India vs England, 2nd Test, Day 1: विशाखापत्तनम में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के पहले दिन 6 विकेट के नुकसान पर 336 रन बनाए हैं. पहले दिन स्टंप्स पर सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल 257 गेंदों में 179 रन और आर अश्विन 10 गेंदों में 5 रन बनाकर नाबाद रहे. भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था. हालांकि, टीम की शुरुआत खराब रही. लेकिन इसके बाद यशस्वी जयसवाल ने एक छोर संभाले रखा और भारत पहले दिन ड्राइविंग सीट पर रहा. भारत के लिए रोहित शर्मा 14, शुभमन गिल 34, श्रेयस अय्यर 27, रजत पाटीदार 32, अक्षर पटेल 27 और केएस भरत ने 17 रनों की पारी खेली. इंग्लैंड के लिए पहले दिन शोएब बशीर और रेहान अहमद ने 2-2 विकेट लिए, जबकि टॉम हार्टले और जेम्स एंडरसन के खाते में एक-एक विकेट आया. भारतीय टीम इस मुकाबले में तीन बदलाव के साथ उतरी है. टीम में कुलदीप यादव की वापसी हुई है. इसके अलावा प्लेइंग इलेवन में रजत पाटीदार और मुकेश कुमार भी जगह बनाने में सफल हुए हैं. हैदराबाद में हुए सीरीज के पहले मुकाबले में भारत को 28 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में टीम इंडिया की कोशिश इस मैच में जीत दर्ज करके वापसी पर है. (Scorecard)
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:
भारत प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव
इंग्लैंड प्लेइंग इलेवन: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फॉक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, शोएब बशीर, जेम्स एंडरसन
Here are the Updates of 2nd Test Match Day 1 Between India vs England Straight from Dr. Y.S. Rajasekhara Reddy ACA-VDCA Cricket Stadium, Visakhapatnam:
भारत ने पहले दिन 93 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 336 रन बनाए हैं... पहले दिन के स्टंप्स पर यशस्वी जायसवाल 257 गेंदों में 179 रन, जबकि अश्विन 10 गेंदों में 5 रन बनाकर नाबाद लौटे.
शोएब बशीर ने भारत को पांचवां झटका दिया...अक्षर पटेल कैच आउट हुए...बैकवर्ड प्वांइट पर अक्षर ने शॉट खेला...गेंद सीधे फील्डर के हाथों में गई...अक्षर शॉट खेलते समय कंट्रोल में नहीं थे...अक्षर काफी निराश हैं....भारत की आधी टीम लौटी पवेलियन
85.3 ओवर: भारत 301/5
83.4 ओवर: बशीर की गेंद पर अक्षर पटेल ने डिप मिड विकेट की दिशा में शॉट खेलकर सिंगल लिया और इसी के साथ ही भारतीय टीम के 300 रन पूरे हुए...जायसवाल और अक्षर पटेल की साझेदारी 51 रनों की हो चुकी है...
76.2 ओवर: यशस्वी जायसवाल के बल्ले से आया चौका...इसी के साथ ही जायसवाल के 150 रन पूरे हुए...क्या शानदार पारी है...सलामी बल्लेबाज के लिए...उन्होंने सुबह से ही एक छोर संभाल रखा है....जायसवाल क्या दोहरा शतक लगा पाएंगे...भारती टीम ड्राइविंग सीट पर
चाय के बाद का खेल शुरू हुआ...जायसवाल क्या दोहरा शतक लगा पाएंगे...यह देखना दिलचस्प होगा...दूसरी तरफ एंडरसन कब गेंदबाजी को आते हैं यह देखने वाली बात होगी...
चाय का ऐलान हुआ...भारत ने इस सेशन में सिर्फ एक विकेट गंवाया. इसी सेशन में जायसावल ने अपना शतक पूरा किया है. तीसरे विकेट के लिए अय्यर और जायसावल के बीच 90 रनों की साझेदारी हुई, जिससे टीम इंडिया ड्राइविंग सीट पर है...
63.0 ओवर: भारत 225/3. Rajat Patidar 25(47) Yashasvi Jaiswal 125(185)
भारत को श्रेयस अय्यर के रूप में तीसरा झटका लगा है...गेंद नीची रही...गेंद ने बल्ले से निचले हिस्से का किनारा लिया और विकेटकीपर बेन फोक्स ने कैच लपकने में कोई गलती नहीं की...अय्यर भी एक बार फिर फ्लॉप हुए...श्रेयस अय्यर ने 59 गेंदों में 27 रनों की पारी खेली...
50.4 ओवर: भारत 179/3.
48.3 ओवर: छक्का...इसी के साथ ही जायसवाल का शतक पूरा हुआ...जायसवाल ने 151 गेंदों में अपना शतक पूरा किया है...यह उनके टेस्ट करियर का दूसरा शतक है...यशस्वी जयसवाल आज शुरुआत से ही शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं...उन्हें इस शतक की लंबे समय से तलाश थी...
यशस्वी जयसवाल अपने शतक के करीब है...जायसवाल शतक से केवल सात रन दूर हैं...जायसवाल टेस्ट में अभी तक सिर्फ एक शतक लगा पाए हैं...अगर वो आज शतक लगा देते हैं तो यह उनके टेस्ट करियर का दूसरा शतक होगा...जबकि अंतरराष्ट्रीय करियर का तीसरा शतक होगा...जायसवाल और अय्यर के बीच साझेदारी 74 रनों की हो गई है...लंच के बाद भारत ने 4 से अधिक की स्ट्राइक रेट से रन बटोरे हैं...इंग्लैंड के गेंदबाद बेअसर नजर आ रहे...
47.0 ओवर: 163/2. Shreyas Iyer 22(49) Yashasvi Jaiswal 93(146)
जायसवाल और अय्यर के बीच साझेदारी पनप रही है...लंच के बाद दोनों ने 22 रन जोड़े हैं...अय्यर आक्रमक नजर आ रहे हैं...और अटैकिंग शॉट खेलकर खुद पर दवाब नहीं बनने दे रहे हैं....जायसवाल अच्छी गेंदों पर बाउंड्री लगाने से नहीं चूक रहे हैं...
41.0 ओवर: 130/2. Yashasvi Jaiswal 63(122) Shreyas Iyer 19(37)
लंच के बाद खेल शुरू हुआ...क्रीज पर जायसवाल और अय्यर की जोड़ी मौजूद
पहले सेशन का खेल पूरा हुआ...टीम इंडिया ने पहले सेशन में 2 विकेट गंवाकर बनाए 103 रन...भारत के लिए जायसवाल ने जड़ा अर्द्धशतक
सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल का अर्द्धशतक...जायसवाल ने 89 गेंदों में चौके के साथ अपना अर्द्धशतक पूरा किया है...यह जायसवाल के टेस्ट करियर का तीसरा अर्द्धशतक है...जायसवाल ने अपने अर्द्धशतक के दौरान छह चौके और एक छक्का जड़ा है...
29.3 ओवर: भारत 99/2.
8.0 ओवर: रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने भारत को सधी हुई शुरुआत दिलाई है...भारतीय टीम ने 19 रन बनाए लिए हैं...जायसवाल के बल्ले से दो बेहतरीन चौके देखने को मिले हैं...हालांकि, रोहित के बल्ले से कोई बाउंड्री नहीं आई है...
भारत 19/0. Yashasvi Jaiswal 12(29) Rohit Sharma 7(19)
इस ओवर से आए 8 रन...जायसवाल के बल्ले से ओवर की पहली और चौथी गेंद पर आया चौका...भारत की सधी हुई शुरुआत...
भारत 9/0. Yashasvi Jaiswal 9(12) Rohit Sharma 0(0)
44y 102d अमीर इलाही (1952 में)
42 वर्ष 100 दिन हैरी इलियट (1934 में)
41 वर्ष 300डी वीनू मांकड़ (1959 में)
41 वर्ष 187डी जेम्स एंडरसन (2024 में)
भारत की बल्लेबाजी शुरू, जेम्स एंडरसन ने की गेंदबाजी की शुरुआत, भारत के लिए जायसवाल और रोहित शर्मा की जोड़ी क्रीज पर...
UPDATE: Mr Mohd. Siraj has been released from the India squad for the second Test against England in Vizag.
- BCCI (@BCCI) February 2, 2024
The decision was taken keeping in mind the duration of the series and the amount of cricket he has played in recent times.
He will be available for selection for the...
इंग्लैंड प्लेइंग इलेवन: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फॉक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, शोएब बशीर, जेम्स एंडरसन
भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी...
'बैजबॉल' क्रिकेट खेल रही इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे मैच में भारत को कई सावलों के जवाब तलाशने होंगे. भारतीय टीम कई सीनियर खिलाड़ियों के बिना है. दूसरी तरफ केएल राहुल और रवींद्र जडेजा की चोट ने भारत के लिए मुश्किलें बढ़ा दी हैं. भारत को 2010 के बाद से घरेलू परिस्थितियों में शायद ही कभी इतना संघर्ष करना पड़ा हो, लेकिन हैदराबाद टेस्ट में ड्राइविंग सीट से हार तक के सफर के चलते टीम इंडिया के पार दूसरे टेस्ट से पहले विचार करने को काफी कुछ है.
बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली टीम ने इंग्लैंड ने हैदराबाद में हुए सीरीज के पहले मुकाबले में पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए मुकाबले अपने नाम किया था. ओली पोप की 196 और टॉम हार्टले के दूसरी पारी में सात विकेटों के दम पर इंग्लैंड ने मेजबान टीम को 28 रनों से हराया था.
नमस्कार स्वागत है आपका एनडीटीवी स्पोर्ट्स पर. भारत और इंग्लैंड विशाखापत्तनम के डॉ वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में सीरीज के दूसरे मुकाबले में एक दूसरे के आमने-सामने हैं.