न्यूज़ीलैंड बनाम भारत लेटेस्ट स्कोर4.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| सीधे बल्ले से मिड ऑन की तरफ गेंद को खेला जहाँ से एक रन हासिल किया| 35/0 भारत| 4.5 ओवर (0 रन) कैच की बड़ी अपील साउदी द्वारा लेकिन अम्पायर सहमत नहीं| ना ही कीपर द्वारा और ना तो स्लिप फील्डर द्वारा हुई थी अपील| सही था, रिप्ले में देखने पर पता चला कि काफी गैप था गेंद और बल्ले के बीच| 4.4 ओवर (1 रन) शॉर्टपिच गेंद| लेग साइड पर उसे पुल तो किया, फील्डर फिलिप्स डीप में तैनात, एक ही रन मिल पायेगा| 4.3 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने इसे पॉइंट की दिशा में खेला, फील्डर वहां तैनात, रन की मांग थी लेकिन दूसरे बल्लेबाज़ ने मना कर दिया| 4.2 ओवर (0 रन) ये बढ़िया लेंथ साउदी द्वारा, क्रीज़ में रह कर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके| 4.1 ओवर (1 रन) सिंगल यहाँ पर आता हुआ, पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया| 3.6 ओवर (1 रन) सिंगल, बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे पॉइंट की तरफ, एक ही रन मिल पाया| 4 के बाद 32/0 भारत, एक बेहतरीन शुरुआत कह सकते हैं इसे| 3.5 ओवर (1 रन) कट शॉट का इस्तेमाल, डीप पॉइंट पर एक फील्डर तैनात, सिंगल ही मिल पाया| 3.4 ओवर (6 रन) छक्का! शॉर्ट आर्म जैब!! रोहित शर्मा स्पेशल!! शॉटपिच डाली गई गेंद को पुल किया, गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क हुआ, बीच बल्ले से लगकर गेंद स्क्वायर लेग बाउंड्री की ओर गई छह रनों के लिए, आक्रमकता दिखाई है बल्लेबाज़ ने यहाँ पर, गेंदबाज़ पूरी तरह से दबाव में, अगली गेंद क्या होगी? 3.3 ओवर (1 रन) इस बार चतुराई के साथ गेंद को गैप में ढकेला और सिंगल हासिल किया| 3.2 ओवर (4 रन) शानदार पिक अप शॉट!!! स्क्वायर लेग बाउंड्री की तरफ!!! चौका मिलेगा!!! काफी जल्दी लेंथ को पिक कर लिया| ज़बरदस्त, बेहतरीन, लाजवाब!!! पैरों पर डाली गई गेंद को बड़ी खूबसूरती से कलाईयों के सहारे फ्लिक किया बाउंड्री की तरफ, गैप में गई गेंद सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए| 3.2 ओवर (1 रन) वाइड!!! ऑफ़ स्टम्प के बाहर निकल गई स्विंग होती हुई गेंद| एक अतिरिक्त रन मिला टीम को यहाँ पर| 3.1 ओवर (0 रन) लेंथ में ऊपर डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, मिड ऑन फील्डर ने गेंद को फील्ड किया| 2.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ मिचेल के एक शानदार ओवर की हुई समाप्ति| महज़ 2 ही रन अपने इस पहले ओवर से दिया और बल्लेबाज़ को बांधकर रखा| आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया| 18/0 भारत| 2.5 ओवर (0 रन) लेग साइड पर खेलने का प्रयास लेकिन पैड्स पर खा बैठे रोहित| 2.4 ओवर (1 रन) इस बार वाइड लॉन्ग ऑफ़ की तरफ गेंद को खेला और ड्राइव करते हुए सिंगल बटोर लिया| 2.3 ओवर (0 रन) अच्छे टप्पे पर डाली गई गेंद, पॉइंट की तरफ खेला जरूर लेकिन गैप नहीं मिला| 2.2 ओवर (0 रन) रूम बनाकर मारना चाहते थे लेकिन फील्डर की तरफ ड्राइव कर दिया| 2.1 ओवर (1 रन) हलके हाथों से अंदर आई गेंद को लेग साइड पर खेला और सिंगल हासिल किया| अब रोहित अपनी पहली गेंद खेलेंगे| नया ओवर लेकर सैंटनर तैयार... 1.6 ओवर (4 रन) ओहोहोहो!!! बेहतरीन स्ट्रेट ड्राइव!!! चौका मिलेगा!!! कमाल की टाइमिंग जो बाउंड्री दे गई| ओवरपिच गेंद, ड्राइव किया गेंदबाज़ की तरफ, रोकने का कोई मौका नहीं वहां पर गेंदबाज़ के पास, गेंद गोली की रफ़्तार से सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए| 16/0 भारत| 1.5 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने इसे पॉइंट की दिशा में खेला, फील्डर वहां तैनात, रन की मांग थी लेकिन दूसरे बल्लेबाज़ ने मना कर दिया| 1.4 ओवर (0 रन) पहली गेंद पर बाउंड्री और उसके बाद तीन डॉट गेंद| राहुल को अब समझदारी से यहाँ पर खेलना होगा| 1.3 ओवर (0 रन) ये बढ़िया लेंथ बोल्ट की और यही इनकी ताक़त भी है| बल्लेबाज़ को ड्राइव करा रहे लेकिन गैप नहीं मिल पा रहा| कोई रन नहीं| 1.2 ओवर (0 रन) इस बार छोटी लेंथ की गेंद जिसे राहुल ने बैकफुट से डिफेंड कर दिया, कोई रन नहीं| 1.1 ओवर (4 रन) शानदार कवर ड्राइव!!! आते ही आक्रामक रूप अपनाते हुए राहुल| ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई फुल लेंथ बॉल को दूर से ही पैर निकालकर ड्राइव किया शॉट कवर और मिड ऑफ़ फील्डर के बीच से कवर्स बाउंड्री की ओर चार रनों के लिए| 0.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| स्ट्रेट ड्राइव, गेंदबाज़ ने रोकना चाहा, असफल रहे, मिड ऑन फील्डर ने डाईव लगाईं, वो भी चूक गए अंत में मिड ऑफ़ फील्डर ने उसे रोका| एक ही रन इतनी देर में मिल पाया| 0.5 ओवर (0 रन) इस बार लेंथ में परिवर्तन, छोटी रखी, राहुल ने उसे बैकफुट से पॉइंट की तरफ खेला, कोई रन नहीं हुआ| 0.4 ओवर (0 रन) एक और बढ़िया सोच के साथ रखी गई गेंद, पॉइंट की दिशा में खेला| कोई रन नहीं हुआ| 0.3 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद, ड्राइव लगाने गए थे राहुल लेकिन मिस टाइम कर बैठे| साउदी ने उसे फील्ड किया| कोई रन नहीं हुआ| 0.3 ओवर (1 रन) वाइड! कैच की बड़ी अपील लेकिन अम्पायर सहमत नहीं दिखे, अम्पायर द्वारा वाइड का इशारा कर दिया गया| विकेट्स के पीछे जो माइक्रो फोन लगाया जाता है वहां पर इतना गीला हो गया है कि गढ्ढा सा हो गया है| खेल रुका हुआ है, अब उसे मिटटी से भरा जाएगा... 0.2 ओवर (2 रन) दुग्गी!! इस बार ऑफ़ स्टम्प पर गेंद को कट किया, फील्डर घेरे से उसके पीछे भागे, सीमा रेखा से पहले उसे रोका, दो रन मिल गए| खुलकर खेलते हुए दिखाई दे रहे राहुल जो कि एक सही सोच भी होगी| Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com0.1 ओवर (4 रन) चौका! ठीक वैसी ही शुरुआत जैसे पहली पारी में हुई थी| ड्राइव कराने की कोशिश, बाहरी किनारा, थर्ड मैन की तरफ गई गेंद जहाँ से चार रन मिल गए| अच्छी सोच के साथ साउदी की शरूआत| New ZealandIndiaJSCA International Stadium Complex RanchiIndia vs New Zealand 2021India vs New Zealand 11/19/2021 innz11192021205685Cricketटिप्पणियांक्रिकेटर पृथ्वी शॉ के साथ मारपीट के मामले का CCTV आया सामने, कोर्ट में चल रहा है केसक्रिकेटर पृथ्वी शॉ के साथ मारपीट के मामले का CCTV आया सामने, कोर्ट में चल रहा है केसअन्य खबरेंआसमान में दिखाई दिए दो सूरज, कैमरे में कैद अद्भुत नजारे को देख हैरान हुए लोग'तारा सिंह' ने पठान और जवान को चटाई धूल, गदर 2 बनी बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मसलमान खान संग खड़ी ये लड़की है दीपिका-कैटरीना-प्रियंका से भी दिग्गज एक्ट्रेस, पहचाना क्या?90s का हिट नाम, अल्कोहल की लगी लत, 11 साल की शादी लेकिन नही बनीं मां, कुछ ऐसा था तस्वीर में दिख रही इस बच्ची का सफर"इस लोकसभा चुनाव में वोट नहीं देना है तो मत दो, लेकिन..." : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी