
9.5 ओवर (0 रन) एलबीडबल्यू की अपील, अम्पायर ने मना किया| लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को फ्लिक करने गए| बल्ले पर नहीं आई गेंद सीधे पैड्स को जा लगी|
9.4 ओवर (1 रन) बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
9.3 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद को आगे आकर पंत ने लॉन्ग ऑन की ओर खेला, एक रन मिल गया|
9.2 ओवर (4 रन) चौका! हलकी सी थी ये दरार और उसमें से जड़ दिए हैं चार| पन्त को पिछली दो गेंदों ने दो चौके दिए हैं| इससे बल्लेबाज़ को काफी आत्मविश्वास आया होगा| विकेट लाइन पर थी ये गेंद जिसे रूम बनाकर कट किया बैकवर्ड पॉइंट और पॉइंट के बीच से और गैप हासिल किया| भारत को इस तरह से कुछ और रनों की होगी दरकार|
9.1 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की ओर खेलकर एक रन कोहली ने हासिल किया|
8.6 ओवर (4 रन) चौके के साथ हुई है ओवर की समाप्ति और इसी के साथ भारत ने अपना 50 रन भी पूरा कर लिया| कुछ राहत की बात टीम इंडिया के लिए| इस बार लेग स्टम्प के बाहर थी गेंद जिसे फाइन लेग फील्डर के ऊपर से मार दिया| ये खिलाड़ी घेरे के अंदर था जिस वजह से एक आसान सा चौका मिल गया यहाँ पर| 9 के बाद 52/3 भारत|
8.5 ओवर (1 रन) सिंगल!!! बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
8.4 ओवर (1 रन) आगे डाली गई स्पिन गेंद को बल्लेबाज़ ने स्वीप शॉट खेलने का प्रयास किया| बल्ले का टॉप एज लेकर गेंद लॉन्ग ऑफ की ओर एक टप्पा खाकर फील्डर के पास गई| एक रन मिल गया|
8.3 ओवर (2 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को डीप पॉइंट की ओर कट किया, फील्डर वहां मौजूद लेकिन 2 रन हो गया|
8.2 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को बड़ा शॉट खेलने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|
8.1 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद को मिड विकेट की ओर खेलकर सिंगल लिया|
7.6 ओवर (1 रन) सिन्गल!! बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
7.5 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कवर्स की दिशा में खेलकर सिंगल लिया|
7.4 ओवर (0 रन) नॉट आउट!! फील्डिंग टीम का रिव्यु बर्बाद हो गया!! अब पाकिस्तान के पास एक ही रिव्यु बचा है| बाल-बाल बच गये बल्लेबाज़ पन्त यहाँ पर| रिव्यु लिया गया था कैच की अपील के खिलाफ जहाँ देखने पर अल्ट्रा एज में ये साफ़ हो गया कि गेंद और बल्ले का कोई संपर्क नहीं हुआ था| पन्त ने ली होगी राहत की सांस| रिवर्स स्वीप शॉट खेलने गए और गेंद की लाइन से मिस हुए| कीपर द्वारा शार्प तरीके से गेंद को लपका गया जिसके बाद कैच की अपील हुई| अम्पायर द्वारा नकारने के बाद रिव्यु लिया गया था जो असफल हुआ| पन्त साहब आपको अपन गेम खेलना है|
कैच आउट की अपील, अम्पायर ने नकारा| पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने लिया रिव्यु...
7.3 ओवर (1 रन) ऑफ़ स्पिन!! कोहली ने इसे सीधे बल्ले से लॉन्ग ऑन की तरफ खेला, एक ही रन मिल पाया|
7.2 ओवर (1 रन) सिंगल, पिटारे से स्वीप शॉट निकाला और एक रन बटोरा|
7.1 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्पिन!! पन्त ने इस गेंद कू लाइन में आकर उसे डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं|
6.6 ओवर (1 रन) आगे आकर पंत ने मिड विकेट की ओर शॉट खेला, एक रन आया|
6.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई|
6.4 ओवर (2 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को डीप पॉइंट की ओर खेलकर 2 रन पूरा किया|
6.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, फाइन लेग की दिशा में खेला, फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आया|
6.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रह कर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|
6.1 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं|
पॉवर प्ले की हुई समाप्ति!!! पाकिस्तान के पक्ष में गया है पॉवर प्ले!!! 6 ओवर के बाद 36/3 भारत| ख़राब ख़बर मेन इन ब्लू के लिए कि दोनों सलामी बल्लेबाज़ शाहीन अफरीदी की गेंद पर आउट हो गए है साथ ही हसन अली की गेंद पर सूर्यकुमार यादव ने भी अपना अहम विकेट गँवा दिया है| फ़िलहाल क्रीज़ पर भारतीय कप्तान के साथ रिषभ पंत बल्लेबाज़ी कर रहे हैं और सभी दर्शकों की उम्मीद अब इन्हीं दोनों बल्लेबाजों से होगी कि अंत तक खेलकर स्कोर बोर्ड पर बड़ा लक्ष्य पाकिस्तान टीम के लिए खड़ा करें...
5.6 ओवर (4 रन) वाह!!! टेक्स्ट बुक कवर ड्राइव विराट कोहली द्वारा!!! गेंदबाज़ इससे निराश नहीं होंगे, क्योंकि ये शॉट आला दर्जे का था| फुल लेंथ बॉल थी चौथे स्टम्प पर| पैर निकालकर उसे ड्राइव कर दिया कवर्स और मिड ऑफ़ के बीच| गैप मिला और गेंद बड़ी खूबसूरती से सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए| 6 के बाद 36/3 भारत|
5.5 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ पन्त ने यहाँ पर खोला अपना खाता| गुड लेंथ गेंद पर आखिरी समय तक नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक करते हुए गैप से एक रन चुराया|
ऋषभ पंत बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...
5.4 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट मोहम्मद रिजवान बोल्ड हसन अली| 11 रन बनाकर स्काई लौट गए पवेलियन| भारतीय टीम पूरी तरह से मुश्किल में जा चुकी हैं यहाँ पर| एक बेहतरीन कैच विकेट के पीछे रिव्जान द्वारा लपका गया है| अपने दायें ओर फुल लेंथ डाईव लगाते हुए कैच को लपक लिया| ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई छोटी गेंद को पंच करना चाहते थे लेकिन गेंद की स्विंग से चकमा खाए| किनारा लगा और कीपर के दाएं ओर गई गेंद जहाँ एक बेहतरीन डाईविंग कैच देखने को मिला है| 31/3 भारत|
5.3 ओवर (0 रन) इस बार ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को पॉइंट की दिशा में गेंद को टैप किया| रन की मांग थी लेकिन दूसरे बल्लेबाज़ ने मना कर दिया| कोई रन नहीं|
5.2 ओवर (1 रन) धीमी गति की गेंद, गति परिवर्तन, शॉट थर्ड मैन की दिशा में हलके हाथ से खेलकर एक रन पूरा किया, बड़ा शॉर्ट खेलने का जोखिम नहीं उठाया इस गेंद पर, चालाकी भरी बल्लेबाज़ी|
5.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, मिड विकेट की दिशा में खेला, फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|
मैच रिपोर्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
9.6 ओवर (1 रन) सिंगल!!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल शॉट खेलकर एक रन लिया|