विज्ञापन
This Article is From Sep 23, 2016

INDvsNZ कानपुर टेस्ट : न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने अश्विन-जडेजा को खूब किया परेशान...

INDvsNZ कानपुर टेस्ट : न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने अश्विन-जडेजा को खूब किया परेशान...
ओपनर मुरली विजय ने शानदार फिफ्टी लगाई (फाइल फोटो)
कानपुर: टीम इंडिया कानपुर में अपना ऐतिहासिक 500वां टेस्ट खेल रही है. बारिश के कारण दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड ने पहली पारी में एक विकेट पर 152 रन बना लिए. वह अभी भारत से 166 रन पीछे है. टॉम लाथम (56) और केन विलियम्सन (65) नाबाद लौटे. दोनों के बीच 117 रन की साझेदारी हो चुकी है. शुक्रवार को केवल 54 ओवर का ही खेल हो पाया. चायकाल से बिल्कुल पहले बारिश शुरू हो जाने से अंपायरों ने चाय पर जाने का फैसला किया, लेकिन जब चायकाल के बाद भी बारिश नहीं रुकी, तो उन्होंने दिन के खेल के समापन की घोषणा कर दी. अब तीसरे दिन शनिवार को 98 ओवर का खेल होने की संभावना है, जो सुबह 9.15 बजे शुरू होगा. गुरुवार सुबह टीम इंडिया की पारी 318 रन पर सिमट गई थी.

नहीं चले ट्रंप कार्ड
चायकाल से पहले तक न्यूजीलैंड के कप्तान विलियम्सन और टॉम लाथम ने जबर्दस्त खेल दिखाया और भारतीय स्पिनरों का जमकर मुकाबला किया. पिच में मदद होने के बावजूद टीम इंडिया उनको आउट नहीं कर पाई. टीम इंडिया को आर अश्विन और रवींद्र जडेजा से विकेटों की उम्मीद थी, लेकिन दोनों ने निराश किया. अश्विन ने 14 ओवर में 43 रन (इकोनॉमी- 3.07) खर्च किए, तो जडेजा ने 17 ओवर में 47 रन (इकोनॉमी- 2.76) दिए, लेकिन कोई विकेट नहीं ले पाए. हालांकि लाथम 48 के निजी स्कोर पर आउट होते-होते बच गए. उन्हें एक विशेष नियम का फायदा मिला. टीम इंडिया को एकमात्र सफलता लंच से पहले तेज गेंदबाज उमेश यादव ने दिलाई. उन्होंने मार्टिन गप्टिल (21) को पगबाधा कर पैवेलियन लौटाया.

इस नियम के कारण बच गए लाथम
पारी के 37वें ओवर में टीम इंडिया को लाथम का विकेट लेने का मौका मिला था. जोरदार अपील हुई थी, लेकिन गेंद शॉर्ट लेग पर खड़े फील्डर लोकेश राहुल के हाथों से होकर उनके हेलमेट की ग्रिल में लग गई, जिससे थर्ड अंपायर ने उन्हें नॉटआउट करार दिया. आईसीसी के नियम के अनुसार कैच लेते समय यदि गेंद हाथ में लगकर किसी बाहरी चीज जैसे सुरक्षा के लिए पहने गए हेलमेट आदि से लग जाती है, तो कैच वैध नहीं माना जाएगा.

देखिए ऐसे बचे बल्लेबाज टॉम लाथम-
 
लंच से पहले फेंके गए 21 ओवरों में कीवी टीम ने 1 विकेट पर 71 रन बनाए थे. वहीं टीम इंडिया की पहली पारी दूसरे दिन महज 318 रनों पर खत्म हो गई.

जडेजा ने बनाए नाबाद 42 रन
सुबह गुरुवार के नाबाद बल्लेबाज रवींद्र जडेजा और उमेश यादव ने टीम इंडिया की पारी को 9 विकेट पर 291 रन से आगे बढ़ाया. शुक्रवार को जडेजा ने कुछ अच्छे शॉट खेले, लेकिन टीम के स्कोर में 6.5 ओवर में 27 रन ही जुड़े थे कि अंतिम गेंद पर उमेश यादव 27 गेंदों में 9 रन बनाकर आउट हो गए. जडेजा 44 गेंदों में 42 रन बनाकर नाबाद लौटे. उन्होंने तेजी से रन बटोरते हुए 7 चौके और एक छक्का लगाया. जडेजा और यादव के बीच 41 रनों की साझेदारी हुई.

पहले दिन के खेल का अपडेट
टीम इंडिया की ओर से पहले दिन के खेल का आकर्षण ओपनर मुरली विजय और चेतेश्वर पुजारा की बल्लेबाजी रही. दोनों ही बल्लेबाजों ने अपनी-अपनी फिफ्टी पूरी की और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक ले जाने में अहम भूमिका निभाई. ओपनर केएल राहुल के आउट होने के बाद मुरली विजय ने चेतेश्वर पुजारा के साथ 112 रन की साझेदारी की. विजय ने 119 गेंदों में टेस्ट करियर की 13वीं फिफ्टी बनाई, जो भारत के 500वें मैच की पहली फिफ्टी रही. इसके कुछ ही देर बाद पुजारा ने भी फिफ्टी जड़ दी, जो उनके करियर की 8वीं फिफ्टी रही. मुरली विजय ने सधी हुई पारी खेलते हुए 170 गेंदों का सामना किया और 65 रन बनाए. उनके बल्ले 8 चौके निकले, जबकि पुजारा ने 109 गेंदों में 61 रन जोड़े. मुरली विजय और केएल राहुल के बीच 42 रनों की ओपनिंग साझेदारी हुई. हालांकि इन दोनों के अलावा आर अश्विन (40) ही टिक पाए. पुजारा के आउट होने पर आए कप्तान विराट कोहली जल्दी ही पैवेलियन लौट गए. उन्होंने 10 गेंदों में 9 रन बनाए और नील वागनर की गेंद पर ईश सोढ़ी को कैच दे बैठे. न्यूजीलैंड की ओर से स्पिनर मिचेल सैंटनर और ट्रेंट बोल्ट 3-3 विकेट लिए.

टीम इंडिया के विकेट
भारत का पहला विकेट 42 रन पर गिरा, जब केएल राहुल 32 रन पर आउट हो गए. दूसरा विकेट चेतेश्वर पुजारा के रूप में 154 रन पर, तीसरा 167 पर विराट कोहली के रूप में, चौथा विकेट 185 पर मुरली विजय के रूप में, पांचवां विकेट 209 के स्कोर पर अजिंक्य रहाणे के रूप में, छठा विकेट रोहित शर्मा के रूप में 261 पर, सातवां विकेट (साहा) 262 पर, आठवां (अश्विन) 273 पर, नौवां विकेट (मोहम्मद शमी) 277 रन और दसवां विकेट 318 रन उमेश यादव के रूप में गिरा.

रोहित ने फिर की लापरवाही
चौथे विकेट के रूप में मुरली विजय के आउट होने के बाद बैटिंग करने आए रोहित शर्मा (67 गेंद, 35 रन, 3 चौका, एक छक्का) ने शुरुआत अच्छी की. उन्होंने सबसे पहले अजिंक्य रहाणे के साथ 24 रनों की साझेदारी की फिर आर अश्विन के साथ 52 रन जोड़े. लगने लगा था कि वह इस बार पुरानी गलती नहीं दोहराएंगे और बड़ी पारी खेलेंगे, लेकिन जैसा कि वह आमतौर पर करते हैं, सैंटनर की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में विकेट दे बैठे. उन्होंने ललचाई गेंद पर मिड-ऑन के ऊपर से खेलने की कोशिश की और गेंद ईश सोढ़ी के हाथों में समा गई.

लगातार चौथी सीरीज जीतने का मौका
विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया के पास लगातार चौथी टेस्ट सीरीज जीतने का सुनहरा मौका है. एमएस धोनी के टेस्ट कप्तानी छोड़ने के बाद से विराट की कप्तानी में टीम इंडिया ने श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीत चुकी है. न्यूजीलैंड टीम एशिया में पिछली तीनों सीरीज में नहीं हारी है. वह बांग्लादेश, श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज ड्रॉ कराने में सफल रही थी.

न्यूजीलैंड पर भारी है टीम इंडिया
टेस्ट रिकॉर्ड के मामले में टीम इंडिया का पलड़ा न्यूजीलैंड से भारी है. दोनों टीमों के बीच अब तक 54 टेस्ट मैच हुए हैं, जिनमें टीम इंडिया ने 18 मैच जीते हैं, वहीं न्यूजीलैंड को 10 मैचों में जीत मिली हैं, जबकि 26 टेस्ट मैच ड्रॉ रहे हैं. न्यूजीलैंड ने आखिरी बार 2012 में भारत दौरा किया था, जिसमें टीम इंडिया ने उसे 2-0 से हराया था. यदि दोनों देशों के बीच आखिरी टेस्ट सीरीज की बात करें, तो टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के साथ आखिरी सीरीज उसी की धरती पर 2013-14 में खेली थी, जिसमें उसे 0-1 से हार का सामना करना पड़ा था.

2-0 से जीतने पर बनेंगे नंबर वन
इस सीरीज में अगर भारत 1-0 या 2-1 से जीतता है तो उसके 111 अंक हो जाएंगे. इतने ही अंक टेस्ट की शीर्ष टीम पाकिस्तान के हैं, लेकिन दशमलव अंक में वह भारत से आगे है. अगर टीम इंडिया यह सीरीज 2-0 से जीतती है तो उसके 113 अंक हो जाएंगे और वह नंबर एक टीम बन जाएगी. अगर भारत शीर्ष स्थान पर पहुंचता है तो ऐसा इस साल में तीसरी बार और कुल चौथी बार होगा. 1-1 से सीरीज ड्रॉ होने पर टीम इंडिया 108 अंकों के साथ चौथे स्थान पर आ जाएगी और न्यूजीलैंड टीम 97 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर चली जाएगी.

टीमें इस प्रकार हैं :
भारत : मुरली विजय, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, आर अश्विन, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, उमेश यादव, मोहम्मद शमी

न्यूजीलैंड : मार्टिन गप्टिल, टॉम लाथम, केन विलियम्सन (कप्तान), रॉस टेलर, ल्यूक रॉन्ची, बीजे वाटलिंग, मिचेल सैंटनर, मार्क क्रैग, नील वागनर, ईश सोढ़ी और ट्रेंट बोल्ट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत बनाम न्यूजीलैंड, कानपुर टेस्ट, 500वां टेस्ट, भारत Vs न्यूजीलैंड, टीम इंडिया, क्रिकेट स्कोर, लाइव स्कोर, लाइव क्रिकेट स्कोर, India Vs New Zealand, Kanpur Test, 500th Test, INDvsNZ, INDvNZ, Team India, Cricket Score, Live Score, India Vs New Zealand Live Score, Live Cr