विज्ञापन
This Article is From Mar 18, 2021

भारत बनाम इंग्लैंड लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और इंग्लैंड के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम, मोटेरा, अहमदाबाद में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

भारत बनाम इंग्लैंड लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
भारत बनाम इंग्लैंड लेटेस्ट स्कोर

मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सूर्यकुमार यादव को उनकी बेबाक बल्लेबाज़ी के लिए दिया गया| जिसके बाद मुरली कार्तिक से बात करते हुए सूर्यकुमार ने बताया कि मुझे काफ़ी ख़ुशी हो रही है की मैंने इंडिया की ओर से खेलते हुए अपना अच्छा प्रदर्शन दिया| मेरे लिए ये एक शानदार पल है कि मैंने इंडिया की जर्सी में खेलते हुए अपने बल्ले से रन किया| अब मेरी नज़र अपने बल्लेबाज़ी को और भी बेहतर करने के ऊपर रहेगी|

मुरली कार्तिक से बात करते हुए भारत के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि ये एक अच्छी जीत है हमारे लिए| एक अच्छा गेम था टॉप साइड के ख़िलाफ़| आज विकेट भी बाकी मुकाबलों से अच्छी थी लेकिन ड्यू आई जिससे थोड़ा परेशानी हुई| आगे कहा कि सूर्यकुमार ने अपनी पहली पारी में कमाल का प्रदर्शन किया है जिसने टीम को मजबूती प्रदान की| आगे ये भी बोले कि हमने पॉवरप्ले में कसी हुई गेंदबाज़ी की और शार्दुल ने अंत में अपने सय्यम पर संतुलन रखते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया| सॉफ्ट सिग्नल पर कहा कि मुझे समझ नहीं आता कि इन चीज़ों पर ध्यान क्यों नहीं दिया जाता| खासकर अगर एक हाई प्रेशर मुकाबले में आपके लिए कुछ ऐसा ग़लत हो जाए तो नुक्सान हो जाता है| अंतिम समय पर मुकाबले से बाहर जाने के बारे में कहा कि मुझे हलकी सी चोट महसूस हुई जिसे मैं बढ़ाना नहीं चाहता था और इसी की वजह से अंत में फील्ड करने नहीं आया| जाते-जाते स्काई की जमकर तारीफ की और कहा कि उन्होंने जिस तरह से बल्लेबाज़ी की वो काबिले तारीफ है और उससे निचले क्रम के बल्लेबाजों को आसानी हुई|

हर्षा भोगले से बात करते हुए शार्दुल दिखाई दिए जिन्होंने कहा कि ये एक टफ मुकाबला था| खुश हूँ कि फैसला हमारे पक्ष में गया| आखिरी ओवर में लगे सिक्स पर कहा कि मैंने धीमी गति से फेंका था लेकिन उनके बल्ले पर आ गई गेंद और वो छह रनों के लिए चली गई| नकल बॉल पर कहा कि गेंद अंत में सूखी हुई थी जिसकी वजह से मैं नकल बॉल डाल सका| आगे ये भी कहा कि मैं अपने क्रिकेट को पूरी तरह से एन्जॉय कर रहा हूँ और ऐसी परिथिति में गेंदबाज़ी करने का आदि हो गया हूँ| हार्दिक से बात करने पर कहा कि उन्होंने बताया कि एक तरफ की बाउंड्री बड़ी थी जिसके हिसाब से उन्होंने मुझे गेंदबाज़ी करने की राय दी और मैंने वैसा ही किया|

मैच हारकर बात करने आए इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन ने बताया कि हमने ऐसा सोचा नही था कि पहले गेंदबाज़ी करते हुए हमे 180 से भी ज़्यादा रन चेज़ करना पड़ेगा| लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने काफी शानदार खेल का प्रदर्शन दिखाया और बोर्ड पर 185 रन खड़े कर दिए| जिसके बाद जब हम बल्लेबाज़ी करने आए थे तो ड्यू भी आ चुका था| जिसको देखते हुए इंडिया के गेंदबाजों ने धीमी गति की बॉल का इस्तेमाल शुरू कर दिया और उससे हमारे बल्लेबाज़ी पर खासा असर पड़ा| जाते-जाते मॉर्गन ने कहा कि अब हमारी नज़र आने वाले अंतिम टी20 मुकाबले के ऊपर है जिसको जीतकर हम चाहेंगे की सीरीज़ अपने नाम करें|

किंग कोहली का दिमाग तो गेंदबाजों के जोश और शानदार गेंदबाज़ी के कारण भारत ने अंतिम ओवर में मारी बाज़ी| टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए कोहली ने मेहमान टीम के सामने 186 रनों का लक्ष्य रखा| लेकिन उसको डिफेंड करना कोहली एंड कंपनी के लिए आसन नही था| पहले तो रॉय और बटलर का सामना तो फिर ड्यू का टेंशन| जिसको मद्दे नज़र रखते हुए कोहली ने कुल 5 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया जिसमे से शार्दुल ठाकुर 3 तो उनका साथ देते हुए हार्दिक पंड्या और राहुल चहर ने 2-2 विकेट अपने नाम किया| तो दूसरी ओर वाशिंगटन सुंदर के साथ 1 विकेट आई|

जिसके जवाब में इंग्लैंड ने अपना पहला विकेट जोस बटलर (9) के रूप में मात्र 15 रनों के स्कोर पर गँवा दिया| इसके बाद डेविड मलान (14) कुछ देर क्रीज़ पर ज़रूर बिताया लेकिन राहुल चहर की गेंद पर बोल्ड हो गए| 15 ओवर तक तो ऐसा लग रहा था कि कोई भी टीम मैच को जीत सकती है| लेकिन जैसे ही रॉय, स्टोक्स और मॉर्गन का विकेट गिरा तब भारत ने मुकाबले को अपनी ओर कर दिया| जेसन रॉय (40) ने बनाकर हार्दिक पंड्या के गेंद पर कैच आउट हो गए| जिसके बाद जॉनी बेयरस्टो (25) और बेन स्टोक्स (46) अपना विकेट गंवा बैठे| हालाँकि दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर कुछ देर बड़े बड़े हिट ज़रूर लगाए लेकिन वो भी ज़्यादा देर क्रीज़ पर टिक नही सके और अपना विकेट दे बैठे| अंत में मुकाबले को ज़ोफ्रा आर्चर नाबाद (18) ने चौके और छक्के लगाकर दिलचस्प बना दिया था लेकिन अंत भारत ने ही मैच को अपने नाम कर लिया|

अब आएगा फाइनल मुकाबले में मज़ा| 5 मैच की टी20 सीरीज़ अब पहुँच गई है 2-2 की बराबरी पर| तीसरे टी20 मुकाबले को जीतकर मेहमान टीम थी आगे तो कोहली ने लगाया इस मैच में मेहमान टीम पर बाघा| यह है चैंम्पियन टीम इंडिया जो गिर के भी उठना जानती है| पहले मैच में हार तो दूसरे में जीत फिर तीसरे में हार जिसके बाद इंडिया को चाहिए था चौथे मुकाबले में जीत का साथ| जिसको हासिल करने में सभी ने अपना-अपना अहम योगदान दिया और भारत ने इंग्लैंड को 8 रनों से शिकस्त देते हुए 5 मैचों की टी20 सीरीज़ को 2-2 की बराबरी पर लाकर खड़ा कर दिया| पहली बार इस सीरीज़ में कोई टीम टॉस जीतकर मुकाबला हारी है| टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला मेहमान टीम के कप्तान इयोन मॉर्गन के लिए बेहतर नही साबित हुआ| भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए सूर्यकुमार यादव 57 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी के दम पर कोहली एंड कंपनी ने 186 रनों का लक्ष्य मेहमान टीम को दिया|

19.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल!! इसी के साथ भारत ने 8 रनों से जीता ये मुकाबला| 2-2 से सीरीज़ में कर ली है बराबरी| इस बार ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाल दी धीमी गति की गेंद जिसपर बल्ला चलाया लेकिन बीट हुए जो भारत की जीत का ब्युगल बजा गई| शार्दुल ने ही भारत को इस मुकाबले में वापसी कराई और अंत में जीत भी दिलाई|

19.5 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! इस गेंद पर विकेट गिरी यानि अब भारत जीत की रेखा के लगभग पार हो गया| अब 1 गेंद पर 9 रनों की दरकार| मुकाबला अब पूरी तरह से भारत के पक्ष में जाता हुआ अगर अगली नो बॉल नहीं होती है तो| ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई धीमी गति की गेंद को सामने की तरफ मारा लेकिन एलिवेशन नहीं मिल पाया| लॉन्ग ऑफ़ पर खड़े फील्डर की गोद में गई गेंद जिन्होंने कैच पकड़ने में नहीं की कोई ग़लती|

19.4 ओवर (1 रन) सिंगल!!! बैट तोड़ गेंद थी ये!!! शॉट खेलते वक़्त आर्चर के बल्ले का टो भी टूट गया| 2 गेंदों पर 9 रनों की दरकार| ऑफ़ स्टम्प के बाहर से गेंद को खीचकर मारने गए लेकिन ठीक तरह से बल्ले पर आई नहीं गेंद||

19.4 ओवर (1 रन) एक और वाइड!!! इस बार ऑफ़ स्टम्प के काफी बाहर| पन्त ने इसे अपने दस्तानों में लिया| अम्पायर ने इसे वाइड करार दिया|

19.4 ओवर (1 रन) वाइड बॉल!! अब 3 गेंदों पर 11 रनों की दरकार!!! बाउंसर डाला लेकिन ऑफ़ स्टम्प के काफी बाहर जिसे अम्पायर ने वाइड करार दिया|

19.3 ओवर (6 रन) छक्का!! ओहोहो!! मुकाबले में अभी भी जान बाक़ी| धीमी गति से डाली गई बाउंसर को पुल कर दिया मिड विकेट की तरफ| बल्ले से लगने के बाद गोली की रफ़्तार से सीमा रेखा के पार जाकर गिरी गेंद| 3 गेंद 12 रनों की दरकार| IND vs ENG: 4th T20I: It's a SIX! Jofra Archer hits Shardul Thakur. ENG 174/7 (19.3 Ov). Target: 186; RRR: 24

गेंद बदलाया जा रहा है, पिछली गेंद में शायद कुछ तकलीफ हुई है| चौथे अम्पायर द्वारा गेंद का डब्बा लाया गया...

19.2 ओवर (4 रन) चौका!!! ठाकुर ने आर्चर के स्लॉट में डाल दी ये गेंद जिसे उन्होंने सीधा साईट स्क्रीन पर मार दिया| एक टप्पे के बाद चार रनों के लिए चली गई गेंद| 4 गेंद 18 रनों की दरकार| IND vs ENG: 4th T20I: Jofra Archer hits Shardul Thakur for a 4! ENG 168/7 (19.2 Ov). Target: 186; RRR: 27.0

19.1 ओवर (1 रन) ऑफ़ कटर!!! बल्ले का अंदरूनी किनारा लगा और फाइन लेग की तरफ गई गेंद जहाँ से एक रन हासिल हुआ| जोर से बल्ला घुमाया था जहाँ इनसाइड एज लग गया|

18.6 ओवर (4 रन) चौके के साथ हुई एक कसे हुए ओवर की समाप्ति| आगे आकर बाहर डाली गई गेंद को पॉइंट फील्डर के ऊपर से मारा| बल्ले से अच्छा संपर्क हुआ और गेंद दो टप्पों के बाद सीमा रेखा के पार निकल गई| अब 6 गेंदों पर 23 रनों की दरकार| IND vs ENG: 4th T20I: Jofra Archer hits Bhuvneshwar Kumar for a 4! ENG 163/7 (19.0 Ov). Target: 186; RRR: 23.00

18.5 ओवर (1 रन) बेहतरीन यॉर्कर भुवि द्वारा जहाँ से सिर्फ एक सिंगल ही मिल पायेगा| क्या कमाल का है ये गेंदबाज़| अपने अनुभव का पूरी तरह से इस्तेमाल यहाँ पर करता हुआ| लॉन्ग ऑफ़ पर खेला जहाँ से एक ही रन मिल पायेगा|

18.4 ओवर (1 रन) सिंगल और मुकाबला भारत की ओर झुकता हुआ| पॉइंट की तरफ खेला जहाँ से महज़ एक ही रन मिल पाया|

18.3 ओवर (2 रन) हवा में गेंद कवर्स की तरफ लेकिन नो मेंस लैंड में जा गिरी| मिसटाइम हुए थे आर्चर वो भी धीमी गति की गेंद पर| महज़ दो ही रन मिल पाए|

18.3 ओवर (1 रन) वाइड!!! इस बार धीमी गति की गेंद थी लेकिन ऑफ़ स्टम्प के काफी बाहर डाल दिया|

18.2 ओवर (0 रन) लेग कटर!! बल्लेबाज़ के स्लॉट से दूर| बड़े शॉट के लिए बल्ला घुमाया लेकिन पूरी तरह से बीट हो गए| एक अहम डॉट बॉल|

18.1 ओवर (1 रन) मिड विकेट की दिशा में गेंद को हीव किया जहाँ से एक रन मिल गया| 11 गेंद 32 रनों की दरकार|

ज़ोफ्रा आर्चर बल्लेबाज़ी करने मैदान में आए...

17.6 ओवर (0 रन) आउट!! बोल्ड!!! कमाल का ओवर रहा हार्दिक द्वारा जो विकेट के साथ हुआ समाप्त| 3 रन बनाकर करन लौटे पवेलियन| अब 12 गेंदों पर 33 रनों की दरकार| धीमी गति से डाली गई लेंथ बॉल को हीव करने गए| कम गति के कारण चकमा खाए और अंदरूनी किनारा लेकर शरीर पर लगने के बाद मिडिल स्टम्प से टकरा गई गेंद| भारत को जिस विकेट की दरकार थी वो मिल गई| 153/7 इंग्लैंड| IND vs ENG: 4th T20I: WICKET! Sam Curran b Hardik Pandya 3 (5b, 0x4, 0x6). ENG 153/7 (18.0 Ov). Target: 186; RRR: 16.50

17.5 ओवर (0 रन) एक अहम डॉट बॉल!!! बाउंसर गेंद को पुल लगाने गए लेकिन गेंद की उछाल से बीट हुए करन|

17.4 ओवर (1 रन) लेंथ बॉल!! पुल लगाने गए लेकिन अंदरूनी किनारा लेकर शरीर से टकराई गेंद और ऑफ़ साइड पर गई| एक रन का मौका बन गया|

17.3 ओवर (2 रन) हवा में थी गेंद शॉर्ट स्क्वायर लेग की तरफ| फील्डर कोई भी नहीं थे वहां पर जिसकी वजह से एक नहीं दो रन मिल गए|

17.2 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया सिंगल!! पुल करने गए थे लेकिन धीमी गति की गेंद से बीट हुए| शरीर पर जा लगी गेंद और गैप में गई| बल्लेबाजों ने एक रन भाग लिया|

17.1 ओवर (2 रन) ओह!! मिस्फील्ड कीपर पन्त से हुई, एक की जगह दो रन मिल गए| इस तरह के थ्रो की ज़रुरत नहीं थी| गैप में गेंद को खेला था और एक रन से संतुष्ट थे| थ्रो आया लेकिन पन्त उसे लपक नहीं पाए और गैप में गई गेंद जहाँ से दूसरा रन हासिल हुआ|

16.6 ओवर (2 रन) दो रनों के साथ हुई ओवर की समाप्ति| धीमी गति की बाउंसर को मिड विकेट की तरफ पुल किया जहाँ से दो रनों का मौका बन गया| 18 गेंदों पर 39 रनों की दरकार|

16.5 ओवर (0 रन) काफी तेज़ी से गेंद पर बल्ला घुमाया लेकिन गति से चकमा खा गए बल्लेबाज़|

16.4 ओवर (4 रन) चौका!! इस बार जॉर्डन ने गेंद को मिड ऑफ़ और एक्स्ट्रा कवर के बीच से दे मारा और चार रन अपने खाते में डाल दिए| IND vs ENG: 4th T20I: Chris Jordan hits Shardul Thakur for a 4! ENG 145/6 (16.4 Ov). Target: 186; RRR: 12.30

16.3 ओवर (1 रन) पुश किया ऑफ़ साइड पर गेंद को जहाँ से एक रन हो गया|

16.2 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! बैक टू बैक विकेट भारत के हाथ लगती हुई| हैट्रिक पर शार्दुल ठाकुर| इंग्लिश टीम के कप्तान इयोन मॉर्गन 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे| ऑफ स्टंप पर डाली हुई फुल लेंथ की गेंद को मॉर्गन ने डीप कवर्स की ओर खेला| बल्ले पर सही तरह से आई नही गेंद और सीधे डीप कवर्स पर खड़े फील्डर सुंदर के हाथ में गई| कोई गलती नही करते हुए सुंदर ने पकड़ा कैच| भारत के सभी खिलाड़ी ख़ुशी मनाने लगे| 140/6 इंग्लैंड| IND vs ENG: 4th T20I: WICKET! Eoin Morgan c Washington Sundar b Shardul Thakur 4 (6b, 0x4, 0x6). ENG 140/6 (16.2 Ov). Target: 186; RRR: 12.55

सैम करन बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

16.1 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!! अब आएगा कहानी में ट्विस्ट!! 46 रन बनाकर खतरनाक बल्लेबाजी कर रहे स्टोक्स लौट गए पवेलियन| स्काई ने पकड़ा एक आसान सा कैच| धीमी गति की गेंद से बल्लेबाज़ को चकमा दिया| लॉन्ग ऑफ़ पर गेंद को मारा लेकिन दूरी नहीं हासिल कर पाए| नीचे फील्डर आये और एक आसान सा कैच लपक लिया| भारत अब यहाँ से मुकाबले में वापसी करता हुआ| IND vs ENG: 4th T20I: WICKET! Ben Stokes c Suryakumar Yadav b Shardul Thakur 46 (23b, 4x4, 3x6). ENG 140/5 (16.1 Ov). Target: 186; RRR: 12

15.6 ओवर (0 रन) एक बार फिर से लेग स्टम्प की लाइन की गेंद को फ्लिक करने गए लेकिन पूरी तरह से पैड्स पर खा बैठे गेंद|

15.5 ओवर (0 रन) बेहतरीन यॉर्कर भुवि द्वारा| बाल बाल बचे लेग स्टम्प पर बोल्ड होने से मॉर्गन| ऑफ़ स्टम्प के बाहर शफल होकर खेलने गए थे जिसे देखते हुए गेंदबाज़ ने लेग साइड पर गेंद को खेल दिया|

15.4 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑफ़ की दिशा में गेंद को खेला जहाँ से एक रन मिल गया|

15.3 ओवर (4 रन) चौका!! शानदार शॉट| गति को कम किया था भुवि ने लेकिन स्टोक्स ने आगे आकर उसे पुल कर दिया मिड विकेट बाउंड्री की तरफ जहाँ से उन्हें गैप मिला और गेंद सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए| IND vs ENG: 4th T20I: Ben Stokes hits Bhuvneshwar Kumar for a 4! ENG 139/4 (15.3 Ov). Target: 186; RRR: 10.44

15.2 ओवर (1 रन) फील्ड के मुताबिक़ गेंदबाज़ी करते हुए भुवि| ऑफ़ स्टम्प के बाहर रख रहे हैं गेंद जिसे कवर्स बाउंड्री की तरफ खेला था|

15.1 ओवर (2 रन) पॉइंट की दिशा में गेंद को कट किया| डीप में फील्डर तैनात जहाँ से दो रन मिल गया|

मैच रिपोर्ट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com