विज्ञापन
6 years ago

India vs New Zealand 2nd ODI: न्‍यूजीलैंड दौरे में टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन जारी है. नेपियर में पहला वनडे 8 विकेट से जीतने के बाद विराट कोहली की टीम इंडिया ने आज यहां दूसरे वनडे मैच में न्‍यूजीलैंड को 90 रन से पराजित कर दिया. भारतीय टीम ने मैच में चैंपियन की तरह प्रदर्शन किया और बल्‍लेबाजी व गेंदबाजी, दोनों ही क्षेत्र में मेजबान को पछाड़ा. टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 4 विकेट खोकर 324 रन का बड़ा स्‍कोर खड़ा किया. रोहित शर्मा ने सर्वाधिक 87 और शिखर धवन ने 66 रन बनाए. इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 154 रन की साझेदारी की. जवाब में खेलते हुए न्‍यूजीलैंड टीम 40.2 ओवर में 234 रन पर ढेर हो गई. पहले मैच में चार विकेट लेने वाले कुलदीप यादव ने दूसरे वनडे में भी चार ही विकेट लिए. भुवनेश्‍वर कुमार और युजवेंद्र चहल को दो-दो विकेट मिले. न्‍यूजीलैंड की पारी में निचले क्रम के डग ब्रेसवले के 57 रन ही उल्‍लेखनीय रहे. इस जीत के साथ भारतीय टीम ने पांच वनडे मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है. रोहित शर्मा को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया.

टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 234 रन पर ऑल आउट किया. कीवी को 90 रन से हराया. कुलदीप ने 4 झटके विकेट.

न्यूजीलैंड को लगा 9वां झटका, ब्रेसवेल 57 रन बनाकर हुए आउट

न्यूजीलैंड को लगा आठवां झटका, कुलदीप ने दो गेंद झटके 2 विकेट

न्यूजीलैंड को लगा सातवां झटका, निकोल्स 28 रन बनाकर हुए आउट

न्यूजीलैंड को लगा छठा झटका, ग्रैंडहोम 3 रन बनाकर हुए आउट

न्यूजीलैंड को लगा पांचवा झटका, लाथम 34 रन बनाकर हुए आउट

न्यूजीलैंड को लगा चौथा झटका, टेलर 22 रन बनाकर हुए आउट, धोनी ने की धारदार स्टपिंग

न्यूजीलैंड को लगा दूसरा झटका, कप्तान विलियमसन 20 रन बनाकर आउट

न्यूजीलैंड को लगा पहला झटका, गप्टिल को 15 रन पर भुवी ने भेजा पवेलियन

325 रनों का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड, क्रीज पर मुनरो-गप्टिल
टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के सामने रखा 325 रनों का लक्ष्य, रोहित ने बनाए सर्वाधिक 87 रन

भारत को लगा चौथा झटका, रायुडू 47 रन बनाकर हुए आउट, क्रीज पर अभी भी धोनी बने हुए हैं.

भारत को लगा तीसरा झटका, रोहित-धवन के बाद विराट भी आउट

टीम इंडिया ने 34.1 ओवर में 200 रन बनाए. दो विकेट के नुकसान पर.
भारत को लगा दूसरा झटका, रोहित शर्मा 87 रन बनाकर हुए आउट, भारत का स्कोर 172 पर दो विकेट है
टीम इंडिया को लगा पहला झटका, शिखर धवन 66 रन बनाकर हुए आउट
भारतीय ओपनिंग जोड़ी रोहित शर्मा के बाद शिखर धवन के अर्द्धशतक की मदद से भारत का स्कोर 150 के पार
रोहित शर्मा के बाद शिखर धवन ने पूरा किया अर्द्धशतक, भारत का स्कोर 100 के पार


भारत ने न्यूजीलैंड के साथ खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में बगैर किसी नुकसान पर 100 रन बना लिए हैं. 
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर के बाद बगैर किसी नुकसान के 65 रन बना लिए हैं.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच आज माउंट माउनगानुई के बे ओवल मैदान पर खेला जाएगा. इस मैच के लिए भारतीय टीम पूरी तरह से तैयार नजर आ रही है. भारतीय टीम इस मुकाबले को भी जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त हासिल करना चाहेगी.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com