टेम्बा बवुमा ने बताया कि हम भी पहले गेंदबाजी करना चाहते थे| ये एक स्टिकी विकेट है| हमने पिछले कुछ महीनों में काफी अच्छा क्रिकेट खेला है| भारत के खिलाफ ये सीरीज हमारे लिए महत्वपूर्ण है| हमें परिस्थिति के अनुसार क्रिकेट खेलना होगा| ये हमारे लिए एक बड़ा मौका है| जानेमन मलान और क्लासेन आज का मुकाबला खेल रहे हैं|
टॉस जीतकर बात करने आए भारतीय टीम के कप्तान शिखर धवन ने बताया कि हम पहले गेंदबाज़ी करना चाहते हैं| आगे धवन ने कहा कि पिच में काफी नमी है और हम उसका फ़ायदा उठाना चाहते हैं| जाते-जाते गब्बर ने कहा कि हमने आज के मुकाबले में 6 बल्लेबाज़ और 5 गेंदबाजों को खिलाया है और रुतुराज गायकवाड़ वनडे में अपना डेब्यू कर रहे हैं|
टॉस – भारत ने जीत लिया टॉस और पहले गेंदबाज़ी करने का ही फैसला किया है|
मैच अपडेट - हमारे पास आ रही ताज़ा ख़बर के अनुसार टॉस 03.30 में होगा और मुकाबला 03.45 में शुरू किया जाएगा| ये मुकाबला 40-40 ओवरों का ही खेला जाएगा...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
4.6 ओवर (4 रन) चौका!!! जानेमन मलान के बल्ले से आती हुई एक और बाउंड्री!!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर पुल शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद गई सीधा सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए|