
9.5 ओवर (1 रन) सिंगल!!! इसी के साथ ऋषभ पंत ने अपना खाता खोला!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर पंत ने बैक फुट से पॉइंट की ओर खेलकर सिंगल ले लिया|
ऋषभ पंत बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...
9.4 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!!! कॉट आसिफ अली बोल्ड मोहम्मद नवाज| सबसे बड़ी विकेट कही जा सकती है क्योंकि स्काई काफी फॉर्म में थे| महज़ 13 के स्कोर पर स्काई के विकेट का पतन हो गया| अपने पसंदीदा शॉट पर अपना विकेट गंवा बैठे| विकेट लाइन पर डाली गई गेंद को स्वीप किया स्क्वायर लेग बाउंड्री की तरफ| हल्का धीमी गति की वजह से उछाल के साथ बल्ले के उपरी हिस्से पर लगकर हवा में गई गेंद| फील्डर बॉल के नीचे आये और एक आसान सा कैच पकड़ लिया| 91/3 भारत|
9.3 ओवर (1 रन) एक और सिंगल यहाँ पर मिला| मिड ऑन की दिशा में खेला और रन हासिल हुआ|
9.2 ओवर (1 रन) सिंगल मिल पायेगा इस गेंद पर भी| स्क्वायर लेग की दिशा में खेला गया स्वीप शॉट| एक ही रन मिला|
9.1 ओवर (1 रन) सिंगल, इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|
8.6 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर फ्लिक करते हुए एक रन ले लिया|
8.5 ओवर (1 रन) सिंगल मिल जाएगा यहाँ पर, मिड ऑन की दिशा में खेला|
8.4 ओवर (1 रन) सिंगल, इस गेंद को लॉफ्ट करते हुए सिंगल हासिल किया|
8.3 ओवर (4 रन) चौका! हवा में थी गेंद लेकिन शॉर्ट थर्ड मैन फील्डर के आगे गिर गई| थोड़ा सा और दूर जाती तो फील्डर के हाथों में चली जाती| टप्पा खाने के बाद टर्न हुई और फील्डर को बीट करते हुए चार रनों के लिए निकल गई|
8.2 ओवर (1 रन) बढ़िया फील्डिंग बाबर द्वारा| फुल लेंथ डाईव लगाकर गेंद को रोक दिया वरना ये चौका हो सकता था| ऊपर की गेंद को कवर्स की दिशा में खेला था इस बार|
8.1 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद को सीधे बल्ले से सामने की तरफ खेला| एक ही रन मिल पायेगा|
7.6 ओवर (1 रन) पैड्स पर डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की दिशा में खेला, फील्डर गेंद पर आये लेकिन सिंगल से नहीं रोक पाए| 8 के बाद 79/2 भारत|
7.5 ओवर (2 रन) ऑफ़ स्टम्प लाइन पर डाली गई गेंद को कवर्स की दिशा में खेला| जबतक फील्डर गेंद पर आते बल्लेबाजों ने इस बीच दो रन चुरा लिया|
7.4 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने इसे पॉइंट की दिशा में खेला, फील्डर वहां तैनात, रन नहीं मिल पाएगा|
7.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|
7.2 ओवर (1 रन) सिंगल, कवर्स की ओर गेंद को खेलकर एक रन निकाला|
7.1 ओवर (4 रन) चौका! एक और बाउंड्री!! दो बैक टू बैक भारत के लिए| इस बार स्काई ने किया क़दमों का इस्तेमाल और कवर्स की दिशा में खेला गेंद को जहाँ से गैप मिल गया| चार रनों के लिए निकल गई गेंद|
6.6 ओवर (4 रन) चौका! बाउंड्री के साथ हुई ओवर की समाप्ति| ये है विराट की क्लास| गैप ढून्ढ ही लेते हैं| ऑफ़ स्टम्प के बाहर टर्न होकर जाती गेंद को मिड विकेट की तरफ पुल किया| एक बड़ा गैप था वहां पर इस वजह से गेंद सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए|
6.5 ओवर (1 रन) सिंगल मिल जाएगा इस बार| हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|
6.4 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें| कट लगाने गए थे लेकिन टर्न और उछाल से चकमा खा गए|
6.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, गेंद को खेलने गए लेकिन पूरी तरह से बीट हो गए|
6.2 ओवर (4 रन) चौका!!! इसी के साथ आते ही बाउंड्री लगाकर स्काई ने अपना खाता खोला!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई स्पिन गेंद पर बल्लेबाज़ ने जगह बनाकर पॉइंट की ओर कट शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद गई सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
सूर्यकुमार यादव बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...
6.1 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट मोहम्मद नवाज बोल्ड शादाब खान| केएल राहुल भी 28 रन बनाकर पवेलियन लौट गए| एक और बेहतरीन कैच पाकिस्तानी फील्डर द्वारा देखने को मिला| इस बार क़दमों का इस्तेमाल करते हुए लॉन्ग ऑन की तरफ शॉट खेला| गुगली गेंद थी इस वजह से ठीक तरह से टाइम नहीं कर पाए| लॉन्ग ऑन की तरफ फ्लैट गई गेंद जहाँ से फील्डर ने आगे की तरफ डाईव लगाते हुए एक बेहतरीन लो कैच पकड़ लिया| 62/2 भारत|
पॉवर प्ले की हुई समाप्ति!!! 6 ओवर के 62/1 भारत| फ़िलहाल क्रीज़ पर केएल राहुल और विराट कोहली अपने अंदाज़ में बल्लेबाज़ी कर रहे हैं और रन गति को आगे की ओर बढ़ा रहे हैं| इसी बीच भारत को रोहित शर्मा के रूप में एक बड़ा झटका लग गया है| ऐसे में भारतीय टीम चाहेंगी कि यहाँ से कोहली और राहुल के बीच एक अहम साझेदारी हो ताकि टीम एक बड़े स्कोर तक पहुँच पाए...
5.6 ओवर (1 रन) सिंगल मिल पायेगा इस आखिरी गेंद पर जो ओवर थ्रो के रूप में आया| पुश किया गेंद को ऑफ़ साइड पर जहाँ फील्डर ने उसे रोका और थ्रो कर दिया| कोई बैक अप नहीं था इस वजह से बल्लेबाजों ने ओवर थ्रो का सिंगल हासिल किया|
5.5 ओवर (0 रन) क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया| कोई रन नहीं होगा|
5.4 ओवर (0 रन) बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|
5.3 ओवर (1 रन) सिंगल!! इसी के साथ विराट कोहली ने अपना खाता खोला!!! ऊपर डाली गई गेंद पर कवर की ओर कोहली ने ड्राइव किया| एक रन मिल गया|
5.3 ओवर (5 रन) वाइड!! इसी के साथ बाई के रूप में चौका भी मिला| यानी इस गेंद पर आये 5 रन| बाउंसर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने जाने दिया कीपर की ओर| कीपर ने बॉल को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन गेंद उनके काफी ऊपर से निकाल गई फाइन लेग बाउंड्री के बाहर चार रनों के लिए|
5.2 ओवर (1 रन) गुड लेंथ पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड ऑन की ओर खेलकर सिंगल लिया|
विराट कोहली बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...
5.1 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!!! कॉट खुशदिल शाह बोल्ड हारिस रऊफ| 54 रनों की बेहतरीन साझेदारी का हुआ अंत| 28 रन बनाकर रोहित लौटे पवेलियन| हारिस ने दिलाया अपनी टीम को एक अहम ब्रेक थ्रू| ऑफ़ स्टम्प लाइन पर डाली गई फुल लेंथ गेंद लेकिन धीमी गति से डाली गई| रोहित ने उसपर बड़ा शॉट लगाने का इरादा कर रखा था इस वजह से शॉट खेल बैठे| बॉल थोड़ा रुककर बल्ले पर आई लेकिन टाइम नहीं हो पाई| हवा में खिल गई गेंद बैकवर्ड पॉइंट की तरफ| खुशदिल उसके नीचे कैच के लिए आये लेकिन उसी दौरान ज़मान भी बीच में घुस गए थे, अच्छी बात ये रही कि खुशदिल ने गेंद से नज़रें नहीं हटाई थी इस वजह से कैच को पूरा कर पाए| 54/1 भारत|
मैच रिपोर्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
9.6 ओवर (1 रन) एक रन!!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!!! पैड्स लाइन की गेंद पर कोहली ने मिड विकेट की ओर फ्लिक करते हुए सिंगल निकाला|