
विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया में अब तक आठ टेस्ट में 992 रन बना चुके हैं (AFP फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट में बना चुके हैं 992 रन
तीन भारतीय बल्लेबाजों ने बनाए हैं वहां 1000 से अधिक टेस्ट रन
सचिन, द्रविड़ और लक्ष्मण कर चुके हैं ऐसा
India Vs Australia: ऑस्ट्रेलिया मीडिया ने उड़ाया टीम इंडिया का मजाक, लोगों ने बताई सच्चाईThe pace battery in action at the nets ahead of the 1st Test against Australia.#AUSvIND pic.twitter.com/fNs7NRSOQJ
— BCCI (@BCCI) December 4, 2018
इस दौरान ऑस्ट्रेलिया में विराट कोहली (Virat Kohli) का सर्वोच्च स्कोर 169 रन रहा है, यह स्कोर उन्होंने 2014 के ऑस्ट्रेलिया दौर में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर बनाया था. ऑस्ट्रेलिया में विराट का बल्लेबाजी औसत 62 का रहा और और उन्होंने पांच टेस्ट शतक और दो अर्धशतक यहां बनाए हैं. गौरतलब है कि भारत की ओर से ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे अधिक रन सचिन तेंदुलकर (1809 रन) ने बनाए हैं. इस मामले में वीवीएस लक्ष्मण 1236 रन के साथ दूसरे और राहुल द्रविड़ 1143 रन के साथ तीसरे स्थान पर हैं.
जेसन गिलेस्पी ने ऑस्ट्रेलियाई बॉलर्स को बताया, इस तरह विराट कोहली को कर सकते हैं आउट..
वीडियो: मैडम तुसाद म्यूजियम में विराट कोहली विराट की बल्लेबाजी का खौफ ऑस्ट्रेलियाई टीम पर इस तरह है कि वह टीम इंडिया के कप्तान के बल्ले को 'खामोश' रखने के उपाय तलाश रही है. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को अहम सलाह देते हुए कोहली को शुरुआत से ही अच्छी गेंदें फेंकने की सलाह दी है. गिलेस्पी के अनुसार, कोहली अपनी बल्लेबाजी के दौरान शुरुआत में कुछ जोखिम लेकर खेलते हैं और ऐसे समय ही उन्हें आउट करने का मौका रहता है. उन्होंने कहा, ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों को उनके खिलाफ वार्मअप गेंदें नहीं फेंकनी चाहिए. उनके खिलाफ ऑफ स्टंप के थोड़ा बाहर, मूव करती हुई गेंद फेंकना सही होगा. हमें विराट को उनकी बल्लेबाजी के शुरुआत में ही आउट करने का टारगेट सेट करना चाहिए. सेट होने के बाद उन्हें आउट कर पाना मुश्किल होता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं