
वहीँ उनके जाने के बाद हार्दिक पंड्या (39) नाबाद ने अंत में विराट कोहली के साथ मिलकर चौके और छक्के लगातार लगते हुए टीम के स्कोर को 224 रनों तक पहुंचा दिया| फ़ाइनल टी20 मुकाबले में भारतीय क्रिकेट फैन जिस तरह के खेल की उम्मीदे थी| उसपर अभी तक कोहली के सेना खड़ा उतारे हैं|
भारत ने लगा दिया इंग्लैंड के ख़िलाफ़ टी20 में सबसे अधिक रन| किंग कोहली ने किया एक और चमत्कार| पहली बार इस सीरीज़ में ओपनिंग करने आए किंग| जिसका जलवा सभी ने देखा| विराट कोहली 80 के नाबाद अर्धशतकीय पारी के बाद पर भारत ने इंग्लैंड के सामने 225 रनों का लक्ष्य खड़ा किया| टॉस गवांकर पहले बल्लेबाज़ी करने आई भारत की टीम को 94 रनों की सलामी जोड़ी ने शुरुआत दिया| हालाँकि पहला झटका भारत को रोहित शर्मा (64) के रूप में लगा| लेकिन हिट मैन ने जाते जाते अपना काम कर दिया था| भारत को काफ़ी तेज़ शुरुआत देते हुए फ्रंटफूट पर लाकर खड़ा कर दिया| लेकिन उनके जाने के बाद सूर्यकुमार यादव (32) ने रन गति को बरकरार रखा और बाउंड्री लगाते रहे| बड़े-बड़े हिट लगते हुए सूर्यकुमार को इस बार भाग्य का साथ नही मिला और जॉर्डन के शानदार अचंभित कैच के कारण पवेलियन की ओर लौट गए|
19.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई भारतीय पारी का अंत| 20 ओवर की समाप्ति के बाद भारत ने बोर्ड पर लगाए 224 रन यानी अब अगर इंग्लैंड को ये ट्रॉफी उठानी है तो 225 रन बनाने होंगे| इस गेंद को पुल लगाने गए थे बल्लेबाज़ लेकिन गति से बीट हुए| ग्लव्स से लगकर थर्ड मैन की तरफ गई गेंद जहाँ से सिंगल मिला|
19.5 ओवर (4 रन) चौका!!! इस बार अंदर आती गेंद को रूम बनाकर कवर्स बाउंड्री की तरफ खेला| फील्डर ने उसे कट तो किया लेकिन उसी वक़्त उनका पैर सीमा रेखा से टकरा गया जिसे थर्ड अम्पायर ने रिप्ले में देखने के बाद चार रन करार दिया|
19.4 ओवर (2 रन) चिप किया गेंद को गैप में जहाँ से फील्डर तेज़ी से गेंद पर आये लेकिन दो रनों से नहीं रोक सके|
19.3 ओवर (4 रन) चौका!!! करार पुल शॉट कोहली द्वारा| धीमी गति से पटकी हुई गेंद को पुल किया और गैप हासिल किया| गेंद एक टप्पे के बाद सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए|
19.2 ओवर (1 रन) एक और कसी हुई गेंदबाज़ी इस आखिरी ओवर में जहाँ से सिंगल आता हुआ|
19.1 ओवर (1 रन) मिड ऑन की तरफ गेंद को खेला जहाँ से सिंगल ही मिला|
18.6 ओवर (1 रन) हलके हाथों से गेंद को गैप में पुश करते हुए सिंगल हासिल किया| इस ओवर से आये 18 रन|
18.5 ओवर (4 रन) चौका!! स्लाइस कर दिया पॉइंट और थर्ड मैन फील्डर के बीच से गेंद को और गैप हासिल किया| इसी के साथ भारत के खाते में एक और बाउंड्री| इस बार फुल लेंथ की गेंद के लिए पूरी तरह से तैयार थे कोहली|
18.4 ओवर (0 रन) डॉट बॉल!! काफी अहम!! गेंद की गति से पूरी तरह से बीट हुए कोहली| हटकर मारने चाहते थे लेकिन जॉर्डन ने गेंद बाहर की तरफ डाल दी|
18.3 ओवर (1 रन) पुश किया गेंद को गैप में और इस बार सिंगल हासिल किया|
18.2 ओवर (6 रन) छक्का!!! एक और मैक्सिमम!!! इस बार पटकी हुई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल किया जहाँ से छह रन मिल जायेंगे और भारत एक बड़े स्कोर की ओर अग्रसर|
18.1 ओवर (6 रन) छक्के के साथ हुई ओवर की शुरुआत!! लेग स्टम्प पर डाली गई गेंद को हार्दिक ने फाइन लेग की तरफ खेला| बल्ले से लगने के बाद गेंद गोली की रफ़्तार से स्टैंड्स में जाकर गिरी| लाजवाब बल्लेबाज़ी हार्दिक द्वारा देखने को मिल रही|
17.6 ओवर (2 रन) दो रनों के साथ हुई वुड के ओवर और स्पेल की समाप्ति| काफी महंगे रहे आज के इस मुकाबले में वुड| इस गेंद को हलके हाथों से लेग साइड पर खेला जहाँ से दो रन मिल गए|
17.5 ओवर (4 रन) बैक टू बैक बाउंड्री!! एक बार फिर से फाइन लेग और स्क्वायर लेग फील्डर के बीच से गैप हासिल करने में कामयाब हुए कोहली| इस बार आगे आकर लेग स्टम्प पर आई गेंद को लेग साइड पर खेल दिया और अपने खाते में एक अहम बाउंड्री डाली|
17.4 ओवर (4 रन) चौका!!! लेंथ बॉल को कोहली ने अपने अंदाज़ में फाइन लेग की तरफ फ्लिक कर दिया| गैप मिला और गेंद बड़ी आसानी से सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए|
17.3 ओवर (0 रन) ओह!!! कुछ उल्टा फुल्टा खेलने का प्रयास कोहली द्वारा लेकिन गेंद ठीक तरह से बल्ले पर नहीं आई| बल्ले से लगने के बाद एक टप्पे के बाद कीपर तक गई|
17.2 ओवर (1 रन) बेहतरीन फील्डिंग थर्ड मैन पर राशिद द्वारा| थर्ड मैन से भागते हुए गेंद को आगे की तरफ डाईव लगाते हुए रोका और एक बाउंड्री बचाई| लेंथ बॉल को गाइड करते हुए शॉट खेल दिया था|
17.1 ओवर (1 रन) क़दमों का इस्तेमाल| स्क्वायर लेग की तरफ पुल किया जहाँ से एक रन मिला|
16.6 ओवर (2 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को पंड्या ने जगह बनाकर पॉइंट की ओर कट किया| फील्डर पीछे मौजूद 2 रन आया|
16.5 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद को कवर्स की ओर ड्राइव किया 1 रन मिला|
16.4 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑन की ओर हार्दिक ने खेला 1 रन मिला|
16.3 ओवर (4 रन) चौका!!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को पंड्या ने कवर्स की दिशा में पंच किया| गैप में गई गेंद मिला चार रन|
16.2 ओवर (2 रन) पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की ओर फ्लिक करते हुए 2 रन लिया|
16.1 ओवर (1 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को फ्लिक करने गए बल्लेबाज़, लेकिन गति से बीट हुए और बॉल को पैड्स पर खा बैठे| जिसके बाद गेंद मिड ऑफ की ओर गई जहाँ से लेग बाई के रूप में 1 रन बल्लेबाजों ने हासिल किया| वहीँ गेंदबाज़ ने किया एलबीडबल्यू की अपील जिसे अम्पायर ने नकारा|
15.6 ओवर (0 रन) कवर्स की ओर पंच किया| फील्डर वहां मौजूद रन नही हुआ|
15.5 ओवर (4 रन) चौका!!! बैक टू बैक बाउंड्री पंड्या के बल्ले से आता हुआ| गुड लेंथ की गेंद को कवर्स के ऊपर से खेला| फील्डर गेंद के बीच भागे लेकिन गेंद को सीमा रेखा के बाहर जाने से नही रोक सके|
15.4 ओवर (4 रन) चौका!!! हार्दिक को मिल जाएगा यहाँ पर| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को पंड्या पुल करने गए| लेकिन बल्ले का टॉप एज लेती हुई गेंद कीपर के ऊपर से गई थर्ड मैन बाउंड्री के बाहर मिला चार रन|
15.3 ओवर (1 रन) गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को मिड ऑन की तरफ खेलकर सिंगल लिया|
15.2 ओवर (2 रन) दो रन!!! इसी के साथ भारत के कप्तान विराट कोहली ने अपने टी20 करियर का 28वां अर्धशतक पूरा किया| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की ओर पुश करते हुए 2 रन बटोरा|
15.1 ओवर (2 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को कोहली ने मिड ऑन की ओर हलके हाथों से पुश करते हुए तेज़ी से 2 रन पूरा किया|
मैच रिपोर्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
टॉस को अपने नाम करते हुए इंग्लैंड के कप्तान गेंदबाज़ी के लिए गए| जिसको भारत ने बल्लेबाजों ने ख़ुशी ख़ुशी सुविकर करते हुए| पहले ही ओवर से चौके और छक्के लगाना शुरू कर दिया| इस फ़ाइनल टी20 मुकाबले में मॉर्गन के गेंदबाजों ने मात्र 2 विकेट ही हासिल किया| इयोन मॉर्गन ने इसी बीच कुल 6 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया| जिसमे से उनके लिए विकेट हासिल करके आदिल रशीद और बेन स्टोक्स ने 1-1 विकेट अपने नाम किया| आर्चर, वुड और जॉर्डन के हाथ आई निराशा| जिसके कारण मेज़बान टीम ने बोर्ड पर 225 रनों का बड़ा लक्ष्य रख दिया| अब देखना ये है कि क्या भारत 224 रनों को डिफेंड करते हुए सीरीज़ को अपने नाम कर लेता है| या फिर मेहमान टीम कोई चमत्कार दिखाते हुए मुँह में आया निवाला अपने नाम कर लेती है|