
इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...
14.5 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! 65 रनों की बहुमूल्य साझेदारी का हुआ अंत| जिस विकेट की भारत को ज़रुरत थी वो मिली| चहर की चालाकी ने दिलाई सफलता| 25 रन बनाकर बेयर्सटो लौट गए पवेलियन| पॉइंट पर सुंदर ने पकड़ा एक आसान सा कैच| आगे आकर गेंद को मरने गए थे| बाहर डाल दी ये देखकर गेंद जिसे स्लाइस करने पर मजबूर हुए| हवा में खिल गई गेंद जहाँ फील्डर ने नहीं कई कोई ग़लती| 131/4 इंग्लैंड, 29 गेंदों पर 55 रनों की दरकार|
14.4 ओवर (1 रन) इस बार समझदारी के साथ गेंद को लेग साइड पर मोड़ा जहाँ से एक रन हासिल हुआ|
14.3 ओवर (6 रन) छक्का!! ओहोहो!! स्टोक्स यू ब्यूटी!! रूम बनाकर कवर्स की दिशा में गेंद को खेला और गैप हासिल हुआ| गेंद बड़ी दूरी हासिल करते हुए सीमा रेखा के पार निकल गई छह रनों के लिए| स्टोक्स का विकेट लेना ज़रूरी वरना भारत के हाथों से मुकाबला निकल जाएगा|
14.2 ओवर (2 रन) लेग साइड पर गेंद को खेला जहाँ से दो रन मिल गया|
14.1 ओवर (4 रन) चौके के साथ हुई ओवर की शुरुआत| छोटी लेंथ की गेंद को स्क्वायर लेग की दिशा में पुल कर दिया| गैप मिला और एक आसान सी बाउंड्री हासिल हुई|
13.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई इस महंगे ओवर की समाप्ति| एक्स्ट्रा कवर्स की दिशा में गेंद को खेला जहाँ से कोहली ने फील्ड तो किया लेकिन सिंगल से नहीं रोक सके|
13.5 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद को कवर्स की दिशा में ड्राइव किया 1 रन मिला|
13.4 ओवर (4 रन) चौका!!! बाउंड्री की हैट्रिक जॉनी बेयरस्टो के बल्ले से आती हुई| क्या बात है भाई बेयरस्टो आप ने तो गेंदबाज़ की लाई लेंथ को ख़राब कर के रख दिया| लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को स्वीप किया मिड विकेट की दिशा में फील्डर पीछे मौजूद नही गेंद गई सीधे सीमा रेखा के बाहर मिला चार रन|
13.3 ओवर (6 रन) छक्का!!! एक और बाउंड्री आती हुई जॉनी बेयरस्टो के बल्ले से यहाँ पर| यह बल्लेबाज़ अब हो गया है शुरू| इनके पाले में अगर ऐसे ही गेंद डालते रहे सुन्दर जी आप तो बॉल को बाउंड्री के बाहर से ही मांगते रहिएगा| आगे डाली गई गेंद को जॉनी बेयरस्टो ने मिड विकेट की ओर पूरे पॉवर के साथ खेला| बॉल गई सीधे सीमा रेखा के बाहर मिला सिक्स|
13.2 ओवर (4 रन) चौका!!! पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद को मिड विकेट की ओर खेला| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल और एक टप्पा खाकर बॉल गई सीमा रेखा के बाहर मिला चार रन|
13.1 ओवर (2 रन) आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कदमो का इस्तेमाल करते हुए मिड विकेट की ओर खेला जहाँ से 2 रन हासिल हो सका|
12.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| गुगली गेंद को कट लगाने गए लेकिन लाइन से बीट हुए| 100/3 इंग्लैंड, 42 गेंदों पर 86 रनों की दरकार|
12.5 ओवर (6 रन) छक्का!!! गगनचुम्भी छक्का!!! ओहोहोहो! दर्शक दीर्घा में सीधे! बड़े शॉर्ट की दरकार और आया| ओवरपिच गेंद, स्टोक्स के रडार में बिलकुल| गेंद के नीचे आकर उठा दिया उसे लॉन्ग ऑन बाउंड्री के पार| अम्पायर ने बाहें उठाते हुए छह रन का इशारा किया|
12.4 ओवर (1 रन) मिस्फील्ड चहर द्वारा| एक रन रोका जा सकता था यहाँ पर लेकिन चूक हुई, इस दौरान वो नॉन स्ट्राइकर से भी टकराए| गेंद लॉन्ग ऑन बाउंड्री की तरफ गई जहाँ से एक रन मिल गया|
12.3 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! आगे की गेंद को स्वीप मारने गए लेकिन शरीर पर खा बैठे गेंद| बड़े शॉट्स के लिए जा रहे हैं बेयर्सटो लेकिन चूक गए|
12.2 ओवर (1 रन) बैकफुट से लॉन्ग ऑन की दिशा में खेलते हुए एक रन हासिल किया|
12.1 ओवर (1 रन) लेग स्पिन गेंद को मिड विकेट की दिशा में मारा और सिंगल हासिल किया|
11.6 ओवर (6 रन) छक्का!!! लेंथ में छोटी डाली हुई गेंद को स्टोक्स ने मिड विकेट की ओर पुल किया| बल्ले और गेंद का हुआ सही संपर्क गेंद गई सीधे स्टैंड में मिला सिक्स|
11.5 ओवर (1 रन) मिड विकेट की ओर खेलकर सिंगल लिया|
11.4 ओवर (0 रन) विकेट लाइन पर डाली गई गेंद को रिवर्स स्वीप करने गए बल्लेबाज़, लेकिन टर्न से बीट हुए| बल्ले पर नही आई गेंद ग्लव्स को लगती हुई पैड्स पर जा लगी गेंद| एलबीडबल्यू की हुई बड़ी अपील अम्पायर ने नाकारा|
11.3 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की ओर फ्लिक करते हुए सिंगल लिया|
11.2 ओवर (0 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को पुल करने गए बल्लेबाज़, लेकिन टर्न से बीट हुए और बॉल को पैड्स पर खा बैठे| कैच आउट की हुई बड़ी अपील अम्पायर ने नाकारा|
11.1 ओवर (4 रन) चौका!!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड ऑन की ओर खेला| बल्ले और गेंद का हुआ शानदार संपर्क बॉल गई सीधे गैप से सीमा रेखा के बाहर मिला चार रन|
10.6 ओवर (1 रन) गैप में गेंद को खेला जहाँ से एक रन हासिल किया|
10.5 ओवर (1 रन) पॉइंट की दिशा में गेंद को खेला जहाँ से एक रन मिल गया|
10.4 ओवर (1 रन) रिवर्स स्वीप किया और पॉइंट और कवर्स के बीच से गैप हासिल करते हुए अपने खाते में सिंगल डाला|
10.3 ओवर (4 रन) भरसक प्रयास मिड विकेट पर अय्यर द्वारा लेकिन गेंद तक नहीं पहुँच सके| आगे टप्पा खा गई गेंद और उनको बीट करती हुई सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए| क़दमों का इस्तेमाल करते हुए गेंद को मिड विकेट की दिशा में हीव किया था| संपर्क बेहतरीन नहीं था और हवा में चली गई थी गेंद जहाँ अय्यर ने आगे की तरफ भागते हुए एक बेहतरीन प्रयास किया|
10.2 ओवर (0 रन) बैकफुट पंच मिड ऑफ़ की तरफ लेकिन गैप नहीं मिल पाया|
10.1 ओवर (1 रन) नॉटआउट!!! बाल बाल बचे बल्लेबाज़ यहाँ पर नॉट आउट हो सकते थे| पैड्स लाइन पर डाली गई लेग स्पिन गेंद को शॉर्ट फाइन लेग की ओर खेलकर सिंगल लेने भागे| लेकिन फील्डर ने वहां से गेंद को उठाकर सीधे कीपर की ओर फेका| जहाँ से फिर पन्त ने गेंद को पकड़कर स्टंप्स पर लगा दिया| रन आउट की हुई बड़ी अपील| लेग अम्पायर ने लिया थर्ड अम्पायर का सहारा| रिप्ले में देखने के बाद पता लगी की जब पन्त ने गेंद को स्टंप्स पर लगाया था| तब स्टोक्स क्रीज़ में पहुँच गए थे| कमाल की रनिंग दोनों बल्लेबाजों के बीच देखने को मिला| जिसके कारण 1 रन पूरा हुआ|
मैच रिपोर्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
14.6 ओवर (1 रन) सिंगल!!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति| ऊपर डाली गई गेंद को मॉर्गन ने मिड ऑन की ओर खेलकर सिंगल लिया|