विज्ञापन

IND vs SA, 1st T20: कटक की पिच क्या असर दिखाएगी, किस टीम की होगी जीत? बल्लेबाजों की मौज या गेंदबाज करेंगे कमाल? जानें सबकुछ

India vs South Africa 1st T20I: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला T20I मैच 9 दिसंबर को कटक के बाराबती स्टेडियम में होगा, यह मैच दोनों टीमों के लिए काफी अहम होने वाला है.

IND vs SA, 1st T20: कटक की पिच क्या असर दिखाएगी, किस टीम की होगी जीत? बल्लेबाजों की मौज या गेंदबाज करेंगे कमाल? जानें सबकुछ
India vs South Africa 1st T20 Match Details
  • भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 में 31 मुकाबले हुए हैं, जिसमें भारत ने 18 और साउथ अफ्रीका ने 12 मैच जीते हैं
  • बाराबती स्टेडियम की पिच पर आमतौर पर अच्छी बल्लेबाजी होती है, लेकिन यह अनप्रेडिक्टेबल और चुनौतीपूर्ण भी होती है
  • टॉस का बड़ा प्रभाव रहेगा क्योंकि ओस की वजह से दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम को फायदा मिलेगा.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

IND vs SA 1st T20I Pitch Report: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच T20 मुकाबले में पिछले कुछ सालों में कई रोमांचक मुकाबले हुए हैं. वे T20 में 31 बार एक-दूसरे से भिड़े हैं, जिसमें भारत ने 18 मैच जीते हैं और साउथ अफ्रीका ने 12, जबकि एक मैच बिना किसी नतीजे के खत्म हुआ. 2024 में उनकी आखिरी मुलाकात में भारत ने 8 विकेट पर 202 रन बनाए और फिर साउथ अफ्रीका को 141 ​​रन पर आउट करके 61 रन से शानदार जीत हासिल की. 2024 के टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत ने साउथ अफ्रीका को हराकर खिताब जीता था. दोनों टीमों के बीच पहला टी-20 मैच कटक में खेला जाएगा

Latest and Breaking News on NDTV

बाराबती स्टेडियम की पिच क्या असर दिखाएगी ?

कटक का बाराबती स्टेडियम क्रिकेट ग्राउंड के तौर पर एक अलग ही पहचान रखता है.  यह बनावट में पुराने ज़माने का है लेकिन व्यवहार में अनप्रेडिक्टेबल है, जो इसे सभी फॉर्मेट के खिलाड़ियों के लिए एक मुश्किल जगह बनाता है. आउटफील्ड आमतौर पर तेज़ होती है, जिससे टाइमिंग और प्लेसमेंट को फ़ायदा होता है, लेकिन पिच हमेशा पहली गेंद से ही फ़्री स्ट्रोक प्ले की इजाज़त नहीं देती है. पिच सपाट लग सकती है, बाराबती स्टेडियम की पिच को फिर से लाल मिट्टी का बेस दिया गया है, जिससे इसकी खूबियां वानखेड़े की सतह जैसी हो गई हैं, इसमें काफी बाउंस, अच्छी कैरी और आमतौर पर T20I में काफी रन बनते हैं. यह बैटिंग के लिए अच्छी विकेट होगी. हालांकि, भारत इस मैदान पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने पिछले दोनों T20I हार चुका है, इसलिए वे इस बार उस रिकॉर्ड को बदलने के लिए बेताब होंगे. 

भारत बनाम साउथ अफ्रीका पिच किस टीम के लिए फायदेमंद है, क्या टॉस रहेगा अहम ?

जो भी टीम दूसरी पारी में बैटिंग करती है, उसे साफ़ फ़ायदा होता है क्योंकि ओस लगभग हमेशा दूसरी पारी में मैच में आती है.  ग्रिप एक समस्या बन जाती है, और बॉलिंग मुश्किल हो जाती है.  कटक में रात के मैचों में चेज़ करना ज़्यादा सुरक्षित और फ़ायदेमंद हो सकता है. ऐसे में आज भी टॉस एक बड़ा फैक्टर अदा करेगा .

Latest and Breaking News on NDTV

भारत बनाम साउथ अफ्रीका पहला टी20 मैच भविष्यवाणी – कौन जीतेगा?

बैटिंग लाइन-अप और बॉलिंग ऑप्शन को देखें तो भारतीय टीम का पलड़ा भारी है. टीम के पास अनुभवी ऑल-राउंडर हैं जो अलग-अलग सिचुएशन में ढल सकते हैं और टीम को जीत दिला सकते हैं. South Africa के लिए अभी भी अच्छा परफॉर्म करना मुमकिन है.  टॉप ऑर्डर और बॉलर मैच को बहुत करीबी बना सकते हैं. अगर वे मज़बूती से खेलते हैं तो उनके मैच को बदलने की काबिलियत है. लेकिन जिस अंदाज में भारतीय टी-20 टीम परफॉर्म कर रही है, उसे देखते हुए यह कहा जा सकता है कि भारतीय टीम का पलड़ा भारी है. 

IND vs SA, 1st T20I: मौसम का अनुमान, क्या बारिश की भूमिका होगी?

कटक में 9 दिसंबर को  बारिश का कोई बड़ा खतरा नहीं है. पूर्वानुमान शून्य से दस प्रतिशत के बीच वर्षा की बहुत कम संभावना दिखाते हैं, जिसका अर्थ है कि मैच बिना किसी रुकावट के चलने की उम्मीद है. शाम होते-होते स्थिति ठंडी और नम होती जाएगी. मैच के दौरान तापमान 12 और 20  डिग्री के बीच रहने की संभावना है, और स्टेडियम में सर्दियों की धुंध छाई रह सकती है.  कुछ बिंदुओं पर बादल छाए रह सकते हैं, लेकिन इसमें से कोई भी वर्षा का संकेत नहीं है. आठ किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेगी, ओस के कारण आउटफील्ड और गेंद पर भारी नमी होगी.  गेंदबाजों को दूसरी पारी में गेंद को पकड़ने के लिए संघर्ष करना पड़ेगा, और यह पीछा करने वाली टीम को  लाभ मिल सकता है. आजके मैच में टॉस प्रभावशाली रहेगा.

Latest and Breaking News on NDTV

साउथ अफ्रीका संभावित इलेवन

क्विंटन डी कॉक (विकेट कीपर), एडेन मार्कराम (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, डोनोवन फरेरा, डेविड मिलर, जॉर्ज लिंडे, मार्को जेनसन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज, एनरिक नोर्त्जे, लुंगी एनगिडी

भारत संभावित इलेवन

अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, जितेश शर्मा (विकेट कीपर), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com