विज्ञापन
This Article is From Jun 17, 2017

INDvsPAK : युवराज सिंह सहित टीम इंडिया के इन 5 बल्लेबाजों और 5 गेंदबाजों ने पाकिस्तान के छुड़ाए हैं छक्के!

भारत-पाकिस्तान (India v Pakistan) क्रिकेट का रोमांच चरम की ओर है. जैसे-जैसे आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions) के फाइनल मैच का समय नजदीक आ रहा है, फैन्स की दिलचस्पी बढ़ती जा रही है.

INDvsPAK : युवराज सिंह सहित टीम इंडिया के इन 5 बल्लेबाजों और 5 गेंदबाजों ने पाकिस्तान के छुड़ाए हैं छक्के!
ICC Champions Trophy 2017 : पहले मैच में युवराज सिंह ने तूफानी पारी खेली थी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: भारत-पाकिस्तान (India v Pakistan) क्रिकेट का रोमांच चरम की ओर है. जैसे-जैसे आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions) के फाइनल मैच का समय नजदीक आ रहा है, फैन्स की दिलचस्पी बढ़ती जा रही है. इंग्लैंड की धरती पर भारतीय समयानुसार दोपहर तीन बजे से द ओवल में यह मुकाबला खेला जाएगा. 10 साल बाद आईसीसी के किसी टूर्नामेंट के फाइनल में दोनों टीमें फाइनल में भिड़ेंगी. टीम इंडिया का रिकॉर्ड देखें, तो वह चैंपियंस ट्रॉफी में चौथी बार फाइनल में पहुंची है. इस मैच को खेलते ही वह सबसे ज्यादा बार इस टूर्नामेंट का फाइनल खेलने वाली टीम बन जाएगी. वैसे भारत और पाकिस्तान के बीच वनडे मैचों की बात करें, तो टीम इंडिया की ओर से इन 5 बल्लेबाजों और 5 गेंदबाजों ने पाक टीम के छक्के छुड़ाए हैं...

पाक गेंदबाजों को धुन चुके हैं भारत के 5 बल्लेबाज...
1. युवराज सिंह (पांचवें नंबर पर) : टीम इंडिया की ओर से पाकिस्तान के खिलाफ रनों का अंबार लगाने के मामले में टॉप 5 बल्लेबाजों में से केवल युवराज सिंह ही ऐसे हैं, जो वर्तमान टीम का हिस्सा हैं और पहले मैच में धूम मचा (32 गेंदों में 53 रन) चुके हैं और उनसे एक बार फिर धूम धड़ाके की उम्मीद रहेगी. युवी इस सूची में पांचवें नंबर पर हैं. युवराज सिंह ने पाक के खिलाफ अब तक 37 वनडे खेल लिए हैं, जिनमें 1338 रन बनाए हैं. उनका बेस्ट स्कोर 107 रन नाबाद रहा है, जबकि औसत 43.16 रहा है, जो सबसे अधिक है.

2. सौरव गांगुली (चौथे नंबर पर) : सूची में टीम इंडिया के सफलतम कप्तानों में से एक सौरव गांगुली का बल्ला भी पाक के साथ खेलते हुए खूब बोलता था. उन्होंने पाक के सामने 53 मैचों में 1652 रन ठोके थे और उनका औसत 35.14 का रहा. पाक कि खिलाफ उनके बल्ले से बेस्ट स्कोर 141 रन का निकला.

3. मो. अजहरुद्दीन (तीसरे नंबर पर) : कलाई के जादूगर मोहम्मद अजहरुद्दीन का बल्ला भी धुर विरोधी पाकिस्तानी गेंदबाजों की खूब पिटाई करता था. अजहर के बल्ले से पाकिस्तान के खिलाफ 64 मैंचों में 31.86 के औसत से 1657 रन निकले थे. उनका बेस्ट स्कोर 101 का रहा.

4. राहुल द्रविड़ (दूसरे नंबर पर) : द्रविड़ को टेस्ट क्रिकेट के लिए ज्यादा जाना जाता है, क्योंकि वह टीम इंडिया के लिए 'दीवार' का काम करते थे, लेकिन वेड क्रिकेट में भी उनका रिकॉर्ड कमतर नहीं है. पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों के सामने तो उनका बल्ला खूब चलता था. द्रविड़ ने पाक के खिलाफ 58 मैच खेले और 1899 रन बनाए. उनका औसत 36.51 का रहा और बेस्ट स्कोर 107 रहा.

5. सचिन तेंदुलकर (पहले नंबर पर) : वनडे में बल्लेबाजी का लगभग हर रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके मास्टर-ब्लास्टर पाकिस्तान के खिलाफ रनों का अंबार लगाने के मामले में भी टीम इंडिया की ओर से अव्वल हैं. उन्होंने अपने करियर में पाक के साथ 69 मैच खेले और 2526 रन जड़े. उनका औसत युवी के बाद सबसे बेहतर 40.09 रहा. बेस्ट स्कोर 141 रहा.

टीम इंडिया के गेंदबाज, जिन्होंने पाक के छुड़ाए पसीने...
 
anil kumble broken jaw against westindies 2002, INDvsPAK
टीम इंडिया के वर्तमान कोच अनिल कुंबले का वनडे में पाक के खिलाफ बेहतरीन रिकॉर्ड है (फाइल फोटो)

नंबर वन - अनिल कुंबले : चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में कोच अनिल कुंबले की सलाह टीम इंडिया के बहुत काम आने वाली है, खासतौर से गेंदबाजों के लिए. खुद कुंबले भी पाकिस्तान बल्लेबाजों के कई बार छक्के छुड़ा चुके हैं. उन्होंने पाक के खिलाफ 34 मैच खेलते हुए 54 विकेट चटकाए. उनका बेस्ट 4/12 रहा.

नंबर टू- जवागल श्रीनाथ : टीम इंडिया के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक रहे जवागल श्रीनाथ के खिलाफ भी पाक बल्लेबाज असहज नजर आते थे. श्रीनाथ ने पाक के खिलाफ 36 मैचों में गेंदबाजी की और 54 विकेट चटकाए. उनका बेस्ट 4/49 रहा.

नंबर थ्री- वेंकटेश प्रसाद : मध्यम गति के गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने पाकिस्तान के साथ 29 मैच खेले थे. उन्होंने पाक के 43 विकेट झटके थे. उनका बेस्ट बॉलिंग फीगर 5/27 रहा.

नंबर फोर- कपिल देव : ऑलराउंडर कपिल देव के सामने भी पाक बल्लेबाज परेशान नजर आते थे. कपिल ने पाक के साथ 32 मैच खेले और 42 विकेट झटके थे उनका बेस्ट 3/17 रहा.

नंबर फाइव - इरफान पठान : ऑलराउंडर इरफान पठान टीम इंडिया के प्रतिभाशाली क्रिकेटरों में से एक रहे हैं. पाकिस्तान के खिलाफ उनकी गेंदें भी कमाल करती थीं. पठान ने पाक के साथ 23 मैचों में 34 विकेट लिए थे और उनका बेस्ट फीगर 3/26 रहा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com