विज्ञापन
This Article is From Feb 03, 2018

India vs Australia U19 Final :अंडर-19 विश्व कप चैंपियनों को 'इतना पैसा' इनाम में देगा बीसीसीआई

बीसीसीआई ने कोच, सपोर्ट स्टॉफ और टीम के सदस्यों के लिए अलग-अलग इनामी राशि देने का ऐलान किया है.

India vs Australia U19 Final :अंडर-19 विश्व कप चैंपियनों को 'इतना पैसा' इनाम में देगा बीसीसीआई
खिताब जीतने के बाद जूनियर इंडिया टीम
नई दिल्ली: पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ के मार्गदर्शन में ऑस्ट्रेलिया को हराकर अंडर-19 विश्व कप जीतने वाली जूनियर भारतीय टीम के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने मोटी इनामी राशि की घोषणा की है. साथ ही, बोर्ड ने कोच राहुल द्रविड़ और सपोर्ट स्टॉफ के प्रत्येक सदस्य के लिए भी इनामी रकम दिए जाने वाला ऐलान किया है. आपसको बता दें कि बीसीसीआई ने विश्व कप जीतने के कुछ ही देर बाद टीम और स्टॉफ के लिए इनामी रकम दिए जाने का ऐलान कर दिया. सबसे ज्यादा रकम कोच राहुल द्रविड़ के हिस्से में आयी है और वह पूरी तरह से इसके या कहें इससे भी ज्यादा इनाम दिए जाने के हकदार हैं. राहुल द्रविड़ को बीसीसीआई इनामी रकम के लिए रूप में पचास लाख रुपये देगा. 
  यह भी पढ़ें : India vs Australia U19 Final: 'ये छह' बड़े हीरो रहे भारत की अंडर19 विश्व कप खिताबी जीत के

इसमें भी कोई शक नहीं कि अगर टीम चैंपियन बनी, तो इसमें  सपोर्ट स्टॉफ की अपनी बहुत ही बड़ी भूमिका रही, जिसने खिलाड़ियों की फिटनेस, कोचिंग और उनकी मेंटल ट्रेनिंग पर जमकर काम किया.  इसमें रेलवे के पूर्व कप्तान और राहुल द्रविड़ के सहायक रहे अभय शर्मा भी शामिल हैं. सपोर्ट स्टॉफ के प्रत्येक सदस्यों को बीसीसीआई बतौर इनाम 20 लाख रुपये देगा.

VIDEO : खिताब जीतने वाली टीम के कप्तान पृथ्वी शॉ.

इसके अलावा पृथ्वी शॉ एंड कंपनी मतलब जूनियर टीम इंडिया के प्रत्येक सदस्य को बोर्ड इनाम के रूप में तीस लाख रुपये देगा.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com