विज्ञापन
12 months ago

India vs South Africa 2nd Test, Day 1 Highlights: दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 55 रन पर ढेर होने के बाद बुधवार को यहां दूसरे और आखिरी टेस्ट के शुरूआती दिन दूसरी पारी में स्टंप तक तीन विकेट पर 62 रन बनाये जिससे वह भारत से अब भी 36 रन से पिछड़ रही है. ऐडन मार्कराम 36 और डेविड बेडिंघम सात रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत पहली पारी में 153 रन पर आउट हो गया जिससे उसने 98 रन की बढ़त हासिल की थी. इससे पहले मोहम्मद सिराज के छह विकेट की बदौलत भारत ने सुबह के सत्र में दक्षिण अफ्रीका को पहली पारी में 55 रन पर समेट दिया था. (Live Scorecard)

बता दें, दक्षिण अफ्रीका ने भारत (India vs South Africa) के खिलाफ सीरीज के दूसरे मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है. दक्षिण अफ्रीका इस मुकाबले में तीन बदलाव के साथ उतरी है तो भारत ने अपनी प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए हैं. भारत अभी सीरीज में 0-1 से पीछे है. ऐसे में टीम इंडिया की नजरें सीरीज के दूसरे मैच में जीत दर्ज करके सीरीज में 1-1 से बराबरी करने पर होगी. भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के पहले मुकाबले में पारी और 32 रनों से हार का सामना करना पड़ा था.

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार

दक्षिण अफ्रीका प्लेइंग इलेवन: डीन एल्गर (कप्तान), एडेन मार्कराम, टोनी डी ज़ोरज़ी, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड बेडिंघम, काइल वेरिन (विकेटकीपर), मार्को जानसन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, नंद्रे बर्गर, लुंगी एनगिडी

Here are the LIVE Updates of 2nd Test Match Between India vs South Africa, Newlands, Cape Town

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com