विज्ञापन
2 years ago

India vs England T20 World Cup 2022: : इंग्लैंड ने भारत को सेमीफाइनल में 10 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली है. फाइनल में इंग्लैंड का मुकाबला अब पाकिस्तान से 13 नवंबर को होगा. भारत द्वारा दिए गए 169 रन के टारगेट का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने 16 ओवर में 170 रन बनाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया.  इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने 49 गेंद पर 80 रन की नाबाद पारी खेली तो वहीं एलेक्स हेल्स ने 47 गेंद पर 86 रन बनाकर इंग्लैंड को धमाकेदार जीत दिली दी. दोनों बल्लेबाजों ने धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी कर भारतीय गेंदबाजों को पूरी तरह से मैच में नाकाम कर दिया. बटलर ने अपनी 80 रन की नाबाद पारी में 9 चौके औऱ 3 छक्के लगाए तो वहीं हेल्स ने 47 गेंद पर 86 रन की पारी में 4 चौके और 7 छक्के लगाए. भारत का कोई भी गेंदबाज एक विकेट भी मैच में नहीं निकाल पाया. 

यहा देंखें - भारत vs इंग्लैंड सेमीफाइनल स्कोरकार्ड

इससे पहले भारत ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 168 रन बनाए थे. भारत की ओर से हार्दिक पंड्या और विराट कोहली ने धमाकेदार अर्धशतक जमाकर टीम के स्कोर को 168 रन पर ले जाने में अहम भूमिका निभाई थी.  भारत ने इंग्लैंड को जीत के लिए भारत ने 169 रनों का लक्ष्य दिया था.. कोहली ने 40 गेंद पर 50 रनों की पारी खेली तो वहीं हार्दिक ने केवल 33 गेंद पर 63 रन बनाए. हार्दिक ने अपनी पारी में 4 चौके और 5 छक्के लगाए तो वहीं कोहली ने अपनी 50 रन की पारी में 4 चौके और 1 छक्के लगाए थे.  इंग्लैंड की ओर से क्रिस जॉर्डन ने 3 विकेट लिए तो वहीं क्रिस वोक्स और आदिल रशिद ने 1 विकेट लिए.इससे से पहले इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था.  

यहा देंखें - भारत vs इंग्लैंड सेमीफाइनल स्कोरकार्ड

भारत (प्लेइंग इलेवन): केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह

इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जोस बटलर (w/c), एलेक्स हेल्स, फिलिप साल्ट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, सैम कुरेन, क्रिस जॉर्डन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद

Here are the T20 World Cup Match between India and England straight from Adelaide Oval, Adelaide 

भारत की सेमीफाइनल में शर्मनाक हार
India vs England T20 World Cup 2022: : इंग्लैंड ने भारत को सेमीफाइनल में 10 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली है. फाइनल में इंग्लैंड का मुकाबला अब पाकिस्तान से 13 नवंबर को होगा. भारत द्वारा दिए गए 169 रन के टारगेट का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने 16 ओवर में 170 रन बनाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया.  इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने 49 गेंद पर 80 रन की नाबाद पारी खेली तो वहीं एलेक्स हेल्स ने 47 गेंद पर 86 रन बनाकर इंग्लैंड को धमाकेदार जीत दिली दी. दोनों बल्लेबाजों ने धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी कर भारतीय गेंदबाजों को पूरी तरह से मैच में नाकाम कर दिया. बटलर ने अपनी 80 रन की नाबाद पारी में 9 चौके औऱ 3 छक्के लगाए तो वहीं हेल्स ने 47 गेंद पर 86 रन की पारी में 4 चौके और 7 छक्के लगाए. भारत का कोई भी गेंदबाज एक विकेट भी मैच में नहीं निकाल पाया. 
भारत टी-20 वर्ल्ड कप से हुआ बाहर
इंग्लैंड ने भारत को सेमीफाइनल में 10 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली है. फाइनल में इंग्लैंड का मुकाबला अब पाकिस्तान से 13 नवंबर को होगा. 
India vs England: भारत टी-20 विश्व कप से हुआ बाहर, इंग्लैंड ने 10 विकेट से धोया
India vs England: इंग्लैंड ने 15 ओवर में 156 रन बना लिए हैं. अब इंग्लैंड को 30 गेंद पर 13 रन चाहिए.

India vs England Live: इंग्लैंड ने 14 ओवर में पूरे कर लिए 154 रन
14वां ओवर- शमी के ओवर में बटलर और हेल्स का धमाका, ओवर में आए 10 रन, भारत हाल के करीब
India vs England: इंग्लैंड के 42 गेंद पर 29 रन चाहिए. भारत लगभग हार के करीब है. भारतीय गेंदबाज बुरी तरह से एडिलेड में फ्लॉप रहे हैं. 
36 गेंद पर जोस बटलर ने जड़ा अर्धशतक
India vs England Live: 12 ओवर में इंग्लैंड ने 123 रन बना लिए हैं. भारतीय गेंदबाज ऐसी गेंदबाजी कर रहे हैं मानों उनके पास कोई लेंथ ही नहीं है. बटलर और हेल्स रनों की बारिश करते हुए.
11.6- हेल्स का चौका, 12 ओवर में इंग्लैंड ने 123 रन बना लिए हैं. 
11.5- हेल्स का एक और जबरदस्त छक्का
India vs England Live: इंग्लैंड 11 ओवर में 108 रन
India vs England Live: इंग्लैंड ने 11 ओवर में ही 108 रन बना लिए हैं. भारतीय गेंदबाज पूरी तरह से हेल्स और बटलर पर लगाम कसने में नाकाम नजर आ रहे हैं. 
India vs England Live: इंग्लैंड के 100 रन पूरे
India vs England Live: इंग्लैंड के 100 रन 11वें ओवर में ही पूरे हो गए हैं. भारत पर अब हाल का खतरा मंडरा रहा है. 
India vs England, T20 World Cup, 2nd Semi-final LIVE Updates: भारत बैकफुट पर
India vs England, T20 World Cup, 2nd Semi-final LIVE Updates: भारत बैकफुट पर है, इंग्लैंड ने 10 ओवर में ही 98 रन बना लिए हैं. हेल्स ने 32 गेंद पर 57 रन बना लिए हैं. 
India vs England Live: भारत पर मंडराया सेमीफाइनल हारने का खतरा
इंग्लैंड ने 9 ओवर में 91 रन बना लिए हैं. भारतीय गेंदबाजों का हाल बेहाल नजर आ रहे हैं. भारत पर अब यह मैच हारने का खतरा मंडराने लगा है.
India vs England Live: इंग्लैंड 9 ओवर में 91/1
India vs England Live: इंग्लैंड ने 9 ओवर में 91 रन बना लिए हैं. बटलर और हेल्स के आगे भारतीय गेंदबाज घुटने टेकते हुए नजर आ रहे हैं. 
IND vs ENG Live: 9वां ओवर हार्दिक पंड्या लेकर आए हैं.
IND vs ENG Live: 9वां ओवर हार्दिक पंड्या लेकर आए हैं.  एलेक्स हेल्स और बटलर की आक्रमक बल्लेबाजी ने भारतीय गेंदबाजों का हाल बेहाल कर दिया है. 
IND vs ENG Live एलेक्स हेल्स का तूफान, केवल 28 गेंद पर जमाया अर्धशतक
India vs England lIve: एलेक्स हेल्स ने केवल 28 गेंद पर अर्धशतक जमाने का कमाल कर दिखाया है. भारतीय टीम अब मैच से बाहर निकलती हुई दिख रही है. 
India vs England Live: इंग्लैंड ने 7 ओवर में 75 रन बना लिए हैं.
India vs England, LIVE Updates: 7 ओवर में ही इंग्लैंड ने 75 रन बना लिए हैं. हेल्स ने 23 गेंद पर 42 रन बना लिए हैं. तो वहीं बटलर 19 गेंद पर 29 रन बनाकर खेल रहे हैं. 
6.4 - हेल्स का एक और तूफानी छक्का, भारतीय गेंदबाज विकेट को तरसे
India vs England Live: अब रोहित ने अश्विन पर किया भरोसा
India vs England Live: 7वें ओवर की शरूआत अश्विन ने की है. 
India vs England Live: इंग्लैंड ने 6 ओवर में 63 रन बना लिए हैं.
India vs England Live: इंग्लैंड ने 6 ओवर में 63 रन बना लिए हैं. जोस बटलर 17 गेंद पर 18 रन और हेल्स 19 गेंद पर 33 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. भारत के लिए अब मुश्किल घड़ी सामने नजर आ रही है.
इंग्लैंड की धमाकेदार बल्लेबाजी, 5 ओवर में ही 50 रन पूरे
India vs England Live: जोस बटलर और हेल्स ने मिलकर भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई कर दी है. दोनों ने अबकर 5 ओवर में ही 50 रन पूरे कर लिए हैं. रोहित शर्मा को अब अपने गेंदबाजों से विकेट की तलाश है.
4.1- हेल्स का छक्का,
4.1 एलेक्स हेल्स ने इस बार मोहम्मद शमी की गेंद पर छक्का उड़ा दिया है. 
India vs England Live: भारतीय गेंदबाजों को विकेट की तलाश
India vs England Live: इंग्लैंड ने 4 ओवर में 41 रन बना लिए हैं. जोस बटलर 14 गेंद पर 24 रन, हेल्स 10 गेंद पर 15 रन बनाकर नाबाद हैं. 
India vs England Live: चौथा ओवर अक्षऱ पटेल लेकर आए हैं.
India vs England Live: चौथा ओवर अक्षऱ पटेल लेकर आए हैं. पहले 3 ओवर में इंग्लैंड के ओपनरों ने तेजी से रन बनाकर धमाका कर दिया है. 
India vs England LIve: इंग्लैंड 3 ओवर में 33/0
India vs ENGLAND Live: जोस बटलर और हेल्स ने इंग्लैंड को जबरदस्त शुरूआत दी है. इंग्लैंड ने 3 ओवर में ही 33 रन बना लिए हैं. 
India vs England LIve: 2.5 छक्का: एलेक्ल हेल्स का छक्का, भुवी की गेंद पर हेल्सने लॉग ऑफ के ऊपर से लगाया बड़ा छक्का
तीसरे ओवर की शुरूआत भुवनेश्वर कुमार ने की है. इंग्लैंड के ओपनर खासकर जोस बटलर तेजी से बल्लेबाजी कर रहे हैं. 
India vs England Live: इंग्लैंड ने 2 ओवर में 21 रन
India vs England Live: इंग्लैंड ने 2 ओवर में 21 रन बना लिए हैं. बटलर और हेल्स खराब गेंदों पर बाउंड्री लगाने में पीछे नहीं हट रहे हैं. 
1.2:  जोस बटलर का चौका, अर्शदीप सिंह की गेंद पर बटलर ने लगाया एक शानदार चौका
India vs England Live: दूसरा ओवर अर्शदीप सिंह लेकर आए हैं. भारत को जल्द विकेट की तलाश होगी. पहले ओवर में इंग्लैंड ने 13 रन बना लिए थे. 
India vs England Live: जोस बटलर का धमाका
India vs England Live: जोस बटलर का धमाका, पहले ही ओवर में इंग्लैंड ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी शुरू कर दी है. बटलर ने एक ओवर में 2 चौके लगाए हैं. 

India vs England Live: भुवनेश्वर कुमार पहला ओवर लेकर आए हैं
India vs England Live: पहले ही ओवर में जोस बटलर ने भुवी के ओवर में 2 चौके उड़ा दिए हैं. 
India vs England Live: इंग्लैंड की पारी शुरू
India vs England Live: इंग्लैंड की पारी शुरू हो गई  है. बटलर और एलेक्स हेल्स क्रीज पर है. भारत ने इंग्लैंड को दिया है 169 रनों का टारगेट
IND vs ENG Live: कोहली और हार्दिक का धमाका
India vs England Live: कोहली ने 40 गेंद पर 50 रनों की पारी खेली तो वहीं हार्दिक ने केवल 33 गेंद पर 63 रन बनाए. हार्दिक पारी की आखिरी गेंद पर हिट विकेट हो गए वरना स्कोर आगे और भी बढ़ सकता था. हार्दिक ने अपनी पारी में 4 चौके और 5 छक्के लगाए तो वहीं कोहली ने अपनी 50 रन की पारी में 4 चौके और 1 छक्के लगाए. इंग्लैंड की ओर से क्रिस जॉर्डन ने 3 विकेट लिए तो वहीं क्रिस वोक्स और आदिल रशिद ने 1 विकेट लिए. 
IND vs ENG Live: भारत ने इंग्लैंड को दिया 169 का टारगेट
India vs England LIVE Cricket Score, T20 World Cup 2022: : भारत ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 168 रन बनाए. भारत की ओर से हार्दिक पंड्या और विराट कोहली ने धमाकेदार अर्धशतक जमाया. इंग्लैंड को जीत के लिए भारत ने 169 रनों का लक्ष्य दिया है. 
19.5- हार्दिक ने लगाया चौका
19.4- हार्दिक का एक और छक्का, लगाया पांचवां छक्का
India vs England LIve: आखिरी ओवर का खेल शेष है. हार्दिक पंड्या धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं. उन्होंने केवल 29 गेंद पर पचासा ठोक दिया है. 
India vs England: 29 गेंद पर हार्दिक पंड्या का अर्धशतक
IND vs ENG Live: 29 गेंद पर हार्दिक पंड्या का अर्धशतक
India vs England Live: सैम कुरेन के ओवर में हार्दिक का धमाका
India vs England Live: सैम कुरेन के ओवर में हार्दिक का धमाका, 19वें ओवर में एक चौका और एक छक्का लगा चुके हैं. 
India vs England Live: ऋषभ पंत क्रीज पर, भारत के 4 विकेट गिर गिर गए हैं. आखिरकी 2 ओर का खेल शेष है. 
17.6 - कोहली का अर्धशतक, अगली गेंद पर आउट
17.6 : जॉर्डन की गेंद पर कोहली का विकेट गिरा, विराट 50 रन बनाकर आउट हुए हैं. 
India vs England Live: हार्दिक ने जमाया 2 गेंद पर 2 छक्का
India vs England Live हार्दिक पंड्या ने अपना गियर बदल लिया है. 18वें ओवर की लगातार 2 गेंद पर क्रिस जॉर्डन को 2 छक्के जड़े हैं. 
India vs England Live: 17 ओवर में भारत ने 3 विकेट पर 121 रन बने हैं. आखिरी 3 ओवर का खेल बाकी
India vs England Live: 17 ओवर में भारत ने 3 विकेट पर 121 रन बने हैं. आखिरी 3 ओवर का खेल बाकी
16.1- सैम कुरेन की गेंद पर हार्दिक का छक्का
India vs England: भारत ने 16 ओवर में 3 विकेट पर 110 रन बना लिए हैं. कोहली अर्धशतक  के करीब हैं. 
India vs England: कोहली टी-20 इंटरनेशनल में 4000 रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. 
15.3- कोहली का जॉर्डन की गेंद पर एक और चौका, कोहली ने टी-20 इंटरनेशनल में 4000 रन भी पूरे कर लिए हैं. 
15 ओवर में भारत के 100 रन पूरे, कोहली और हार्दिक से धमाके का इंतजार
IND vs ENG: 15 ओवर में भारत के 100 रन पूरे, कोहली और हार्दिक से अब धमाके का इंतजार है. 15वें ओर की आखिरी गेंद पर कोहली ने शानदार चौका जमाकर पारी को आगे बढ़ाने का काम किया है. 
India vs England: 14 ओवर में 3 विकेट पर 90 रन, हार्दिक और कोहली से से धमाकेदार बल्लेबाजी से आस है. 
India vs England Live: 13.3- कोहली ने क्रिस वोक्स पर जड़ा चौका, ऑफ साइड में शानदार चौका
India vs England Live: भारत के 3 विकेट 80 रन के अंदर ही गिर गए हैं. 13 ओवर का खेल हो चुका है. भारत की धीमी बल्लेबाजी कहीं आगे जाकर मुसीबत ने खड़ा कर दे. अब कोहली और हार्दिक पर तेजी से रन बनाने की जिम्मेदारी है. 
India vs England: 12 ओवर के बाद भारत ने 3 विकेट पर 77 रन बना लिए हैं. अब क्रीज पर कोहली का साथ हार्दिक पंड्या देने आए हैं. 
11.2- आदिल राशिद ने फंसाया सूर्यकुमार यादव को
11.2- आदिल राशिद ने अपनी फिरकी में  सूर्यकुमार यादव को फंसाकर आउट कर दिया है. भारत को तीसरा झटका लगा है. सूर्यकुमार ने 10 गेंद पर 14 रन बनाकर आउट हुए. अब क्रीज पर हार्दिक पंड्या और कोहली मौजूद हैं. 
India vs England live: सूर्यकुमार यादव का धमाका, क्रीज पर उतरते ही जमाए चौके-छक्के
India vs England live: भारत ने 11 ओवर के बाद 2 विकेट पर 74 रन बना लिए हैं. सूर्यकुमार यादव अपने ही अंदाज में धमाका कर रहे हैं. उन्होंने स्टोक्स के ओवर में 1 चौका और 1 छक्का लगाए।
India vs England Live: स्टोक्स की गेंद पर सूर्या का कमाल का छक्का, विकेटकीपर के पीछे से गई गेंद बाउंड्री लाइन पार
India vs England Live: 10 ओवर में भारत ने 2 विकेट पर 62 रन
India vs England Live: 10 ओवर में भारत ने 2 विकेट पर 62 रन बनाए हैं. एक बार फिर भारत की पारी को संभालने की जिम्मेदारी कोहली और सूर्यकुमार यादव पर आन पड़ी है. 
India vs England Live: अब क्रीज पर सूर्यकुमार यादव मौजूद हैं. 
India vs England Live: रोहित शर्मा 27 रन बनाकर आउट
India vs England Live: रोहित शर्मा के रूप में भारत को दूसरा झटका लगा है. रोहित 27 रन बनाकर आउट हुए हैं. हिट मैन को क्रिस जॉर्डन की गेंद पर कैच आउट हुए हैं. 
India vs England Live: रोहित का धमाका
India vs England Live: 8.2- रोहित का जॉर्डन की गेंद पर शानदार चौका.
India vs England Live:  भारत ने 8 ओवर में 1 विकेट पर 51 रन बना लिए हैं. 6 से ज्यादा का रन रेट के साथ कोहली और रोहित रन बना रहे हैं. 
India vs England: भारत 7 ओवर में 46 रन
India vs England: रोहित और कोहली ने गियर बदल लिया है और तेजी रन बटोरने की कोशिश में हैं. रोहित 20 गेंद पर 21 रन तो वहीं विराट 16 गेंद पर 19 रन बनाकर नाबाद हैं. 7 ओवर में 1 विकेट पर 46 रन बन गए हैं. 
India vs England Live: पावर प्ले में भारत ने 6 ओवर में 1 विकेट पर 38 रन बना लिए हैं. 
India vs England: रोहित शर्मा की तेज बल्लेबाजी
5.1- आदिल राशिद की गेंद पर रोहित का शानदार चौका
India vs England Live: भारत 5 ओवर के बाद 31/1
India vs England Live: 5 ओवर के बाद भारत ने 1 विकेट पर 1 रन बना लिए हैं. कोहली औऱ रोहित तेज बल्लेबाजी की कोशिश कर रहे हैं. विराट 12 गेंद पर 11 रन और रोहित 14 गेंद पर 18 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. 
India vs England: रोहित की तूफानी बल्लेबाजी
India vs England: रोहित शर्मा ने सैम कुरेन के ओवर में लगातार दो गेंद पर दो चौंके जड़े
India vs England Live: भारत 4 ओवर के बाद 21/1
India vs England Live: 4 ओवर की समाप्ती के बाद भारत ने 1 विकेट पर 24 रन बना लिए हैं. कोहली और रोहित पर बड़ी पारी खेलने की जिम्मेदारी है.
IND vs ENG :Live: टी-20 वर्ल्ड कप में कोहली के 1100 रन पूरे, ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने
IND vs ENG Live: चौथे ओवर की पहली ही गेंद पर वोक्स के खिलाफ कोहली ने शानदार छक्का जड़कर अपने इरादे स्पष्ट कर दिए हैं. 
3.1- कोहली का छक्का
IND vs ENG Live: भारत 3 ओवर में 11/1
India vs England: 3 ओवर के बाद भारत ने 1 विकेट पर 11 रन बना लिए हैं. क्रीज पर विराट कोहील और रोहित शर्मा की जोड़ी मौजूद हैं. 
IND vs ENG: अब कोहली क्रीज पर
IND vs ENG Live: केएल राहुल के आउट होने के बाद अब क्रीज पर विराट कोहली उतरे हैं. कोहली औऱ रोहित पर अब बड़ी जिम्मेदारी आन पड़ी है. 
केएल राहुल को रूप में लगा भारत को पहला झटका
IND vs ENG Live: भारत को पहला झटका दूसरे ही ओवर में लगा है. केएल राहुल को किस वोक्स ने आउट कर पेवलियन की राह दिखाई है. केएल राहुल केवल 5 रन बनाकर आउट हुए.
IND vs ENG Live: इंग्लैंड की ओर से दूसरा ओवर क्रिस वोक्स लेकर आए हैं. 
IND vs ENG Live: भारत की पहले ओवर में शानदार शुरूआत
IND vs ENG Live: पहले ओवर में भारत ने 6 रन बनाए हैं. केएल राहुल ने पहले ही ओवर में स्टोक्स को चौका जड़कर अपने इरादे स्पष्ट कर दिए हैं. 

पहला ओवर बेन स्टोक्स लेकर आए हैं
0.1- केएल राहुल ने भारत की पारी की पहली ही गेंद पर लगाया चौका, भारत की शानदार शुरूआत
IND vs ENG live: भारत की बल्लेबाजी शुरू
IND vs ENG live: भारत की बल्लेबाजी शुरू हो गई है. ओपनर रोहित शर्मा और केएल राहुल क्रीज पर मौजूद हैं. दोनों बल्लेबाज भारत को बड़ी ओपनिंग साझेदारी देना चाहेंगे. 
IND vs ENG 2nd Semi-final LIVE: कुछ ही देर में भारत की बल्लेबाजी होगी शुरू
IND vs ENG 2nd Semi-final LIVE: कुछ ही देर में भारत की बल्लेबाजी होगी शुरू,   ओपनर के तौर पर केएल राहुल और रोहित शर्मा क्रीज पर उतरने वाले हैं. 
IND vs ENG live: भारत की प्लेइंग इलेवन में पंत को मौका
भारत (प्लेइंग इलेवन): केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह

इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जोस बटलर (w/c), एलेक्स हेल्स, फिलिप साल्ट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, सैम कुरेन, क्रिस जॉर्डन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद

IND vs ENG live: इंग्लैंड ने जीता टॉस, पहले फील्डिंग का फैसला
IND vs ENG live: इंग्लैंड ने जीता टॉस, पहले फील्डिंग का फैसला, .यानि भारत पहले बल्लेबाजी करेगा.
IND vs ENG Live: एडिलेड में इंग्लैंड का रिकॉर्ड
IND vs ENG Live: एडिलेड में टी-20 इंटरनेशनल में इंग्लैंड ने 1 मैच जीते हैं और यहां एक में जीत हासिल हुई है. 
IND vs ENG Live: एडिलेड में भारत का रिकॉर्ड
IND vs ENG Live: एडिलेड में भारत ने टी-20 इंटरनेशनल में दो मैच खेले हैं और दोनों मैचों में जीत हासिल हुई है. एडिलेड में भारतीय टीम का 100 फीसदी जीत का रिकॉर्ड है. 
IND vs ENG Live: दोनों टीमों की संभावित इलेवन
संभावित इलेवन
भारत: केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत/दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह

इंग्लैंड:
एलेक्स हेल्स, जोस बटलर (c&wk), बेन स्टोक्स, हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, फिल साल्ट, सैम कुरेन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, मार्क वुड/डेविड विली
IND vs ENG live: एडिलेड में मौसम साफ
IND vs ENG live: एडिलेड में मौसम बिल्कुल साफ है. इसका मतलब यह है कि मैच पूरा होगा. भारत और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल मैच का इंतजार बस कुछ ही देर में खत्म होने वाला है. 
IND vs ENG LIve: भारत की टॉस पर रहेगी नजर
India vs England Live:  एडिलेड के मैदान पर अब तक 11 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं. इस दौरान जिस भी टीम ने भी टॉस जीता है, उस टीम को हार नसीब हुई है. ऐसे में आज रोहित शर्मा टॉस 'हारने' की दुआ कर रहे होंगे. 


IND vs NEG Live: T20IS में IND vs ENG का रिकॉर्ड
T20IS में IND vs ENG का रिकॉर्ड
आपस में खेले: 22 मैच
भारत जीता: 12 मैच
इंग्लैंड जीता: 10 मैच
IND vs ENG LIVE: फानइल में पहंचने की जंग
IND vs ENG LIVE: टी-20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में एडिलेड में भारत और इंग्लैंड की टीम आमने-सामने हैं. दोनों टीम मैच को जीतकर फाइनल में जाना चाहेगी. जहां 13 नवंबर को पाकिस्तान से फाइनल मुकाबला होगा. बता दें कि इंग्लैंड की टीम के साथ यह मुकाबला काफी रोचक होने वाला है. रोहित एंड कंपनी सेमीफाइनल को जीतकर 15 साल बाद खिताब जीतने की दावेदारी पेश करना चाहेगी. ग्रुप स्टेज पर टॉप पर रहने वाली भारतीय टीम इंग्लैंड को हल्के में नहीं लेना चाहेगी. इंग्लैंड के पास भी कई ऐसे मैट विनर प्लेयर हैं जो मैच का पासा पलट सकते हैं. ऐसे में आज रोहित की सेना पूरे दम के साथ मैदान पर उतरेगी. एडिलेड में टॉस भारत के समय के अनुसार दोपहर 1 बजे होगा और लाइव खेल 1:30 PM पर शुरू होगा. 

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com