
एलबीडबल्यू की बड़ी अपील पन्त के ख़िलाफ़| अम्पायर ने उसे आउट करार दिया| पन्त ने तुरंत लिया रिव्यु जैसे कि वो कॉंफिडेंट हैं..
39.5 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को कवर्स की दिशा में खेलने गए| बल्ले पर नही आई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई|
39.4 ओवर (1 रन) मिड विकेट की दिशा में फ्लिक करते हुए सिंगल हासिल कर लिया|
39.3 ओवर (1 रन) मिड विकेट की ओर पुल करते हुए पन्त ने सिंगल लिया|
39.2 ओवर (4 रन) चौका!!! पन्त ऑन फ़ायर!!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को पॉइंट की दिशा में कट किया| फील्डर पीछे मौजूद थे लेकिन गेंद को सीमा रेखा के बाहर जाने से नही रोक सके|
39.1 ओवर (1 रन) मिड ऑन की ओर पुश करते हुए सिंगल निकाला|
38.6 ओवर (4 रन) चौका!!! करारा पुल शॉट, पटकी गई गेंद को बैकफुट से पुल किया| शानदार संपर्क हुआ और बीच बल्ले से लगकर गेंद स्क्वायर लेग बाउंड्री की ओर गई चार रनों के लिए| इसी के साथ भारत का स्कोर 200 के पार जाता हुआ|
38.5 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई थी गेंद जिसे मिड ऑन की दिशा में खेला गया| फील्डर उसपर आये लेकिन सिंगल से नहीं रोक सके|
38.4 ओवर (1 रन) हलके हाथों से गेंद को पॉइंट की दिशा में टैप कर दिया जहाँ से एक रन का मौका बन गया|
38.3 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया सिंगल!!! फ्लिक मारने गए थे लेकिन बीट हुए| पैड्स से लगकर लेग साइड पर गई गेंद, एक रन मिला|
38.2 ओवर (2 रन) छोटी लेंथ की गेंद| पुल लगाने गए बल्लेबाज़ लेकिन ठीक तरह से बल्ले पर आई नहीं गेंद| लॉन्ग ऑन की तरफ गई| फील्डर ने पीछे भागते हुए उसे दो रनों पर सीमित किया|
38.1 ओवर (0 रन) पॉइंट की दिशा में गेंद को टैप किया| रन की मांग थी लेकिन दूसरे बल्लेबाज़ ने मना कर दिया|
37.6 ओवर (6 रन) छक्का!!! ऐसे-ऐसे बड़े हिट लगाने के लिए जाने जाते है पन्त| जिसका नमूना पेश करते हुए| आगे डाली गई गेंद को पन्त ने मिड विकेट की दिशा में पूरे पॉवर के साथ खेला| हवा में गई गेंद लेकिन किसी भी फील्डर के पास मौका नही गेंद को पकड़ने का यहाँ पर | गेंद गई सीधे स्टैंड में और मिला सिक्स|
37.5 ओवर (1 रन) कवर्स की ओर पुश करते हुए राहुल ने 1 रन हासिल करते हुए बदला अपना स्ट्राइक|
37.4 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को पॉइंट की दिशा में कट किया| जहाँ से 1 रन हो सका|
37.3 ओवर (1 रन) मिड विकेट की तरफ खेलकर सिंगल लिया|
37.2 ओवर (1 रन) कदमो का इस्तेमाल करते हुए पन्त ने गेंद को मिड ऑन की ओर खेला| हवा में गई गेंद लेकिन फील्डर के पास एक टप्पा खाकर पहुँची| इसी बीच पन्त ने एक रन भी पूरा कर लिया|
37.1 ओवर (0 रन) मिड ऑन की ओर पुश किया| फील्डर के पास गई गेंद, रन नही आया|
36.6 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को पुल किया मिड विकेट की ओर| फील्डर के पास एक टप्पा खाकर पहुँची बॉल| लेकिन इसी बीच बल्लेबाजों ने भागकर 1 रन ले लिया|
36.5 ओवर (1 रन) मिड ऑफ की ओर हलके हाथों से खेलकर राहुल ने रन लिया|
36.4 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद को जगह बनाकर पॉइंट की ओर खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नही मिला|
36.3 ओवर (4 रन) चौका!!! करारा पुल शॉर्ट, शॉटपिच डाली गई गेंद| बैकफुट से पुल किया, गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क हुआ| बीच बल्ले से लगकर गेंद मिड विकेट बाउंड्री की ओर गई चार रनों के लिए|
36.2 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड ऑन की ओर पन्त ने पुश किया, जहाँ से एक रन हुआ|
36.1 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद को कवर्स की ओर खेलकर सिंगल लिया|
गेंदबाज़ी में बदलाव रीस टॉपली को थमाई गई बॉल...
35.6 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टंप की लाइन के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और लीव करना सही समझा|
35.5 ओवर (1 रन) फुल टॉस गेंद को पॉवर के साथ राहुल ने लॉन्ग ऑफ की ओर खेला| फील्डर पीछे मौजूद जहाँ से मात्र 1 रन ही ले सके राहुल|
35.4 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की ओर फ्लिक करते हुए सिंगल लिया|
35.3 ओवर (1 रन) बैकफूट से गेंद को लॉन्ग ऑफ की ओर पुश करते हुए सिंगल लिया|
35.2 ओवर (0 रन) फुल लेंथ की डाली हुई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और सीधे बल्ले से सामने की ओर पुश किया| गेंदबाज़ ने बॉल को खुद ही फील्ड कर लिया|
35.1 ओवर (0 रन) पॉइंट की ओर जगह बनाकर खेला| फील्डर वहां मौजूद रन नही हुआ|
मैच रिपोर्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
39.6 ओवर (0 रन) नॉट आउट!!! भारत का रिव्यु हुआ सफ़ल|